आई0 आई0 एल0 एम0 एकेडमी आॅॅफ हायर लर्निग में डांडिया नाइट का आयोजन

 

गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, लखनऊ में दिनांक 04 नवम्बर 2023 को समाज सेवा गतिविधियों के लिये फंड रेज करने के उद्देश्य से ‘‘डांडिया नाइट’’ का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। कार्यक्रम के प्रति छात्रों में विशेष उत्साह था। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की डीन - एकेडेमिक्स, डा0 शीतल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत के साथ किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को त्योहारों के मौसम का आनंद लेने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों का शुरू से अंत तक आयोजन करना सिखाना एवं समाज सेवा के प्रति जागरूक तथा प्रेरित कराना है। 

इसमें आईआईएलएम संकाय, स्टाफ सदस्यों, पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों सहित 300 से अधिक प्रतिभागी थे। 

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये छात्र विभिन्न पारंपरिक परिधानों मे संस्थान परिसर मे जमा हुए थे। जैसे-जैसे शाम रात्रि में बदल रही थी, वैसे-वैसे छात्रों का उत्साह आसमान छू रहा था। छात्रों ने डांडिया की हर धुन पर जम कर डांस किया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य संयोजक प्रो0 फवाद अली खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।




 

टिप्पणियाँ