शेखावाटी मे राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव मे दाव पर।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
शेखावाटी के अनेक दिग्गज राजनीतिक घराने के बेटे-बेटियां व
रिस्तेदार विधानसभा चुनाव मे किस्मत अजमा रहे है। जिनमे ओला-महरिया-मोदी व
चोधरी नारायण सिंह सहित अनेक परिवार की दुसरी पीढी 2023 के विधानसभा चुनावी
दंगल मे उतरकर अपने परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा को आगे बढाने की कोशिश
करते नजर आ रहे है।
केन्द्र व राज्य
सरकार मे मंत्री व लोकसभा विधानसभा के अनेक दफा सदस्य रहने वाले शीशराम
ओला के पूत्र विजेंदर ओला कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर झूंझुनू विधानसभा
क्षेत्र से व सात दफा विधायक व मंत्री रहे रामदेव सिंह महरिया के भतीजे
सुभाष महरिया लक्ष्मनगढ से भाजपा उम्मीदवार है। सात दफा विधायक व मंत्री के
अलावा प्रदेशाध्यक्ष रहे चोधरी नारायण सिंह के पूत्र वीरेंद्र सिंह
कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दांतारामगढ़ से चुनावी मैदान मे है। विजेंद्र
ओला वर्तमान मे मंत्री व वीरेन्द्र सिंह विधायक है। सुभाष महरिया केंद्र मे
मंत्री रहे है।
प्रदेश के
मुख्यमंत्री व देश के उपराष्ट्रपति रहे भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे प्रताप
सिंह सिविल लाईन जयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार व नीमकाथाना से विधायक रहे
मोहन मोदी के बेटे सुरेश मोदी नीमकाथाना से कांग्रेस उम्मीदवार एव
श्रीमाधोपुर से विधायक व मंत्री रहे हरलाल सिंह खर्रा के बेटे झाबर सिंह
खर्रा भाजपा के उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे है। खण्डेला से विधायक
व मंत्री रहे गोपाल सिंह खण्डेला के पूत्र पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया
खण्डेला से निर्दलीय व धोद व लक्ष्मनगढ से अलग अलग समय विधायक रहने के
अलावा राज्य सरकार मे मंत्री रहे परशराम मोरदिया के पूत्र महेश मोरदिया धोद
से रालोपा उम्मीदवार की हेसियत से चुनाव लड़ रहे है।
फतेहपुर से तीन दफा विधायक रहे भंवरु खा के भाई हाकम अली दूसरी
दफा कांग्रेस उम्मीदवार व रामदेव सिंह महरिया के भतीजे नंदकिशोर जेजेपी
एवं भाजपा विधायक रहे बनवारी लाल भिण्डा के पूत्र मधुसुदन भिण्डा निर्दलीय
चुनाव लड रहे है। हाकम अली वर्तमान विधायक व नंदकिशोर पूर्व विधायक रहे है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री रहे रामनारायण चौधरी की
बेटी रीटा सिंह मण्डावा से कांग्रेस उम्मीदवार है। सरदारशहर से विधायक व
मंत्री रहे भंवरलाल शर्मा के पूत्र अनिल शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार व
सुजानगढ़ से विधायक व मंत्री रहे भंवरलाल मेघवाल के पूत्र मनोज मेघवाल
सुजानगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे है। चूरु से
विधायक रहे मकबूल मण्डेलिया के पूत्र रफीक मण्डेलिया चूरु से कांग्रेस
उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे है।
टिप्पणियाँ