लखनऊ पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

 


लखनऊ पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने पजामा पार्टी, मिकी-माउस रेस, बैलेंसिंग रेस, बटरफ्लाई रेस, जोकर रेस, फ्लावर रेस मे पूर्ण उल्लास के साथ भाग लिया। श्रेष्ठ, आस्था, युग, आरोही, आदर्श, मृत्युंजय, प्रखर, आरोही आदि बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी विंग के बच्चों में ज़िग-जाग रेस, क्राउन रेस, बैलून रेस, म्यूजिक रेस आदि प्रतियोगिताओं मे बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया। आर्यन सिंह, आराध्या वर्मा, हरमन सिंह, श्रीजी मोहन, दृष्टि यादव, प्रज्ञा वर्मा आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीता । जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में लॉन्ग जंप, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस, जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
 

जूनियर वर्ग में प्रमुख छात्र निशात, प्रियदर्शी, ख्याति, पार्थ, उत्कर्ष, अनन्या, रितेश तथा सीनियर वर्ग में श्वेता पटेल, अविशाह, कशिश, देवांश, विशेष, आयुष्मान, अनमोलप्रीत आदि ने उत्कर्ष  प्रदर्शन कर प्रथम स्थान बनाया। 
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि  श्री यू.के.सिंह, परियोजना अधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं खेलकूद को विद्यार्थियों मे सर्वांगीण विकास के लिए अतिआवश्यक  बताया। प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया एवं सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

टिप्पणियाँ