सरकार बताए कि सरस्वती शिशु मंदिरों में संविधान दिवस पर संविधान को बचाने का संकल्प क्यों नहीं लिया गया- शाहनवाज़ आलम
लखनऊ, 27 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि संविधान दिवस के दिन मदरसों में संविधान की प्रस्तावना को पढ़ कर संविधान बचाने का संकल्प छात्रों ने लिया लेकिन आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों में संविधान की प्रस्तावना नहीं पढ़ी गयी। जो आरएसएस के संविधान विरोधी चरित्र को उजागर करता है।
कांग्रेस
मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात
नहीं है कि आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदीर स्कूलों में संविधान
दिवस पर संविधान को बचाने का संकल्प नहीं दिलवाया गया। ऐसा इसलिए हुआ
क्योंकि 26 नवम्बर 1949 को बाबा साहब द्वारा राष्ट्रपति को संविधान सौंपे
जाने के चौथे दिन ही आरएसएस ने अपने मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लेख प्रकाशित कर
सबको समानता का अधिकार देने वाले संविधान का विरोध करते हुए इसकी जगह मनु
स्मृती लागू करने की बात कही थी। बाजपेयी सरकार में भी आरएसएस ने संविधान
को बदलने की कोशिश की थी। लेकिन भारी विरोध के कारण उसे बैकफुट पर आना पड़
गया था। अब मोदी सरकार फिर से संविधान में से समानता, बराबरी, समाजवादी और
सेकुलर शब्द हटाकर गैर बराबरी वाली प्राचीन व्यवस्था को लागू करने की
साज़िश रच रही है। जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।
उन्होंने
कहा कि सबको देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले आरएसएस और भाजपा को बताना
चाहिए कि सरस्वती शिशु मंदिरों में संविधान को बचाने का संकल्प क्यों नहीं
दिलवाया गया? और ऐसा न करने वाले स्कूलों पर योगी सरकार कब कार्यवाई
करेगी?
टिप्पणियाँ