सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीएम से मुलाक़ात पर चंद्रचूड़ की दलील गुमराह करने वाली - शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 29 अक्टूबर 2024. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने प्रधानमंत्री से अपनी निजी मुलाक़ातों को जायज़ ठहराने के लिए बहुत कमज़ोर दलील दिया है। इससे सरकार के साथ उनकी मिलीभगत पर उठ रहे संदेह सच साबित हो जाते हैं। उनका आचरण महाभियोग के लिए भी उचित आधार बनाता है।  गौरतलब है कि पीएम मोदी से निजी मुलाक़ातों पर उठ रहे सवालों और बाबरी मस्जिद केस के फैसले पर उन्होंने कहा था कि सरकार के प्रमुख से उनका मिलना इसलिए ज़रूरी होता है कि न्यायपालिका का बजट सरकार देती है। कुछ दिनों पहले उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मुकदमे में उन्होंने तथ्यों के बजाए आस्था के आधार पर फैसला दिया था।  शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा  कि पूरा देश जानता है कि सरकार ही न्यायपालिका को बजट देती है और इसके लिए कभी भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सरकार के प्रमुख से मिलने की ज़रूरत नहीं होती है। यह काम पत्राचार पर आधारित होता है। इसलिए चंद्रचूड़ का यह कहना कि सरकार के प्रमुख से मिलन...

राजस्थान के विधानसभा उपचुनावों मे इंडिया गठबंधन टूटने का असर पंचायत-स्थानीय निकाय व कोपरेटिव सेक्टर के चुनावो पर भी पड़ सकता है!

   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             हालांकि विपत्ति व अनुकूलता के चलते राजनीतिक दल कब गठबंधन करके या तोड़कर चुनाव लड़ने लग जाये यह ऐन वक्त की वास्तविकता पर निर्भर करता है। लेकिन हाल ही हुयै लोकसभा चुनावों मे गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर एक दुसरे घटक दलो की मदद से इंडिया गठबंधन को प्रदेश के कुल पच्चीस लोकसभा सीटो मे से ग्यारह सीटो पर जीत मिली।         लोकसभा चुनाव मे गठबंधन से इंडिया गठबंधन को मिली सफलता के थोड़े दिन बाद प्रदेश मे हो रहे सात विधानसभा उपचुनावों मे गठबंधन टूटकर घटक दलो के अलग अलग एक दुसरे के सामने चुनाव लड़ने से एकता को ठेस पहुंचने से दलो के कार्यकर्ता अचम्भित है।इसका फायदा सीधै तौर पर भाजपा को मिलेगा।                  अगर सरकार प्रस्तावित पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव समय पर करवाती है तो इस साल के अंत व अगले साल मे चुनाव हो सकते हैः। लेकिन मिल रहे संकेतो के साथ सरकार एक चुनाव एक प्रांत के तहत अगले साल आखिर मे एक साथ चुनाव निश्चित करवायेगी। जिसमे घटक दलो मे...

झारखंड में सपा को जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने समाजवादी पार्टी से झारखंड में 46 सीटों पर लड़ने के फैसले को वापस लेने की अपील की है।  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन सत्ता में वापसी करेगा। वहाँ समाजवादी पार्टी का अपना जनाधार भी नहीं रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी एक दर्जन से ज़्यादा सीटों पर सपा लड़ी थी लेकिन उसे कुल मिलाकर सिर्फ़ 16 हज़ार वोट ही मिले थे। तब शिवपाल यादव जी पार्टी भी वहाँ कई सीटों पर लड़ी थी लेकिन उसे भी सिर्फ़ 5 हज़ार वोट मिले थे।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसी स्थिति में अखिलेश यादव जी को संविधान की रक्षा और सांप्रदायिक एजेंडे वाली भाजपा को रोकने के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए झारखंड में अपने प्रत्याशी नहीं उतारने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब कांग्रेस उपचुनाव में संविधान बचाने के बड़े उद्देश्य से सपा को बिना किसी शर्त के समर्थन कर रही है तो सपा को भी झारखंड में पार्टी हित पर संवि...

आई0 आई0 एल0 एम0 एकेडमी आॅॅफ हायर लर्निग में ‘‘डांडिया नाइट 2024’’ का आयोजन

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, लखनऊ ने दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को ‘‘डांडिया नाइट’’ का आयोजन संस्थान परिसर में किया। कार्यक्रम के प्रति छात्रों में विशेष उत्साह था। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की डीन - एकेडेमिक्स, डा0 शीतल शर्मा ने करते हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।   इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को त्योहारों के मौसम का आनंद लेने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों का शुरू से अंत तक आयोजन करना सिखाना एवं समाज सेवा के प्रति जागरूक तथा प्रेरित कराना है।  इस कार्यक्रम में आईआईएलएम के संकाय, स्टाफ सदस्यों, पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये छात्र विभिन्न भारतीय पारंपरिक परिधानों मे संस्थान परिसर मे जमा हुए। कार्यक्रम में जैसे-जैसे शाम समय बढ़ने के साथ रात्रि में बदल रही थी, वैसे-वैसे छात्रों का उत्साह आसमान की बुलंदियों को छू रहा था। छात्रों ने डांडिया की प्रत्येक धुन पर जम कर डांस किया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। कार्य...

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अशफाक हुसैन के उपचुनाव मे ताल ठोकने से कांग्रेस उम्मीदवार ओला के सामने संकट

            ।अशफाक कायमखानी। झूंझुनू-राजस्थान।                     राजस्थान मे सात विधानसभा के हो रहे उपचुनावों मे शेखावाटी जनपद का झूंझुनू विधानसभा क्षेत्र भी है जिस पर ओला परिवार का अधिकांश समय तक कब्जा रहा है। जहां से वर्तमान सांसद विजेंदर ओला स्वयं व उनके पिता शीशराम ओला चुनाव जीतते व हारते रहे है।लेकिन कांग्रेस की टिकट जबसे ओला परिवार झूंझुनू से लड़ने लगे तब से लेकर अबतक ओला परिवार के इर्दगिर्द मिलती रही है।                     मुस्लिम व जाट बहुल झूंझुनू सीट पर मुस्लिम समुदाय भी लगातार टिकट की मांग करता रहा है। लेकिन उन्हें आज तक कांग्रेस की टिकट मिल नही पाई है। चुनाव मे जाट-मुस्लिम व दलित समुदाय के गठजोड़ के चलते ओला परिवार यहां से चुनाव जीतता रहा है। जब जब इस गडजोड़ मे दरार आई तब तब जनता दल से माहिर आजाद, भाजपा से डा. मूल सिंह शेखावत एवं सुमित्रा सिंह भी ओला परिवार को हराकर जीतते रहे। सुमित्रा सिंह निर्दलीय चुनाव भी यहां से ओला ...

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सांप्रदायिक जजों के संरक्षक हैं- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 22 अक्टूबर 2024 . कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा एक मस्जिद में हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों द्वारा घुसकर जय श्री राम के नारे लगाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वालों को निर्दोष बता कर बरी कर देने वाले जज को पद से हटाने की मांग के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों से मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को ज्ञापन भेजा है।  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में आरोप लगाया कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ जी के प्रोत्साहन से ही सांप्रदायिक विचार से प्रभावित होकर फैसले दिये जा रहे हैं। इसीलिए अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजकर उन्हें अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी की याद दिलाते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एम नाग प्रसन्ना को तत्काल पद से हटाने की मांग की गयी है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट के जज के इस फैसले से आरएसएस से जुड़े अराजक तत्वों का मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों में घुसकर आतंक फैलाने का मनोबल बढ़ जाएगा। इसलिये ऐसी किसी भी घटना का लिए मुख्य न्यायाधीश ही...

शूटआउट साइट की वीडियोग्राफि कराने का मतलब ही है कि एनकाउंटर फर्जी हो रहे हैं- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 22 अक्टूबर 2024. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि योगी सरकार द्वारा एनकाउंटर से पहले शूटआउट साइट का विडियोग्राफी कराने का गाइडलाइन देना साबित कर देता है कि प्रदेश में एनकाउंटर के नाम पर फ़र्ज़ी तरीके से लोगों को मारा जा रहा है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि एनकाउंटर का मतलब यही होता है कि अपराधी अचानक घात लगाकर पुलिस पर हमला कर दे और बचाव में पुलिस उनपर जवाबी कार्यवाई करे। इस प्रकिया में अक्सर अपराधी और पुलिस दोनों घायल हो जाते हैं या मारे जाते हैं। अब सवाल है कि ऐसी स्थिति में पुलिस पहले से किसी शूट आउट साइट की वीडियोग्राफी कैसे करा सकती है ? अगर पुलिस ऐसा करती है तो इसका सीधा मतलब यही होगा कि योगी सरकार में पुलिस एनकाउंटर में मारने या घायल करने वाले व्यक्ति को पहले से पकड़ कर रखती है और सुनसान जगह पर ले जाकर उन्हें फर्जी एनकाउंटर में मार देती है। यह पुलिस को अपराधी गिरोह में बदल देगा जो सरकार की मंशा के अनुरूप अच्छे लोकेशन और कैमरे के साथ लोगों की हत्यायें करेगी।  कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी सरकार के फर्जी एनकाउंटर कराने की आत्मस्वी...

राजस्थान मे वर्चस्व को लेकर जाट लीडरशिप के आपसी टकराव के चलते इंडिया गठबंधन के दल अलग अलग उपचुनाव लड़ेंगे।

  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              हालांकि 1989 मे चोधरी देवीलाल के राष्ट्रीय स्तर पर उदय होने से लेकर उसके थोड़े दिन बाद एचडी देवेगौडा के प्रधानमंत्री काल तक जाट लीडरशिप देश भर मे काफी मजबूत थी। लेकिन उसके बाद धीरे धीरे राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जाट लीडरशिप कमजोर से कमजोर होती जा रही है। जिनमे पार्टियों के उच्च लीडरशिप के साथ साथ जाट लीडरशिप के वर्चस्व के चलते आपसी टकराव प्रमुख माना जा रहा है। आपसी टकराव के चलते हरियाणा मे जाट मुख्यमंत्री बनने के दस बारह साल से लाले पड़े है। जबकि राजस्थान मे अभी तक जाट मुख्यमंत्री बन ही नही पाया है। उत्तर प्रदेश मे जाट मुख्यमंत्री बनने की उम्मीदें क्षीण हो चली है।             राजस्थान मे आम विधानसभा चुनाव-23 मे कांग्रेस के अनेक नेता छोटे छोटे दलो से समझोता करके चुनाव लड़ना चाहते थे। कुछ बडे नेताओं की जीद्द व अहंकार के चलते समझोता नही हो पाया था। जिसके परिणाम मे आती सरकार चली गयी। फिर लोकसभा-24 मे केन्द्रीय नेताओं ने इण्डिया गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा तो राजस्थान...

मदरसा फंडिंग पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा को अपने नज़रिए में सुधार लाना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  पटना, 21 अक्टूबर 2024. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों के मदरसों की फंडिंग बंद करने के फैसले पर रोक लगाने का स्वागत करते हुए इसे भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे पर करारा तमाचा बताया है। उन्होंने इससे भाजपा को सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी हरकत करने से बाज आने की भी नसीहत दी है।  शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और उसके आरएसएस कार्यकर्ता चेयरमैन प्रियांक क़ानूनगो को अब मुस्लिम विरोधी एजेंडा छोड़कर वो काम करना चाहिए जो इस आयोग का वास्तविक काम है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसा आयोग को असंवैधानिक घोषित करने की कोशिश की थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट से उसे झटका लगा था। उन्होंने आयोग द्वारा 'आस्था के संरक्षक या अधिकारों के विरोधी: बच्चों के संवैधानिक अधिकार बनाम मदरसे' नाम से जारी रिपोर्ट को आरएसएस की मुस्लिम विरोधी एजेंडा को बढ़ाने वाली रिपोर्ट बताया जिसके आधार पर उसने मदरसों की फंडिंग रोकने का सुझाव केंद्र और राज्य सरकारों को दिया था। शाहनवाज़ आलम ने...

न्याय की देवी की आँखों की पट्टी हटाना मनुस्मृति थोपने की तैयारी- शाहनवाज़ आलम

  मधेपुरा, 20 अक्टूबर 2024. न्याय की देवी की आँखों पर बंधी पट्टी को हटाकर मुख्य न्यायाधीश अपने कार्यकाल के दौरान की गयी न्यायिक धांधलियों को छुपा नहीं पाएंगे। उनके कार्यकाल को हमेशा सरकार और संघ के एजेंडे को बढ़ाने के लिए संवैधानिक मूल्यों और परंपराओं से समझौता करने के लिए याद रखा जाएगा।  ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 165 वीं कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ यह कह कर कि न्याय की देवी की आँखों पर बंधी हटा देने से अब क़ानून अंधा नहीं रह जाएगा, भारतीय न्यायपालिका के गौरवशाली इतिहास पर सवाल उठा रहे हैं। उनके इस बयान से तो यही लगता है कि वो अपने आपको अब तक का सबसे क़ाबिल मुख्य न्यायाधीश मानते हैं जैसे मोदी जी अपने को सबसे क़ाबिल प्रधानमंत्री मानते हैं। यहाँ चंद्रचूड़ जी और मोदी जी अपने पूर्ववर्तियों को कमतर साबित करने की एक ही कुंठा से ग्रस्त दिख रहे हैं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इस कुंठा से ग्रस्त लोग जिन मूल्यों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उसका सार...

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ0 मैराजउद्दीन अहमद ने थामा कांग्रेस का हाथ

लखनऊ, 18 अक्टूबर 2024। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नीतियों एवं उसकी समावेशी विचाराधार में आस्था जताते हुए तथा जननायक श्री राहुल गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद गाजियाबाद में आयोजित ‘‘संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन’’ के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ0 मैराजउद्दीन अहमद ने अपने समर्थकों के साथ सम्मेलन में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री डॉ0 मैराजउद्दीन जी को राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पाण्डेय जी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने संयुक्त रूप से पार्टी में शामिल कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सां...

आई0आई0एल0एम0 वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन

  लखनऊ  : पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 18 अक्टूबर 2024 को लखनऊ के गोमती नगर स्थित आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग द्वारा वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन किया गया। इस वर्ष पीजीडीएम सीनियर बैच 2023-25 के छात्र एवं छात्राओं की टीमें शामिल होंगी। वार्षिक क्रिकेट मैच में पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 एवं बीबीए बैच 2024-27 ने भाग लिया।   सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी, विपुल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र वर्ग का पहला मैच पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 की दो टीमों टीम-1 और टीम-2 के बीच खेला गया।  छात्र वर्ग का फाइनल मैच पहले मैच की विजेता टीम यानी पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 की टीम-1 और पीजीडीएम सीनियर बैच 2023-25 के बीच पहले स्थान के लिए खेला गया, जिसमें पीजीडीएम सीनियर बैच 2023-25 ने फाइनल जीता। .  छात्र वर्ग का एक और फाइनल मैच पहले मैच में हारने वाली टीम यानी बीबीए बैच 2024-27 के साथ पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 की टीम-2 के बीच प्रथम स्थान के लिए खेला गया, जिसमें पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 ने फा...

मस्जिद में घुसकर अराजकता करने वालों को निर्दोष बताने वाले जज को पद से हटाया जाए- शाहनवाज़ आलम

  पटना, 17 सितंबर 2024. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा एक मस्जिद में हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों द्वारा घुस कर जय श्री राम के नारे लगाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वालों को निर्दोष बता कर बरी कर देने को न्याय का अपमान बताया है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर भी आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में न्यायपालिका का एक हिस्सा खुलकर आरएसएस के सांप्रदायिक एजेंडे को मजबूती दे रहा है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट के जज एम नाग प्रसन्ना द्वारा दिया गया यह फैसला आरएसएस से जुड़े अराजक तत्वों को मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों में घुसकर आतंक फैलाने के लिए प्रेरित करेगा. जिससे देश में सांप्रदायिक हिंसा की बाढ़ आ जायेगी. ऐसे में ज़रूरी है कि सुप्रीम कोर्ट ऐसा फैसला देने वाले जज को तत्काल बर्खास्त करे. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी देश ने देखा था कि मुसलमानों को गोली मारने का नारा लगाने वाले पूर्व केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली हाईकोर्ट के जज चंद्रधारी सिंह ने बरी करते ...

राजस्थान में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ राजनीतिक सरगर्मी शुरु।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              हालांकि राजस्थान मे भाजपा की बहुमत से सरकार होने के कारण आगामी 13-नवम्बर को सात उपचुनावों के लिये मतदान होने की घोषणा के साथ खासतौर पर भाजपा व कांग्रेस के अलावा बाप व रालोपा जैसे राजनीतिक दलो मे राजनीतिक सरगर्मी शुरु हो गई है।                उपचुनाव होने वाली विधानसभा सीट संलूबर, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, रामगढ़ और खींवसर सीट है। जिनमे से झूंझुनू, देवली- उनियारा व दौसा से जीते कांग्रेस विधायकों के लोकसभा सदस्य बनने व रामगढ़ सीट पर कांग्रेस विधायक के देहांत होने पर चुनाव होगे। यह चारो सीट कांग्रेस के खाते की है। वही चौरासी से बाप विधायक व खीवंसर से रालोपा विधायक के सांसद बनने पर सीटे रिक्त हुई है। इसके अलावा सलम्बूर सीट के भाजपा विधायक के देहांत होने से रिक्त हुई सीट पर चुनाव होगे।                चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना और नामांकन प्रारंभ 18 ...

डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल सरकार के पक्ष में झुकाव के लिए याद किया जाएगा- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 13 अक्टूबर 2024. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि अगले महीने रिटायर होने वाले मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को इतिहास ऐसे मुख्य न्यायाधीश के बतौर याद रखेगा जो निजी कार्यक्रमों में पीएम से मिलकर शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत को ध्वस्त करने और आरएसएस के वैचारिक एजेंडे के रास्ते में आने वाली संवैधानिक बाधाओं को खत्म करने की कोशिश करते थे. इसके लिए उन्होंने 20 वजहें बतायी हैं. ये बातें उन्होंने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 164 वीं कड़ी में कहीं.  गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने पिछले दिनों भूटान के जिग्मे सिंग्ये वांगचुक स्कूल ऑफ लॉ के तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कहा था कि वो सोचते हैं कि आखिर इतिहास उनके कार्यकाल को किस तरह से याद रखेगा. शाहनवाज़ आलम ने डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल की सरकार के आगे नतमस्तक होने की छवि बनने की निम्न 20 वजहें बतायी हैं- 1- उनके कार्यकाल को पूजा स्थल अधिनियम 1991 को खत्म करने के आरएसएस के संविधान विरोधी एजेंडे में सहयोग करते हुए पूरे देश में इसे चुनौती देने वाली याचिकाओं ...

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया

      लखनऊ : 13 अक्टूबर 2024 : लखनऊ में ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ)  द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया तथा अनाथ बालिकाओं को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण लीलावती मुंशी बाल गृह अनाथ आश्रम मोती नगर चारबाग, लखनऊ पर किया गया। कन्या भोज एवं खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ०प्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं विनियमन समीक्षा समिति के सभापति रहे  दीपक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर पर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह के द्वारा अनाथ बालिकाओं एवं बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया और बाल गृह के समस्त अनाथ बच्चों व कर्मचारियों ने नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसाद ग्रहण किया तथा पूर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह ने वृद्ध आश्रम में मौजूद माता का हाल-चाल लिया व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि इस मौके पर मा० श्री दीपक सिंह  ने कहा कि ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था जनहित के लिए जो प्रयास कर रह...

उपचुनाव मे टिकट की मांग को लेकर विशाल सम्मेलन करके मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस को कटखड़े मे खड़ा किया।

          ।अशफाक कायमखानी। झूंझुनू-राजस्थान।                 हालांकि कांग्रेस का परम्परागत मतदाता होने पर झूंझुनू विधानसभा से लगातार मुस्लिम समुदाय द्वारा कांग्रेस पार्टी से उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग करने के बावजूद उन्हें आजतक उम्मीदवार नही बनाया गया है। जबकि 1990 मे जनता दल द्वारा माहिर अजाद को यहां से उम्मीदवार बनाने पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कद्दावर नेता शीशराम ओला को हराकर झूंझुनू से विधायक बने थे। वही 1993 मे शीशराम ओला के विधायक रहते सांसद बनने पर रिक्त हुई झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस ने उनके पूत्र विजेंद्र ओला को उम्मीदवार बनाया ओर सामने भाजपा ने डाक्टर मूलसिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाया। उस उपचुनाव मे मुस्लिम मतो का बिखराव व गैर जाट मतो का ध्रुवीकरण होने से भाजपा उम्मीदवार उस उपचुनाव मे मूलसिंह शेखावत चुनाव जीतकर विधायक बन गये।            वर्तमान सांसद विजेंदर ओला पहले तीन विधानसभा चुनाव लगातार हारते रहे है। उसके बाद लगातार चार विधानसभा चुनाव जीतते रहे है। ...

सांप्रदायिक भाषा बोलने वाले बरेली जिला जज रवि दिवाकर को पद से हटाने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सीजेआई को भेजा ज्ञापन

  लखनऊ, 10 अक्टूबर 2024 . अल्पसंख्यक कांग्रेस ने बरेली के अपर जिला जज रवि कुमार दिवाकर पर अपने फैसलों में बार-बार सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के कारण उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए प्रदेश भर से मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को ज्ञापन भेजा है.  अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले महीने 30 सितंबर को बरेली के अपर ज़िला जज रवि कुमार दिवाकर ने मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की शादी के मामले में फैसला देते हुए इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया था. जबकि लड़की ने अपने बयान में स्पष्ट तौर पर कहा था कि उसने आलिम नाम के युवक पर प्रेम में बहलाकर बलात्कार करने का आरोप अपने परिजनों और हिंदुत्ववादी संगठनों के दबाव में लगाया था क्योंकि ये लोग युवती के मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के खिलाफ़ थे. जिसपर जज रवि कुमार दिवाकर ने लड़की के बयान को खारिज़ करते हुए कहा कि लड़की मुस्लिम युवक के प्रभाव में ऐसा बोल रही है. जिससे यह पता चलता है कि वो जज की भूमिका में रहने के बजाए एक पक्ष के वकील की भूमिका में थे.  शाहनवाज़ ...

अगर मोदी जी ने हर साल दो करोड़ रोज़गार दे दिया होता तो कोई इजराइल जाने पर मजबूर नहीं होता- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 7 अक्टूबर 2024. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने युद्धग्रस्त इजराइल में फंसे बाराबंकी के मजदूरों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें तत्काल सुरक्षित वापस लाने की मांग की है. कांग्रेस ने योगी सरकार पर अभी तक इन परिवारों से संपर्क न करने के लिए निंदा भी की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम के नेतृत्व में पूर्व मन्त्री डॉ मसूद अहमद, बाराबंकी के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, लखनऊ शहर अध्यक्ष डॉ शहज़ाद आलम, बाराबंकी ज़िला उपाध्यक्ष गौरी यादव, त्रिभुवन यादव,  प्रदेश सचिव फरहान वारसी, उमेश सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक, प्रदेश महासचिव शम्सुल हक़, सलमान क़ादिर, सुरेश यादव, अक्षत शुक्ला ने बाराबंकी के देवा ब्लॉक के सालेह नगर पहुँचकर युद्धग्रस्त इजराइल में फंसे मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने उनकी इजराइल में फंसे आधे दर्जन लोगों से वीडियो कॉल पर बात भी करायी. कांग्रेस नेताओं ने मजदूरों से वहाँ  के मौजूदा हालात की जानकारी ली जिन्होंने बताया कि उन्हें बंकरों में रहकर अपनी सुरक्षा करनी पड़ रही है.  परिजनों ने कां...

शेखावाटी मे राजपूत व कायमखानी एकता की लौ वास्तव मे जल पायेगी!

          ।अशफाक कायमखानी। सीकर।               हालांकि राजपूत चोहान वंश के मोटेराव चौहान के तीन पूत्रो द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उनकी ओलादो को कायमखानी बिरादरी के तौर पर पहचाना जाता है। दुसरी तरफ क्षत्रिय वंशज राजपूत व कायमखानी बिरादरी अलग अलग धर्म को मानने के बावजूद सालो तक इनके रहन-सहन, वेषभूषा सहित अनेक सामाजिक रितिवाज समान होते थे। आज भी शादियों व अन्य खुशी के मौको पर अपनाई जाने वाली परम्पराओं मे काफी समानता देखी जाती है। खासतौर पर सत्यावानी मे दोनो की महिलाओं का पहनावा एक जैसा नजर आता है। बोली मे "सा" का उपयोग दोनो बिरादरी करती है। भात-छूछक-मायरा-रातीजगा, आरता-गोदभराई-गठजोड़ा सहित अनेक परम्पराओं का संचालन आजभी दोनो बिरादरी मे समान होता है। पिछले एक साल से अधिक समय से नवलगढ़ के पास झाझड़ गावं के इंजीनियर महावीर सिंह झाझड़ द्वारा राजपूत-कायमखानी सम्मेलन व जगह जगह मीटिंग करके आपसी एकता कायम करने की कोशिश की जा रही है। एकता की जलाई जा रही लौ कबतक जलती है जिस पर सबकी नजरे टिकी हुई है।        ...

साप्रदायिक टिप्पणी करने वाले बरेली के अपर जिला जज रवि दिवाकर का पद पर बने रहना चिंता का विषय- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 6 अक्टूबर 2024 . बरेली के अपर ज़िला जज रवि कुमार दिवाकर लगातार अपनी टिप्पणीयों में आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं. उनके इस आचरण से न्यायपालिका की छवि धूमिल हो रही है और ऐसा संदेश जा रहा है कि जजों का एक हिस्सा सीधे सरकार के सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रहा है. ऐसे जज का अपने ओहदे पर बने रहना चिंता का विषय है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 163 वीं कड़ी में कहीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि विगत 30 सितंबर को बरेली के अपर ज़िला जज रवि कुमार दिवाकर ने मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की शादी के मामले में फैसला देते हुए इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया था. जबकि लड़की ने अपने बयान में स्पष्ट तौर पर कहा था कि उसने आलिम नाम के युवक पर प्रेम में बहलाकर बलात्कार करने का आरोप अपने परिजनों और हिंदुत्ववादी संगठनों के दबाव में लगाया था क्योंकि ये लोग युवती के मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के खिलाफ़ थे. जिसपर जज रवि कुमार दिवाकर ने लड़की के बयान को खारिज़ करते हुए कहा कि लड़की मुस्लिम युवक के प्रभाव में ऐसा बोल रही है.  शाहनवाज़...

के0जी0एम0यू0 में अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की होगी स्थापना

    लखनऊ: 03 अक्टूबर, 2024       प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की  उपस्थिति में आज राजभवन में ंिकंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन और कैनकिड्स किड्सकैन के बीच एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किया गया। यह एम0ओ0यू किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना के संबंध में है, जो सी0एस0आर0 निधि से पूरी तरह से वित्त पोषित होगा।            इस अवसर पर राज्यपाल जी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। राज्यपाल जी ने संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा इस एम0ओ0यू0 के पीछे एक पवित्र उद्देश्य है। किसी की जिंदगी बचाना एक बहुत ही पुण्य कार्य है। कैंसर से पीड़ित लोगों की मानसिक और आर्थिक स्थिति अत्यंत कठिन होती है, ऐसे में यह एम0ओ0यू0 उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने...

युद्धग्रस्त इजराइल से यूपी के मजदूरों को तत्काल वापस लाए योगी सरकार- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 3 अक्टूबर 2024. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने यूपी से युद्धग्रस्त इजराइल भेजे गए मजदूरों को तत्काल वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग की है.  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पूरी दुनिया के किसी भी विकासशील देश ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त इजराइल में मजदूरी करने नहीं भेजा है. सिर्फ़ भारत और उसमें भी भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने अपने बेरोज़गार युवाओं को इजराइल भेज कर उनकी जान को खतरे में डाला है. अब सरकार की ज़िम्मेदारी है कि इजराइल में फंसे भारतीय मजदूरों को वहाँ से सुरक्षित निकालने की व्यवस्था करे.  उन्होंने कहा कि इससे पहले हुए युद्ध के समय भारत सरकार ने अमीर भारतीयों को इजराइल से विशेष विमान से निकाल लिया था लेकिन गरीब घरों के बेटों को सरकार ने अपने हाल पर छोड़ दिया है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी सरकार में बढ़ती बेरोजगारी का ही परिणाम है कि प्रदेश के युवाओं को चन्द पैसों के लिए घर से दूर अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. ऐस...