सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ पब्लिक स्कूल की शाखा लखीमपुर के प्रांगण में सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ एवं ओपन एक्सरसाइज जिम का उद्घाटन

     लखनऊ पब्लिक स्कूल की शाखा लखीमपुर के प्रांगण में  सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ एवं ओपन एक्सरसाइज जिम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डॉ एस. पी. सिंह द्वारा किया गया। बच्चों ने खेलों का प्रदर्शन कर सब दर्शकों का मन मोह लिया। संस्थापक प्रबंधक डॉ एस. पी. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद व व्यायाम का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विद्यालय परिसर में आधुनिक स्तर की सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ एवं ओपन एक्सरसाइज जिम का निर्माण किया गया है। सभी बच्चे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन आदि गेम सिंथेटिक कोर्ट पर खेल सकेंगे एवं अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे । इस अवसर पर ए.एस.आई.एस.सी. ज़ोनल लेवल यूपी व उत्तराखंड की बास्केटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें संत जोसफ कॉलेज, नैनीताल, गुरुकुल अकादमी, पलिया, लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर की टीमों ने बढ़ चढ़ कर दमखम दिखाया। संत जोसफ अकादमी, नैनीताल अंडर-19 विजेता तथा गुरुकुल अकैडमी, पलिया अंडर-19 उपविजेता रही टीमो को डॉ एस.पी.सिंह ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र द...

साबिक सभापति मोहम्मद हनीफ खत्री व प्रतिष्ठित व्यापारी अब्दुल गफ्फार पंवार के इंतेकाल की खबर से सीकर मे शोक की लहर।

                    ।अशफाक कायमखानी। सीकर।             सीकर की जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के सदर व सीकर नगरपरिषद के दो दफा सभापति रहने के अलावा फतेहपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर दो दफा विधानसभा चुनाव लड़ चुके मोहम्मद हनीफ खत्री के देर रात इंतेकाल होने की खबर से क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त हो गई।              पूर्व सभापति मोहम्मद हनीफ खत्री के इंतेकाल की खबर के पीछे पीछे सीकर के इस्लामिया स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व सचिव व वर्तमान मे उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पंवार के सुबह सवेरे इंतेकाल होने की खबर से शहर को हिलाकर रख दिया। अब्दुल गफ्फार पंवार नगरपरिषद के पूर्व पार्षद व पंवार पेट्रोल पम्प -पंवार ट्यूबवेलस के मालिक सहित प्रतिष्ठित व्यापारी भी थे।               इत्तिला के अनुसार मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद हनीफ खत्री...

खाटूश्यामजी मंदिर मामले मे चार अधिकारियों के निलम्बन के बाद जिला कलेक्टर चतुर्वेदी भी हटाये गये।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                 भारत भर मे विख्यात जिले के दांतारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र स्थित खाटूश्यामजी मंदिर मे पीछले महीने मंदिर परीसर मे दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जमा होने पर भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मोत होने के बाद मचे बावल के बाद एक एक करके तहसील के चार अधिकारियों को निलम्बन कर दिया गया था। लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों पर लटकी तलवार के बाद कल देर रात सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को भी सीकर से हटा कर अमित यादव को लगा गया है।कलेक्टर का हटना चाहे रुटीन कहे लेकिन जनता इनके हटने को मंदिर हादसे विवाद से जोड़कर देख रही है।                         मंदिर परीसर के बाहर की व्यवस्था का जिम्मा प्रशासन का होता है। एवं मंदिर परीसर मे व्यवस्थाओं का जिम्मा मंदिर प्रबंध समिति का होता है। हादसा मं...

लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के छात्र ने तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

 लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के कक्षा 10 के छात्र विशेष वर्मा ने  मॉडर्न पब्लिक स्कूल, फर्रुखाबाद में  सी.आई.एस.सी.ई. द्वारा आयोजित अंडर-17 ए.एस.आई.एस.सी.  की जोन स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । विशेष वर्मा का चयन क्षेत्रीय स्तर के लिए भी हो गया है।   उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा की दो छात्राएं अंजलि तोलानी और हीर तोलानी ने सी.आई.एस.सी.ई.द्वारा आयोजित ए.एस.आई.एस.सी. जोन स्तरीय U-19 बैडमिंटन ( सिंगल्स ) प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी जीते | अंजलि और हीर का चयन क्षेत्रीय स्तर के लिए हो गया है।   हाल ही में सी.आइ.एस.सी.ई.नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स द्वारा जोनल लेवल पर आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा, लखीमपुर खीरी की टीम ही विजयी  रही थी। यह टूर्नामेंट का मैच चिल्ड्रन कैरियर एकेडमी,कन्नौज के मध्य दो दिवसीय सी.पी. विद्या निकेतन, कायमगंज, फर्रुखाबाद में आयोजित किया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं आगामी प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शु...

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक्सीलेंस नोलेज सिटी मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने झंडारोहण करके आजाद भारत बनने पर प्रकाश डाला।

               ।अशफाक कायमखानी। सीकर।             राजस्थान के सीकर शहर के सालासर रोड़ स्थित नामी गिरामी एक्सीलेंस नोलेज सिटी मे आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित छियातरवे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने एक्सीलेंस फाऊंडेशन के चेयरमैन वाहिद चोहान व निदेशक रिजवान चोहान की उपस्थिति मे झंडारोहण करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी।                   सुभाष महरिया ने कार्यक्रम मे उपस्थित  एक्सीलेंस स्कूल व कालेज की सेंकड़ो छात्राओं-टीचर्स सहित बडी तादाद मे मोजूद शहर के मोजिज लोगो के अलावा पेरेंट्स को सम्बोधित करते हुये भारत को मिली आजादी के इतिहास पर रोशनी डालते हुये शहीदो-वीरो व स्वतंत्रता संग्राम के जूड़े इतिहास का वर्णन करते हुये उस समय हर व्यक्ति का दिल देश भावना से लबरेज होना बताया।           स्वयं स्पो...

लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग एवं एल.आर.पी. चौराहे से होती हुई भव्य तिरंगा रैली में भी बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। तिरंगे का ध्वजारोहण लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज की डायरेक्टर नेहा सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ।  प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने देश भक्ति के रंगों से ओतप्रोत फैंसी ड्रेसो में भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई जैसे अनेक रूपों को धारण कर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाला एनेक्ट 'तेरी मिट्टी में मिल जाना..' की उत्कृष्ट प्रस्तुति द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। छात्राओं ने 'जय हो..' जैसे देशभक्ति गीतों से युक्त रीमिक्स द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। समूह गीत 'मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं है' की बच्चों ने ओजपूर्ण प्रस्तुति की।   अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित जूनियर से प्राइमरी तक की कक्ष...

लखनऊ : एस आर एम हॉस्पिटल ने आयोजित की तिरंगा यात्रा

लखनऊ :   आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरा देश खुशी में माहौल में सराबोर है जगह जगह तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है ।  लखनऊ के गोमती नगर स्थित एस आर एम हॉस्पिटल ने भी अनोखे ढंग से तिरंगा यात्रा निकाली हॉस्पिटल के प्रबंधन और स्टाफ ने 75 फिट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली ।  तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक रही। यह यात्रा एस आर एम हॉस्पिटल से शुरू हुई जो की 1090 चौराहे पर खतम हुई । तिरंगा यात्रा में एस आर एम हॉस्पिटल के प्रबंधक तनवीर रजा खान के साथ साथ डॉक्टर मेहताब आलम डॉक्टर आदित्य वर्मा डॉक्टर राज के साथ साथ आस पास की जनता भी बड़ी संख्या शामिल हुई ।    

खाटूश्यामजी मंदिर हादसे को लेकर राजनेताओं की चुप्पी को लेकर चर्चा गरम!

        केवल मात्र स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह मुखर होकर आवाज उठा रहे है।     मुख्यमंत्री गहलोत ने मेले व त्योहारों के प्रबंधन पर एक मीटिंग भी की है।               ।अशफाक कायमखानी। सीकर।           राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी स्थित विख्यात खाटूश्यामजी मंदिर मे सोमवार को सुबह हुये हादसे मे तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत व अव्यवस्थाओं एव वीआईपी दर्शन परिपाटी के साथ साथ अनेक मुद्दो को लेकर स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह ने आवाज उठाते हुये रैली-प्रदर्शन व धरना देकर मंदिर कमेटी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।जबकि प्रशासन के आला अधिकारी प्रबंध समिति को कटघरे मे खड़ा ना करके स्थानीय अधिकारियों को एक एक करके निलम्बित करने मे लगे हुये है।                   कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र सिंह घटना के बाद से लगातार अपनी आवाज बूलंद कर रहे है। लेकिन उनक...

खाटूश्यामजी मंदिर हादसे को लेकर मंदिर प्रबंध कमेटी के खिलाफ कार्यवाही के बजाय अधिकारियों पर गाज गिराई जा रही है।

                      ।अशफाक कायमखानी। सीकर-राजस्थान।                 हालांकि सोमवार को सुबह खाटूश्यामजी मंदिर मे मंदिर के रात को पाट बंद करके सुबह खोलने के समय भारी भीड़ जमा होने  के अचानक दर्शनार्थियों के अंदर जाने से हुई भगदड़ के चलते तीन महिलाओं की मौत के बाद स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर प्रबंध कमेटी के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर धरने पर बैठने के बाद प्रशासन के हरकत मे आने के बाद प्रबंध कमेटी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा स्वयं मुकदमा दर्ज नही करने पर सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव खोकर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि प्रशासन द्वारा अबतक स्थानीय चार अधिकारियों को निलम्बित किया है। जबकि प्रबंध कमेटी से सांठगांठ करने वाले अधिकारियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। बताते है कि निलम्बित किये गये अधिकारियों मे से एक अधिकारी द्वारा निकट रिस्तेदारी मे गमी होने पर हेडक्...

जगदीप धनकड़ के उपराष्ट्रपति बनने से भाजपा शेखावाटी मे कांग्रेस का दबदबा कमजोर कर पायेगी।

    जनपद मे कांग्रेस के महरिया-ओला परिवार का दमखम भाजपा बिखेर पायेगी!                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान के सीकर-चूरु व झूंझुनू जिलो को मिलाकर बनने वाले जाट बहुलता शेखावाटी जनपद से तालूक रखने वाले जगदीप धनकड़ को भाजपा उपराष्ट्रपति बनाकर कांग्रेस व कांग्रेस मे मोजूद महरिया व ओला परिवार का दबदबा कितना कमजोर कर पायेगी। यह आगामी 2023 के होने आम विधानसभा चुनाव परिणाम के समय पता चलेगा। लेकिन धनकड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद कांग्रेस खेमे मे खलबली जरुर मचना देखा जा रहा है।                1989 मे जनता दल की टिकट पर झूंझुनू लोकसभा से सांसद बने जगदीप धनकड़ इसके बाद कांग्रेस एवं फिर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ते हुये पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल बने। अब उपराष्ट्रपति चुने गये है। इनके एक भाई कांग्रेस व एक भाई भाजपा मे रहकर वर्तमान मे प्रदेश मे राजनीति कर रहे है।   ...

सी.आइ.एस.सी.ई.नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स द्वारा जोनल लेवल पर आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा, लखीमपुर खीरी की टीम विजयी रही

 सी.आइ.एस.सी.ई.नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स द्वारा जोनल लेवल पर आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा, लखीमपुर खीरी की टीम विजयी रही। यह टूर्नामेंट का मैच चिल्ड्रन कैरियर एकेडमी,कन्नौज के मध्य दो दिवसीय सी.पी. विद्या निकेतन, कायमगंज, फर्रुखाबाद में आयोजित किया गया था। मैच बारह ओवर का था। जिसमें सर्वप्रथम एल.पी.एस. टीम ने बल्लेबाजी करके 81 रन का लक्ष्य बनाया ।  लखनऊ पब्लिक स्कूल टीम के आशुतोष गौरव ने अपनी टीम के लिए 45 रन बनाये एवं नाट आउट रहे। अभिनव सिंह एवं सूरज ने शानदार बैटिंग की। स्वेतार्थ ने अच्छी बॉलिंग करके 2 ओवर में 4 विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान की। वहीं सी.सी.ए.अकेडमी, कन्नौज की टीम ने 10 विकेट खोकर तथा 67 रन बना कर ही सिमट गई। लखनऊ पब्लिक स्कूल की टीम 14 रनों से विजयी घोषित हुई। टीम का चयन आगामी रीजनल लेवल पर हुआ है। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने क्रिकेट टीम एवं उनके कोच आर.एन.मिश्रा को बधाई दी एवं आगामी रीजनल लेवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया।