लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग एवं एल.आर.पी. चौराहे से होती हुई भव्य तिरंगा रैली में भी बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। तिरंगे का ध्वजारोहण लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज की डायरेक्टर नेहा सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ।
प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने देश भक्ति के रंगों से ओतप्रोत फैंसी ड्रेसो में भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई जैसे अनेक रूपों को धारण कर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाला एनेक्ट 'तेरी मिट्टी में मिल जाना..' की उत्कृष्ट प्रस्तुति द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। छात्राओं ने 'जय हो..' जैसे देशभक्ति गीतों से युक्त रीमिक्स द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। समूह गीत 'मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं है' की बच्चों ने ओजपूर्ण प्रस्तुति की।
अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित जूनियर से प्राइमरी तक की कक्षाओं में क्रमानुसार राखी थाली मेकिंग डेकोरेशन, राष्ट्रीय साइन एवं सिंबल, बैच मेकिंग, पेट्रियोटिक कस्टयूम, ट्राई कलर कैप मेकिंग, फोटो मेकिंग, रिस्ट बैंड मेकिंग, बुकमार्क मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, पेट्रियोटिक कस्टयूम आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डायरेक्टर नेहा सिंह ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाला बताया। इस अवसर पर हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, सभी कैप्टनस, ऑफिस बैरियरस आदि चयनित छात्र-छात्राओं को बैचेज भी प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं आदि को स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ