साबिक सभापति मोहम्मद हनीफ खत्री व प्रतिष्ठित व्यापारी अब्दुल गफ्फार पंवार के इंतेकाल की खबर से सीकर मे शोक की लहर।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
सीकर की जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के सदर व सीकर नगरपरिषद के दो दफा सभापति रहने के अलावा फतेहपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर दो दफा विधानसभा चुनाव लड़ चुके मोहम्मद हनीफ खत्री के देर रात इंतेकाल होने की खबर से क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त हो गई।
पूर्व सभापति मोहम्मद हनीफ खत्री के इंतेकाल की खबर के पीछे पीछे सीकर के इस्लामिया स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व सचिव व वर्तमान मे उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पंवार के सुबह सवेरे इंतेकाल होने की खबर से शहर को हिलाकर रख दिया। अब्दुल गफ्फार पंवार नगरपरिषद के पूर्व पार्षद व पंवार पेट्रोल पम्प -पंवार ट्यूबवेलस के मालिक सहित प्रतिष्ठित व्यापारी भी थे।
इत्तिला के अनुसार मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद हनीफ खत्री का जनाजा आज सुबह ग्यारह बजे उनके घर से रवाना होकर नूर मस्जिद स्थित कब्रिस्तान मे सुपुर्दे खाक किया गया। उस समय पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र पारीक, विधायक वीरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, सीकर सभापति जीवण खा, फतेहपुर सभापति मुशताक नजमी, सीकर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल सहित परिषद के पार्षद-कर्मचारी व जिले भर के हजारो लोग मोजूद थे। वही हुसैनगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल गफ्फार पंवार का बाद नमाज जोहर उनके घर से जनाजा रवाना होकर उनके निकटवर्ती न्यू रोशनगंज मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया व सीकर सभापति जीवण खा सहित हजारों लोग मोजूद थे।
इनके इंतेकाल को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने गहरी क्षति बताते हुये मरहूमीन को जन्नतुल फिर दौस मे आला मुकाम व करवट करवट जन्नत नसीब फरमाने की पाक परवरदिगार से दुवाऐ की है। गम मे अपने आपको शामिल बताते हुये महरिया ने मरहूमीन के परीवारजन-दोस्त-अहबाब व रिस्तेदारों सहित सभी गमजदान को सब्रे जमील अता फरमाने की दुवाऐ की है।
टिप्पणियाँ