लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के छात्र ने तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के कक्षा 10 के छात्र विशेष वर्मा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल, फर्रुखाबाद में सी.आई.एस.सी.ई. द्वारा आयोजित अंडर-17 ए.एस.आई.एस.सी. की जोन स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । विशेष वर्मा का चयन क्षेत्रीय स्तर के लिए भी हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा की दो छात्राएं अंजलि तोलानी और हीर तोलानी ने सी.आई.एस.सी.ई.द्वारा आयोजित ए.एस.आई.एस.सी. जोन स्तरीय U-19 बैडमिंटन ( सिंगल्स ) प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी जीते | अंजलि और हीर का चयन क्षेत्रीय स्तर के लिए हो गया है।
हाल ही में सी.आइ.एस.सी.ई.नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स द्वारा जोनल लेवल पर आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा, लखीमपुर खीरी की टीम ही विजयी रही थी। यह टूर्नामेंट का मैच चिल्ड्रन कैरियर एकेडमी,कन्नौज के मध्य दो दिवसीय सी.पी. विद्या निकेतन, कायमगंज, फर्रुखाबाद में आयोजित किया गया था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं आगामी प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
टिप्पणियाँ