आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक्सीलेंस नोलेज सिटी मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने झंडारोहण करके आजाद भारत बनने पर प्रकाश डाला।


              ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

            राजस्थान के सीकर शहर के सालासर रोड़ स्थित नामी गिरामी एक्सीलेंस नोलेज सिटी मे आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित छियातरवे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने एक्सीलेंस फाऊंडेशन के चेयरमैन वाहिद चोहान व निदेशक रिजवान चोहान की उपस्थिति मे झंडारोहण करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी।
                  सुभाष महरिया ने कार्यक्रम मे उपस्थित  एक्सीलेंस स्कूल व कालेज की सेंकड़ो छात्राओं-टीचर्स सहित बडी तादाद मे मोजूद शहर के मोजिज लोगो के अलावा पेरेंट्स को सम्बोधित करते हुये भारत को मिली आजादी के इतिहास पर रोशनी डालते हुये शहीदो-वीरो व स्वतंत्रता संग्राम के जूड़े इतिहास का वर्णन करते हुये उस समय हर व्यक्ति का दिल देश भावना से लबरेज होना बताया।
          स्वयं स्पोर्ट्स मेन होने के साथ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुभाष महरिया ने एजुकेशन बन चुके सीकर शहर का उल्लेख करते हुये एक्सीलेंस स्कूल व कालेज का शैक्षणिक माहोल बनाने मे अहम रोल होना बताते हुये वाहिद चौहान का नाम लेकर कहा कि वो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तो अपने शैक्षणिक संस्थान से भरपूर तैयार कर रहे है। इसके साथ ही महरिया ने उम्मीद जताई कि जल्द ही एक्सीलेंस से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ ओलंपिक खेलो मे मेडल पाने वाले खिलाड़ी भी तैयार होगे।
               कार्यक्रम मे स्कूल की छात्राओं ने मार्चपास्ट, पीटी, व अनेक तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किये। जिनमे राजस्थान गीत पर छात्राओं ने नृत्य भी पेश किया।जिनकी सभी स्तर पर प्रशंसा की गई।
            कार्यक्रम मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व एक्सीलेंस फाऊंडेशन के चेयरमैन वाहिद चोहान व निदेशक रिजवान चोहान के अलावा उपजिला प्रमुख तारा धायल,  मुम्बई प्रवासी सैयद यूसुफ, एडवोकेट शब्बीर कमाल, शरीफ शिफा, मतलूब फारुकी, फारुक जाटू,  डा, सत्तार भाटी, अशफाक कायमखानी, मास्टर अबरार अहमद, असरार रंगरेज, अल्ताफ रंगरेज, दानिस कायमखानी, इकबाल गोल्डएज,मोहम्मद अली खत्री, कालेज प्रशासक जावेद खान,सहित बडी तादाद मे लोग मोजूद थे।



 

टिप्पणियाँ