सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशेष गहन पुनरीक्षण की समय सीमा बढ़ाई गई: निर्वाचन आयोग ने जारी किया नया कार्यक्रम, 14 फरवरी 2026 को होगी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित

नई दिल्ली, 30 नवम्बर 2025: भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए नई समय-सारणी जारी कर दी है। आयोग ने यह संशोधित कार्यक्रम अपनी 27 अक्टूबर 2025 की अधिसूचना के स्थान पर लागू किया है। यह कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 को योग्यता तिथि मानकर तैयार किया जा रहा है। नया शेड्यूल मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेज दिया गया है।   नई समय-सारणी इस प्रकार है: गणना (एन्यूमरेशन) अवधि: 11 दिसंबर 2025 तक मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्था: 11 दिसंबर 2025 तक नियंत्रण तालिकाओं का अद्यतन एवं प्रारूप सूची की तैयारी: 12 से 15 दिसंबर 2025 प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन: 16 दिसंबर 2025 दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 नोटिस चरण, सुनवाई एवं निर्णय: 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 अंतिम प्रकाशन की अनुमति हेतु जाँच: 10 फरवरी 2026 तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 14 फरवरी 2026 (शनिवार) निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्यक्रम की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों तक तुरंत पहुँचाई जाए, त...

गोरखपुर–देवरिया–कुशीनगर मंडलीय EMT क्लस्टर प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए. के. चौधरी और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश ने विशेष निरीक्षण दौरा किया।

  गोरखपुर–देवरिया–कुशीनगर मंडलीय EMT क्लस्टर प्रशिक्षण के दौरान आज गोरखपुर जिला चिकित्सालय में आयोजित सत्र में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए. के. चौधरी और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश ने विशेष निरीक्षण दौरा किया। अधिकारियों ने 102–108 एम्बुलेंस सेवा की दिल से प्रशंसा करते हुए EMT टीम को “जिंदगी बचाने वाली असली हीरो टीम” बताया। अब तक कुल आठ बैचों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिसमें गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के EMT उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने EMT को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सिर्फ नौकरी नहीं कर रहे, बल्कि हर दिन किसी की जान बचाकर अत्यंत पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी इमरजेंसी में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम EMT होती है, और उनकी त्वरित प्रतिक्रिया कई परिवारों की उम्मीदों को जीवित रखती है। लखनऊ से आए EMLC अधिकारी नितीश कुमार द्विवेदी और क्वालिटी ऑडिटर नागेश्वर मिश्रा द्वारा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें सीन मैनेजमेंट, ट्रॉमा केयर, BLS, प्रसव प्रबंधन, कार्डियक इमरजेंसी, ऑक्सीजन सपोर्ट...

लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी में मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव ‘धुन’

  लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ‘धुन 2025’ उत्साह और उल्लास के बीच बड़े ही उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्ज्वलन माननीय अतिथिगणों द्वारा  किया गया। विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड एवं पूर्व एम.एल.सी. श्रीमती कांति सिंह ने अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक गणेश वंदना से की गई। इसके उपरांत प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया—‘जिंदगी का टाइम टेबल’ ने स्वानुशासन का महत्व समझाया, ‘स्क्रॉल एंड सोल’ ने रील और रियल जीवन के अंतर पर प्रकाश डाला, जबकि  ‘ट्राइबल फिएस्टा’ ने पर्यावरणीय संतुलन का सशक्त संदेश दिया। ‘इको’ में एक स्वर, एक लय का समभाव झलका, ‘हौसला’ ने दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को सलाम किया, वहीं ‘तहजीब-ए-हिंदुस्तान’ ने प्रदेशों के योगदान से देश की आर्थिक शक्ति को रेखांकित किया। इसके अलावा ‘वॉकिंग द फाइनल राइस’ नामक क्वायर, ‘लाइट, कैमरा एंड डेस्टिनी’ की म्यूजिकल प्रस्तुति, ‘विग्...

भटपरानी से तीन गंभीर मरीजों का सुरक्षित रेफ़रल 102 एम्बुलेंस टीम और EMT ने दिखाई उत्कृष्ट तत्परता

PHC भटपरानी (जिला देवरिया) से दो सड़क दुर्घटना (RTA) पीड़ितों और एक झटके (Convulsion) के गंभीर मरीज को रेफ़रल करने की आवश्यकता पड़ी। सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस सेवा सक्रिय हुई और EMT ने मौके पर पहुँचकर सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया। झटके वाले मरीज की हालत रास्ते में अचानक गंभीर हो गई, जब मरीज की साँस रुकने लगी (Airway Obstruction)। EMT ने स्थिति को तुरंत समझते हुए Suction किया, जिससे मरीज की साँस सामान्य हुई और उसकी स्थिति स्थिर बनी रही। यह त्वरित कार्रवाई मरीज के लिए जीवनरक्षक साबित हुई। दोनों RTA मरीजों को EMT द्वारा मौके पर ही ड्रेसिंग, बैंडेजिंग और वाइटल मॉनिटरिंग जैसी आवश्यक सेवाएँ दी गईं। तीनों मरीजों के लिए ERCP Advice भी समय पर सुनिश्चित किया गया। 102 एम्बुलेंस टीम ने सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से रेफ़रल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर प्रमाणित किया कि 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाएँ अपने प्रोफेशनल रवैये, समय पर रिस्पॉन्स और बेहतर प्री-हॉस्पिटल केयर के कारण लगातार जनता की जीवनरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा ...

मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी — “शिक्षा का पुनर्निर्माण और विकसित भारत 2047” विषय पर विमर्श

 लखनऊ, 11 नवम्बर: " मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की 137वीं जयंती (राष्ट्रीय शिक्षा दिवस) के अवसर पर “भारतीय शिक्षा के पुनर्निर्माण में मौलाना आज़ाद का योगदान एवं शिक्षित और विकसित भारत 2047” विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी पद्मश्री प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के लिए मौलाना आज़ाद द्वारा रखे गए शैक्षिक आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और नई शिक्षा नीति 2020 उन्हीं मूल्यों को आधुनिक रूप देने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “हमें कैसा विकसित भारत चाहिए — केवल आर्थिक रूप से शक्तिशाली या नैतिक, सामाजिक और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण भारत?”   प्रो. शाफ़ी क़िदवई (चेयरमैन, सर सैयद अकादमी, एएमयू अलीगढ़) ने कहा कि नई शिक्षा नीति मौलाना आज़ाद के शैक्षिक दर्शन से प्रेरणा लेती है। मौलाना ने मातृभाषा में शिक्षा, सहिष्णुता और मानवता के विकास पर बल दिया था। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि मौलाना की दूरदर्शि...

सीएस सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर, सामाजिक न्याय विभाग में नियुक्ति

  दुसरी बार किसी सीएस का बीच कार्यकाल तबादला   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।         दिल्ली से सोमवार देर रात चौंकाने वाली खबर आई। प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के मुखिया और राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया। उनका अभी करीब सवा साल का कार्यकाल बाकी था। पंत 1991 बैच के राजस्था बैच के आईएएस हैं। पंत को केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग में सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है। वहां आईएएस अमित यादव के 30 नवंबर को रिटायरमेंट को देखते हुए उन्हें लगाया है। क्रमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने उनकी केंद्र में नियुक्ति को मंजूरी दी है। राजस्थान में ऐसा दुसरी दफा हुआ है जब किसी सीएस का बीच कार्यकाल में ही ट्रांसफर किया गया है। इससे पहले राजीव महर्षि को भी सीएस पद से हटाया गया था।

इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 71 हज़ार करोड़ का घोटाला करने वाले जेल जाएंगे- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 नवम्बर 2025 . बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन के साथ ही नए युग की शुरुआत होने वाली है. बिहार में राजग की हार के बाद नितीश कुमार के साथ ही मोदी जी की भी बिदायी तय है. क्योंकि नितीश के हारते ही जदयू में विभाजन हो जाएगा और मोदी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 220 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि नितीश कुमार मोदी के साथ जाकर अपनी विश्वसनीयता इतनी ख़राब कर चुके हैं कि उन्हें अख़बारों में विज्ञापन देकर सफाई देनी पड़ रही है कि महिलाओं को दिया गया दस हज़ार रुपया वापस नहीं लिया जाएगा. लोगों को पता है कि राजग सरकार जनता को कुछ देती नहीं है. जो उसके पास है वो भी छीन लेती है. उन्होंने कहा कि आरएसएस को लगता था कि नितीश कुमार को इस्तेमाल करके  अति पिछड़ों पर अपना नियंत्रण कर लेगी. लेकिन इस चुनाव में अति पिछड़ों का पूरा वोट इंडिया गठबंधन को मिल रहा है. जिससे जदयू का पूरा सामाजिक आधार ही गठबंधन की तरफ शिफ्ट कर गया है.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि केंद्र ने बिहार के विकास के लिए जो फंड दिया था उसमे से ...

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में तुषार वर्मा को पीएच.डी. की उपाधि

  लखनऊ : 03 नवम्बर, 2025 : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के लेक्चरर तुषार वर्मा को इंजीनियरिंग में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है। श्री वर्मा ने अपना शोध कार्य “डिज़ाइन इम्प्रूवमेंट इन इंटेलीजेंट कार्डियक कंट्रोलर यूसिंग बायो-इंस्पायर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन टेक्नीक“ विषय पर पूरा किया है। यह शोध कार्य उन्होंने डॉ. सैयद हसन सईद एवं डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा के संयुक्त निर्देशन में सम्पन्न किया। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिवार ने तुषार वर्मा की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आखिरकार सबके लिए खुल गए दरवाज़े

लखनऊ । ‘हेरिटेज ऑफ अवध‘ नामक ट्रस्ट द्वारा एक नाटक ‘दरवाज़े खोल दा‘ का मंचन इंटीग्रल युनिवर्सिटी,कुर्सी रोड,लखनऊ में किया गया । जिसमें विभिन्न किरदारों ने अपनी कला से र्दशकों को लगातार नाटक से जोड़े रखा । देश में करोड़ो लोग रोज़ी-रोटी की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर में जाते रहते है । इस दौरान जो सबसे बड़ी समस्या से सबको गुज़रना पड़ता है वह है सही किराये में और सही जगह पर एक अदद मकान की । जिसमें वह व्यक्ति अपने परिवार के साथ सुकून से रह सके । इसी किराये के मकान की तलाश में आने वाली दिक्कतों को इस नाटक में अच्छी तरह से दिखाया गया है ।   नाटक में कई मकानों के मालिक गुरुदत्त पांडे ने रामदयाल के रुप में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें वह किरायेदारों के इंटरव्यू लेते दिखते हैं और किसी न किसी वजह से वह किसी को भी मकान नहीं देते हैं । किरायेदारों के रुप में कई परिवार रामदयाल से मकान लेने आते हैं जिसमें मुख्य रुप से पहले किरायेदार कृपा राम भारद्वाज व उनकी पत्नी सावित्री देवी नकली नाम से आते हैं लेकिन जब उनकी असलियत पता लगती है कि वह मुसलमान हैं तो पंडित रामदयाल काफी नाराज़ होकर उनको घर से भगा देते है। ...

बिहार में सत्ता बदलते ही दिल्ली की सरकार भी गिर जायेगी- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 2 नवम्बर 2025. बिहार में राजग के हारते ही केंद्र की मोदी सरकार भी अल्पमत में आ जायेगी. बिहार की जनता को एक वोट से दो जनविरोधी सरकारों को बदलने का अवसर मिला है जिसे लोग गवाएंगे नहीं. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 219 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जदयू को भाजपा ने अंदर ही अंदर तोड़ दिया है. जिससे जदयू के पिछड़े-दलित विधायकों, जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. एनडीए के चुनाव हारते ही जदयू का अंतरविरोध और बढेगा जिससे 240 सीटों वाली भाजपा की मोदी सरकार अल्पमत में आ जाएगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो वो सीमांचल और बंगाल के कुछ हिस्सों को काटकर केंद्र शासित राज्य बनाने का प्रयास करेगी. जिससे इन इलाकों के लोगों की राजनैतिक हैसियत ख़त्म हो जायेगी. जैसा कि कश्मीर में हुआ है. इसलिए बिहार के राजनैतिक हैसियत और उसकी अस्मिता को बरकरार रखने के लिए भी राजग सरकार को सत्ता से हटाना ज़रूरी है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने पर मुस्लिम उपमुख्यमंत्री ब...