गोरखपुर–देवरिया–कुशीनगर मंडलीय EMT क्लस्टर प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए. के. चौधरी और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश ने विशेष निरीक्षण दौरा किया।
गोरखपुर–देवरिया–कुशीनगर मंडलीय EMT क्लस्टर प्रशिक्षण के दौरान आज गोरखपुर जिला चिकित्सालय में आयोजित सत्र में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए. के. चौधरी और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश ने विशेष निरीक्षण दौरा किया। अधिकारियों ने 102–108 एम्बुलेंस सेवा की दिल से प्रशंसा करते हुए EMT टीम को “जिंदगी बचाने वाली असली हीरो टीम” बताया। अब तक कुल आठ बैचों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिसमें गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के EMT उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने EMT को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सिर्फ नौकरी नहीं कर रहे, बल्कि हर दिन किसी की जान बचाकर अत्यंत पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी इमरजेंसी में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम EMT होती है, और उनकी त्वरित प्रतिक्रिया कई परिवारों की उम्मीदों को जीवित रखती है।
लखनऊ से आए EMLC अधिकारी नितीश कुमार द्विवेदी और क्वालिटी ऑडिटर नागेश्वर मिश्रा द्वारा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें सीन मैनेजमेंट, ट्रॉमा केयर, BLS, प्रसव प्रबंधन, कार्डियक इमरजेंसी, ऑक्सीजन सपोर्ट और पेशेंट सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। जनपदों के EMT लगातार कॉल प्राप्त होते ही तुरंत सीन पर पहुंचकर मरीज का त्वरित आकलन कर आवश्यक बेसिक लाइफ सपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं तथा प्री-हॉस्पिटल स्टेज में ही मरीज की स्थिति स्थिर कर सुरक्षित अस्पताल रेफ़रल सुनिश्चित कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि EMT की मेहनत प्रतिदिन अनेक परिवारों को टूटने से बचा रही है, और यह किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है। गोरखपुर मंडल में 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा 24×7 निःशुल्क उपलब्ध है, और आपात स्थिति में कोई भी व्यक्ति 102 या 108 पर कॉल करके तुरंत एम्बुलेंस सेवा प्राप्त कर सकता है।

टिप्पणियाँ