नयी दिल्ली, 9 नवम्बर 2025. बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन के साथ ही नए युग की शुरुआत होने वाली है. बिहार में राजग की हार के बाद नितीश कुमार के साथ ही मोदी जी की भी बिदायी तय है. क्योंकि नितीश के हारते ही जदयू में विभाजन हो जाएगा और मोदी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 220 वीं कड़ी में कहीं.
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि नितीश कुमार मोदी के साथ जाकर अपनी विश्वसनीयता इतनी ख़राब कर चुके हैं कि उन्हें अख़बारों में विज्ञापन देकर सफाई देनी पड़ रही है कि महिलाओं को दिया गया दस हज़ार रुपया वापस नहीं लिया जाएगा. लोगों को पता है कि राजग सरकार जनता को कुछ देती नहीं है. जो उसके पास है वो भी छीन लेती है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस को लगता था कि नितीश कुमार को इस्तेमाल करके अति पिछड़ों पर अपना नियंत्रण कर लेगी. लेकिन इस चुनाव में अति पिछड़ों का पूरा वोट इंडिया गठबंधन को मिल रहा है. जिससे जदयू का पूरा सामाजिक आधार ही गठबंधन की तरफ शिफ्ट कर गया है.
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि केंद्र ने बिहार के विकास के लिए जो फंड दिया था उसमे से 71 हज़ार करोड़ रूपये का हिसाब ही नितीश सरकार नहीं दे पायी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद इस महाघोटाले की जांच कराकर दोषियों को जेल भेजा जाएगा.

टिप्पणियाँ