लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ‘धुन 2025’ उत्साह और उल्लास के बीच बड़े ही उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्ज्वलन माननीय अतिथिगणों द्वारा किया गया। विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड एवं पूर्व एम.एल.सी. श्रीमती कांति सिंह ने अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक गणेश वंदना से की गई। इसके उपरांत प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया—‘जिंदगी का टाइम टेबल’ ने स्वानुशासन का महत्व समझाया, ‘स्क्रॉल एंड सोल’ ने रील और रियल जीवन के अंतर पर प्रकाश डाला, जबकि ‘ट्राइबल फिएस्टा’ ने पर्यावरणीय संतुलन का सशक्त संदेश दिया। ‘इको’ में एक स्वर, एक लय का समभाव झलका, ‘हौसला’ ने दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को सलाम किया, वहीं ‘तहजीब-ए-हिंदुस्तान’ ने प्रदेशों के योगदान से देश की आर्थिक शक्ति को रेखांकित किया।
इसके अलावा ‘वॉकिंग द फाइनल राइस’ नामक क्वायर, ‘लाइट, कैमरा एंड डेस्टिनी’ की म्यूजिकल प्रस्तुति, ‘विग्स ऑफ वेलनेस’ डांस ड्रामा और ‘पंजाबी शोले’ भांगड़ा नृत्य ने समारोह में रंग भर दिए।
मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों की अद्भुत प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर आई.सी.एस.ई. परीक्षा 2025 में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं उनके अभिभावकों को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के विशेष अतिथि श्री उत्कर्ष वर्मा, सांसद (खीरी) तथा श्री वी. विक्रमन, डी.आई.जी. (सशस्त्र सीमा बल) तथा श्री शिखर प्रताप सिंह, सहायक कमांडेंट एवं भूतपूर्व छात्र रहे। उपस्थित गणमान्य अतिथियों में श्रीमती कांति सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस शामिल रहे। सभी ने विद्यालय की निरंतर प्रगति और विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणामों की प्रशंसा की।
वार्षिकोत्सव का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया। विद्यालय के फाउंडर चेयरमैन सांसद डॉ. एस.पी. सिंह पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को स्नेहपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय परिवार, शिक्षकों और इनचार्जों के प्रयासों की सराहना की।


टिप्पणियाँ