मेटा के अलर्ट से पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा मात्र 19 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर, बचायी गयी जान
दिनांक 29-07-2025 को जनपद गोरखपुर के थाना बेलघाट निवासी छात्रा उम्र लगभग 18 वर्ष द्वारा पंखे में दुपट्टे से फाँसी का फंदा बनाकर फंदे को गले में डालने की फोटो के साथ “गुड बाय इन माय लाइफ” यह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया । उक्त पोस्ट के संबंध में दिनांक 29-07-2025 को रात्रि 00:48 AM पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल छात्रा की लोकेशन की जानकारी करके जनपद गोरखपुर को प्रकरण से अवगत कराया गया । मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना बेलघाट के उ0नि0 मय महिला आरक्षी के मात्र 19 मिनट के अन्तराल में छात्रा के घर पहुंच गए एवं परिजनों से तत्काल छात्रा के...