सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सी.आई.एस.सी.ई. जोनल लेवल का संयुक्त ताइक्वांडो टूर्नामेंट आयोजित किया गया

  लखनऊ पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का  सी.आई.एस.सी.ई. जोनल लेवल का संयुक्त ताइक्वांडो टूर्नामेंट आयोजित किया गया. मुख्य रूप से सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल संभल मुरादाबाद, सी.पी.विद्या निकेतन फर्रुखाबाद कायमगंज, गुरुकुल अकादमी पलिया आदि टीमों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. सेक्रेड हार्ट स्कूल, मुरादाबाद की टीम विजेता बनी. लखनऊ पब्लिक स्कूल के अजिष्ठ पटेल, विराट प्रताप सिंह और शोभित सलूजा ने गोल्ड मेडल पाया तथा रुद्रांश प्रजापति, अमोघ, समीर,अविका शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन आर.एन. मिश्रा,  पी.ई.टी. ने किया. प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें पुरस्कार देखकर सम्मानित किया.

गरीबों से मताधिकार छीनने की साज़िश कांग्रेस सफल नहीं होने देगी- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 6 जुलाई 2025. भाजपा बिहार की तय चुनावी हार को चुनाव आयोग के दुरूपयोग से टालना चाहती है. लेकिन कांग्रेस बिहार के गरीब, दलित, अल्पसंख्यकों और पिछड़े लोगों के मताधिकार को छीनने की कोशिश सफल नहीं होने देगी. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 202 वीं कड़ी में कहीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग को अपने फ्रंटल संगठन की तरह इस्तेमाल कर रही है. स्पेशल इंटेंसिव रिव्युव 20 प्रतिशत गरीबों से मतदान का अधिकार छीनने की कोशिश है. इन लोगों में सबसे ज़्यादा दलित, मुसलमान, पिछड़े और आदिवासी होंगे. जिन्हें पहले मताधिकार से वंचित किया जाएगा और उसके बाद सरकारी योजनाओं और आरक्षण से भी वंचित किया जाएगा. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चुनाव आयोग का यह तुगलकी फरमान सुप्रीम कोर्ट के 1995 के लाल बाबू हुसैन बनाम इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (इआरओ) में दिए गए फैसले की अवमानना है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के ऐसे ही दो आदेशों को ख़ारिज कर दिया था. जिसमें चुनाव आयोग ने पहले आदेश में सभी जिलाधिकारियों को पु...