मेटा के अलर्ट से पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा मात्र 19 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर, बचायी गयी जान
दिनांक 29-07-2025 को जनपद गोरखपुर के थाना बेलघाट निवासी छात्रा उम्र
लगभग 18 वर्ष द्वारा पंखे में दुपट्टे से फाँसी का फंदा बनाकर फंदे को गले
में डालने की फोटो के साथ “गुड बाय इन माय लाइफ” यह टेक्स्ट लिखकर
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया । उक्त पोस्ट के संबंध में दिनांक
29-07-2025 को रात्रि 00:48 AM पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस
महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ।
जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया ।
पुलिस
महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का
संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में
उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल छात्रा की लोकेशन की
जानकारी करके जनपद गोरखपुर को प्रकरण से अवगत कराया गया ।
मुख्यालय
द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना बेलघाट के उ0नि0 मय महिला
आरक्षी के मात्र 19 मिनट के अन्तराल में छात्रा के घर पहुंच गए एवं
परिजनों से तत्काल छात्रा के सम्बन्ध में जानकारी कर, परिजनों को साथ लेकर
छात्रा के पास पहुंचे और छात्रा के गले से फन्दा निकाल कर उसे नीचे उतारा
गया । उप निरीक्षक मय महिला आरक्षी द्वारा परिजनों के सहयोग से छात्रा का
अविलम्ब प्राथमिक उपचार किया गया । छात्रा के सामान्य होने पर
पुलिसकर्मियों द्वारा जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह कक्षा
12 की छात्रा है, कुछ समय पूर्व उसके ब्वॉयफ्रेंड से झगडा हुआ और अब उसका
ब्वॉयफ्रेंड उससे बात नहीं कर रहा है । इसी कारण छात्रा द्वारा मानसिक रूप
से परेशान होकर भावावेश में आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से ऐसा कदम
उठाया गया था । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर युवती को आत्महत्या
करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर युवती द्वारा भविष्य में
ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया। युवती के परिजनों द्वारा स्थानीय
थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को
धन्यवाद दिया गया ।
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के
मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा
इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट
के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के
माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है । दिनांक 01-01-2023 से
25-07-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान
लेकर कुल 1181 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा
की जा चुकी है।
टिप्पणियाँ