नयी दिल्ली, 25 मई 2025 . सावरकर और प्रोफेसर अली खान  महमूदाबाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की टिप्पणियां देश  को विचलित करने वाली हैं। क्योंकि एक में उन्होंनें अंग्रेज़ों से माफी  मांगने और गाँधी जी की हत्या में षड्यंत्रकारी की भूमिका निभाने वाले को  स्वतंत्रता सेनानी साबित करने की कोशिश थी तो दूसरे में अभिव्यक्ति की  स्वतंत्रता को ही नियंत्रित करने का प्रयास किया है। ये बातें कांग्रेस के  राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 196 वीं  कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़  आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आदर्श गोयल का 12 जनवरी  2018 को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने  पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का जज रहते हुए जस्टिस सूर्यकांत द्वारा भ्रष्ट  तरीके से संपत्तियां खरीदने और जातिवादी होने की सूचनाओं से सुप्रीम कोर्ट  के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराया था। इसी आधार पर उन्होंने  जस्टिस सूर्यकांत को जाँच पूरी होने तक हिमांचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश न  बनाने का सुझाव दिया था। लेकिन बावजूद इसके जस्टिस सूर्...