उपराष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल के जीवन वृत्तांत पर आधारित पुस्तक ‘‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’’ का हुआ विमोचन
लखनऊः 01 मई, 2025 : भारत गणराज्य के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने आज डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’’ का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानंद सरस्वती, विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित मंत्रीगण व विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति में किया। विमोचन समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए माननीय उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’’, ऐसी पुस्तक लिखना आसान नहीं है। ईमानदारी से लिखना और भी आसान नहीं है। यह पुस्तक प्रेरणादायक सिद्ध होगी। उन्होंने राज्यपाल जी की सराहना करते हुए कहा कि जीवन भर जिसके लिए काम किया वह दिन 01 मई है श्रमिक दिवस पुस्तक विमोचन के लिए चुना। माननीय उपराष्ट्रपति ने संवैधानिक मूल्यों, संस्थागत मर्यादा और लोकतांत्रि...