।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के जाजोद गावं के ठेकेदार जाकीर हुसैन
सहित उनके परिवार के पांच लोगो का सात अप्रेल को पाक सफर हज पर जाने के
कार्यक्रम से पहले उनका ओधोगिक क्षेत्र मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष जी
महरिया द्वारा माला व साफा पहना कर एवं भाजपा नेता दिनेश जी जौशी द्वारा
शाल ओढाकर इस्तकबाल किया।
हाजियो
सहित अन्य उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये दिग्गज भाजपा नेता सुभाष जी
महरिया ने पवित्र सफर पर जाने वालो को मुबारकबाद देते हुये कहा कि हर
मुस्लिम मर्द-औरत की तमन्ना रहती है कि वो जीवन मे कम से कम एक दफा हज जरूर
करे। हाजी हज करके लोटकर आता है तो वो ऐसे आता है जैसे मां की पेट से अभी
अभी निकल कर आया है। शब्बीर खा जाजोद ने साम्प्रदायिक सद्भाव पर बोलते हुये
कहा कि कारगिल युद्ध के समय उनके पिता इब्राहिम खा/मामदी खां ने पचास हजार
रुपये प्रधानमंत्री रिलिफ फंड मे जमा करवाये थे। महरिया जी ने सभी को एक
मां के बेटे बताते हुये हमेशा वतन की खिदमत व रक्षा के लिये तत्पर होने
वाला बताया।
इस अवसर पर सुभाष महरिया व
हाजियो के अलावा भाजपा नेता दिनेश जौशी, नवरंग चोधरी, उसमान खा जाजोद,
शब्बीर खां जाजोद, अशफाक कायमखानी सहित अनेक लोगो ने विचार रखे।
टिप्पणियाँ