सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या ईश्वर से कोई इतना नाराज़ हो सकता है अपने अंदर धर्म को उतारना ही असली धर्म है

  लखनऊ । ‘हेरिटेज ऑफ अवध‘ नामक ट्रस्ट द्वारा एक नाटक ‘हत्या‘ का मंचन संगीत नाटक एकेडमी (एस0एन0ए0) के वाल्मीकि रंगशाला, निकट रिजर्व बैंक,गोमती नगर,लखनऊ में किया गया । जिसमें विभिन्न किरदारों ने अपनी कला से र्दशकों को लगातार नाटक से जोड़े रखा । इस नाटक में आरोपी आदर्श तिवारी के पिता की कैंसर के कारण मृत्यु हो जाती है । आरोपी धनाभाव के कारण अपने पिता का सही से इलाज न करा पाने के कारण व अपने परिवार का भरण पोषण तक न कर पाने की वजह से इतना दुखी हुआ कि वह ईश्वर से ही नाराज़ हो गया और उसकी हत्या कर दी ।      नाटक में वकील और आरोपी में जबरदस्त बहस होती है जिसमें वकील इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है कि कोई शख्स ईश्वर की ही हत्या कर सकता है। पूरे नाटक में वकील और आरोपी में जो बहस चलती है वह आम ज़ि़दगी के विभिन्न पहलुओं को छूती है और सिस्टम पर बहुत से सवाल भी खड़े करती है । यह नाटक कहीं न कहीं ओशो के विचारों पर आधारित है । नाटक ने आम जनता को एक संदेश देते हुए कहा कि हमें धर्म को आत्मसात नहीं करना है बल्कि अपने अंदर धर्म को उतारना है जैसे कि कोई व्यक्ति पानी के अंद...

बिना सरकार के सहयोग के दाऊद का शूटर सुभाष ठाकुर बीएचयू में नहीं रह सकता था- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 30 जनवरी 2025. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सुभाष ठाकुर के बीएचयू अस्पातल में इलाज के बहाने 5 साल से रहने का खुलासा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब वह बिल्कुल स्वस्थ था तो इतने सालों तक बीमारी का बहाना बनाकर बिना प्रशासन के सहयोग के कैसे रह सकता था. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में योगी सरकार और माफिया के संबंधों की भी जाँच होनी चाहिये.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम पारकर के हत्यारों की 1992 में मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में हत्या करने में सुभाष ठाकुर और बृजेश सिंह आरोपी थे. जिसमें बृजेश सिंह लम्बे समय तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार हुआ और  उसे भाजपा ने एमएलसी बना दिया. जबकि सुभाष ठाकुर को भाजपा सरकार में 2019 से ही बीएचयू में इलाज के बहाने रखा गया था. जबकि डॉक्टरों ने जाँच कर बताया है कि वो पूरी तरह स्वस्थ था.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पूरा बनारस जानता है कि सुभाष ठाकुर नरेंद्र मोदी के चुनाव को मैनेज करने वाली कोर टीम का महत्वपूर्ण सदस्य था और उसने बनारस ...

फ़र्ज़ी डिग्री मामले में केशव प्रसाद मौर्या को जांच पूरी होने तक पद से हटाए सरकार- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली,  28 जनवरी 2025. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फर्जी डिग्री से जुड़े मामले में पुनरीक्षण याचिका को खारिज करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दिये जाने का स्वागत किया है. शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग में अपनी शैक्षिक योग्यता में हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा जारी प्रथम, द्वितीया आदि की डिग्री लगाई है। जोकि प्रदेश सरकार या किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है। इन्हीं डिग्रियों के आधार पर उन्होंने इंडियन ऑयल कारपोरेशन से पेट्रोल पंप भी प्राप्त किया है. इस अपराध में दोषी सिद्ध होने पर उन्हें तीन साल तक की सज़ा हो सकती। यानी केशव प्रसाद मौर्या का राजनीतिक करियर इस मुकदमे के फैसले पर टिका है। इसलिए आरोपी किसी भी हद तक जा सकता है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चूंकि आरोपी रसूखदार व्यक्ति है और उप मुख्यमंत्री होने के कारण जाँच को प्रभावित कर सकता है इसलिए उसके पद पर बने रहते सही विवेचना नहीं हो सकती। इसलिए योगी सरकार को च...

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और वैकल्पिक संविधान लाने की बात करने वालों पर न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेकर जेल भेजना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 27 जनवरी 2025 . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने महाकुंभ में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और उसके लिए प्रस्तावित संविधान लाने की बात करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ़ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की माँग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि यह बड़े आशर्चय की बात है कि कुछ संगठन और लोग सीधे भारतीय संविधान को चुनौती देते हुए भारत को धार्मिक राष्ट्र बनाने और उसके लिए वैकल्पिक संविधान लाने की बात कर रहे हैं लेकिन न्यायपालिका इसपर स्वतः संज्ञान नहीं ले रही है. जबकि यह 124 ए के  तहत राजद्रोह का गैर जमानती अपराध है. जिसमें तीन वर्ष से लेकर उम्रकैद तक की सज़ा का प्रावधान है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि न्यायपालिका के शिथिल और गैर ज़िम्मेदार रवैय्ये के कारण ही संविधान को चुनौती देने वालों का दुस्साहस बढा हुआ है. इससे यह संदेश जा रहा है कि न्यायपालिका का एक हिस्सा भाजपा और आरएसएस के दबाव में ऐसे लोगों और संगठनों पर कोई कार्यवाई नहीं कर रही है. पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट के शेखर ...

लखनऊ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

   लखनऊ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश भक्ति के रंगों से ओतप्रोत समूह गीत 'लहरा के झूमे तिरंगा..' की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 मे लखनऊ पब्लिक स्कूल के नवनीत मिश्रा ने अंडर 17 ऑफिशल पूमसे मे गोल्ड मेडल पाकर विद्यालय का परचम लहराया.

  ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा लखनऊ में आयोजित सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 मे लखनऊ पब्लिक स्कूल के नवनीत मिश्रा ने अंडर 17 ऑफिशल पूमसे मे गोल्ड मेडल पाकर विद्यालय का परचम लहराया. इसके अतिरिक्त अक्षत सिंह अंडर 17 पूमसे में सिल्वर मेडल एवं नवनीत मिश्रा ने अंडर 12 पूमसे मे ब्रोंज मेडल पाया . साथ ही  साथ फ्रेशर पूमसे कैटेगरी में लावण्या रस्तोगी एवं विराट प्रताप सिंह ने सिल्वर मेडल तथा गौरव सिंह ने फ्रेशर फाइट में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.

ऑलमाइटी शिवा एसोसियेशन, एन.जी.ओ द्वारा जरूरतमंद बच्चों, छात्रों के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

      लखनऊ 26 जनवरी 2025 राजधानी लखनऊ में 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कुनौरा शाहपुर, तहसील बीकेटी, लखनऊ में समाजसेवी संगठन ऑलमाइटी शिवा एसोसियेशन, एन.जी.ओ द्वारा जरूरतमंद बच्चों, छात्रों के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा० उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विजय शंकर सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि इस निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से जरूरतमंद छात्र व युवाओं को कंप्यूटर का ज्ञान मिलेगा और इससे उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते कंप्यूटर ज्ञान से वंचित छात्र व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए ही यह केंद्र खोला गया है।    संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन अपने दायित्यों और समाज के प्रति कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि संस्था लगातार अपने उद्देश्यों को लेकर समाज की हर प्रकार से मदद करने के लिए सदैव आगे रहेगी।  इस मौके पर प...

समतामूलक संविधान देने के कारण आरएसएस ने नेहरू और अंबेडकर का पुतला फूँका था - शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 26 जनवरी 2025 . गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि संविधान विरोधी शक्तियों को सत्ता से बाहर कर फिर से संविधान का राज स्थापित किया जाए. संविधान की रक्षा के लिए सिर्फ़ कांग्रेस ही लड़ रही है.  ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार के सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 179 वीं कड़ी में कहीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस शुरू से ही संविधान की विरोधी रही है. सबको समानता का अधिकार देने वाले संविधान को लागू करने के कारण ही आरएसएस ने जवाहर लाल नेहरू और बाबा साहब अंबेडकर का पुतला भी फूँका था. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी संविधान को बदलने के लिए संविधान समीक्षा आयोग बनाया गया था लेकिन विपक्षी दलों और जनता के विरोध के कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा था.  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भी जनता को संविधान से मिले अधिकारों को छीनकर संविधान को कमज़ोर करना चाहती है. पूजा स्थल अधिनियम को बदलने, यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने, वक़्फ़ संशोधन, सीएए-एनआरसी, ठेकों पर नौकरी, काम के घंटों को 8 घण्टे से बढ़ाने की कोश...

ईसाई विरोधी संगठनों की भाषा बोलने वाले छतीसगढ़ हाईकोर्ट के जज के खिलाफ़ कार्यवाई करे सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 24 जनवरी 2025. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने छत्तीसगढ़ के एक ईसाई व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सुप्रीम कोर्ट तक जाने पर मजबूर होने को चिंता का विषय बताया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा शासित राज्यों द्वारा अल्पसंख्यक विरोधी  कार्यप्रणाली का शर्मनाक उदाहरण है.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ के एक पादरी की मृत्यु के बाद उनके परिवार ने जब गाँव में उन्हें दफनाना चाहा तो स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों के दबाव में प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. वहीं जब परिवार हाईकोर्ट गया तो हाईकोर्ट ने भी हिंदुत्ववादी संगठनों के तर्क को दोहराते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इससे अशांति और वैमनस्य फैल जाएगा. जिसके बाद परिवार को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण पर दुख प्रकट करते हुए पंचायत, राज्य सरकार और हाई कोर्ट के फैसले की आलोचना तो की लेकिन कोई ठोस कार्यवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर हाईकोर्ट भी अल्पसंख्यक विरोधी संगठनों के तर्कों के साथ खड़ा होगा तो न्यायपालिक...

पुर्तगाल सिविल कोड हिंदू महिला विरोधी, भाजपा कर रही गुमराह- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 22 जनवरी 2025. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के पक्ष में दिए गए पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्य सभा सदस्य रंजन गोगोई के बयान को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने गुमराह करने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि रंजन गोगोई को अपने किसी साकारत्मक न्यायिक रेकॉर्ड के बजाए सरकार को खुश करने के लिए तथ्य के बजाए आस्था के आधार पर फैसले देने के लिए ही याद किया जाता है. यूसीसी पर उनका बयान भी अगले साल पूरा हो रहे राज्य सभा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए सरकार को खुश करने की कोशिश है. लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने 2 दिसंबर 1948 को संविधान सभा के भाषण में कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के बारे में सोचने वाली कोई भी सरकार पागल सरकार ही कही जाएगी। उन्होंने इसे राज्य के नीति निदेशक तत्वों की सूची में रखा था और 23 नवंबर 1948 को कहा था कि इसे भविष्य में लागू करते समय शुरुआत में अनिवार्य के बजाए स्वैच्छिक रखा जाए और इसे सबसे पहले उन वर्गों पर लागू किया जाए जो इसके लिए घोषित तौर पर सहमति प्रदान करने ...

नीतीश, मांझी और चिराग जी बताएं कि वो आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबन्दी को हटाने के विरोधी क्यों हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 19 जनवरी, 2025. सिर्फ़ कांग्रेस ही सामाजिक न्याय और संविधान की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा और आरएसएस मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीब सवर्णों का हक़ छीन लेना चाहती हैं. लेकिन मल्लीकार्जुन खरगे जी, राहुल गाँधी जी और प्रियंका गाँधी जी भाजपा की इस साज़िश को सफल नहीं होने देंगे. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 178 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पटना के गाँधी सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गाँधी के इस बयान ने कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर आरक्षण पर लगी 50 फीसदी की पाबंदी को खत्म कर दिया जाएगा, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों में सत्ता परिवर्तन के लिए उत्साह भर दिया है.  उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, जीतन राम मांझी जी और चिराग पासवान जी को बताना चाहिए कि वो पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबन्दी को हटाने के पक्ष में हैं या आरक्षण विरोधी भाजपा के साथ ही रहना चाहते हैं? उन्होंने कहा ...

सांप्रदायिक टिप्पणी पर माफी न मांगने वाले शेखर यादव को बर्खास्त करे सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 18 जनवरी 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव अगर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद अपनी टिप्पणी पर क़ायम हैं तो सुप्रीम कोर्ट को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.  शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि शेखर यादव जैसे जज अगर अपनी सांप्रदायिक टिप्पणी पर कायम रहते हुए भी अपने पद पर बने रहते हैं तो इससे देश की न्यायिक व्यवस्था की गरिमा और विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी. इसलिए इस प्रकरण पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले जज नहीं बल्कि मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और सुप्रीम कोर्ट खुद कटघरे में आ गए हैं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इस प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट अगर सख़्ती नहीं दिखाता तो जनता में यही संदेश जाएगा कि संजीव खन्ना अपने पूर्ववर्ती मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आरएसएस के पक्ष में बनाए गए ईको सिस्टम को बदल नहीं पा रहे हैं. यह स्थिति न्यायपालिका और लोकतंत्र दोनों के लिए घातक है.

पूजा स्थल अधिनियम पर सरकार ने नहीं दिया जवाब, सुप्रीम कोर्ट उसकी मौन को स्वीकृति मान ले- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 16 जनवरी 2025 . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा पूजा स्थल अधिनियम पर जवाब दाख़िल नहीं करने की निंदा की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले महीने 12 दिसंबर को सुप्रीम ने इस क़ानून से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को चार हफ़्ते में अपना पक्ष दाख़िल करने का समय दिया था. तब सोलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि वो सरकार की तरफ से जवाब दाख़िल करेंगे. यह समय सीमा 12 जनवरी को ही खत्म हो गयी लेकिन केंद्र सरकार ने कोई जवाब दाख़िल नहीं किया. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया नोटिस पूजा स्थल अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले कुछ सालों में मोदी सरकार को दिया गया 7 वां नोटिस था जिसपर हर बार की तरह इस बार भी मोदी सरकार ने जवाब दाख़िल नहीं किया. सरकार के इस रवैय्ये से अब सुप्रीम कोर्ट को यह मान लेना चाहिए कि सरकार का जवाब न देना इस क़ानून के प्रति उसकी स्वीकृति है. इसलिए मन्दिर - मस्जिद के विवादो...

अंजुमन इस्लाहुल-मुस्लिमीन के दल की मौलाना बिलाल हसनी और मौलाना मसूद जाफर से हुई मुलाकात।

  लखनऊ अंजुमन इस्लाुल-मुस्लिमीन लखनऊ के एक दल ने आज दारुल उलूम नदवा पहुंचकर, नदवा प्रमुख मौलाना सैयद मुहम्मद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी और नाज़िर मौलाना सैयद मसूद जाफर हसनी नदवी से मुलाकात की। उन्हें अंजुमन के उद्देश्यों और उसके काम से परिचित कराया। साथ ही संस्था के उद्देश्यों एवं नियमों के विरूद्ध किये जा रहे प्रयासों का विवरण भी दिया। अंजुमन के सदस्य डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के नेतृत्व में गए दल ने विद्वानों को बताया कि अंजुमन प्रशासन पर कब्जा करने के उद्देश्य से रजिस्ट्रार कार्यालय में नियमों के विपरीत 190 नए सदस्यों की सूची दाखिल की गई है।      जिससे अंजुमन के अधिकतर सदस्यों में सख्त नाराज़गी थी और दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में आपत्ति दााखिल की, उस आपत्ति पर जब नए सदस्यों की सूची रद्द हो गयी तो अपनी शर्मंदगी को मिटाने के लिए वर्तमान सचिव और उनके समर्थकों और सहायकों ने अपनी छवि सुधारने के लिए ‘पयामे इंसानियत’ सम्मेलन, शैक्षिक सम्मेलन और मुशायरा आयोजित करने की योजना बनाई है। जिसे किसी भी स्तर से मंजूरी नहीं मिली है। ये समारोह मुमताज ...

अब तो सुप्रीम कोर्ट भी मान गया कि सरकार के दबाव में यूपी की न्यायिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 12 जनवरी 2025 . सुप्रीम कोर्ट का इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामलों को दाखिल करने और सूचीबद्ध करने की ध्वस्त प्रणाली पर चिंता व्यक्त करना साबित करता है कि उत्तर प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था पूरी तरह राज्य सरकार के दबाव में ध्वस्त हो चुकी है। कोर्ट का एक बड़ा हिस्सा सरकार के प्रभाव में विपक्ष के लोगों से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवमानना कर रहा है जैसा कि विधायक अब्बास अंसारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से स्पष्ट होता है। यह स्थिति लोकतंत्र के लिए घातक है। इसके खिलाफ़ नागरिक समाज और राजनीतिक दलों को आवाज़ उठानी चाहिए।  ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 177 वीं कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संभल हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर - मस्जिद विवादों पर अगले आदेश तक रोक का निर्देश दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की नीयत से कुआं और बावड़ी की खुदाई के नाम पर नये विवाद खड़ा करने की साज़िश कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री संभल समेत कई मस्...

संभल दंगे के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय की हत्या की भी जाँच कराले योगी सरकार- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 11 जनवरी 2025 . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने योगी सरकार द्वारा 1978 में संभल में हुए दंगे की जाँच कराने के निर्देश पर कहा है कि योगी सरकार को इसी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 1968 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर हुई हत्या की भी जाँच करा लेनी चाहिए। लखनऊ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय की 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर संदेहास्पद स्थिति में हुई हत्या की कभी जांच की मांग नहीं करती क्योंकि उसे लगता है कि इसमें भाजपा के पूर्व अवतार जनसंघ के नेताओं की ही भूमिका सामने आ सकती है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष बलराज मधोक ने अपनी पुस्तक ‘जिंदगी का सफर’ के तीसरे खंड  में दीनदयाल हत्या कांड के संदर्भ में रहस्योद्घाटन किया था कि उन्हें अपने सूत्रों से पता चला था कि हत्या में जनसंघ के ही कुछ वरिष्ठ नेता शामिल थे और ये पार्टी पर नियंत्रण के लिए चल रहे आंतरिक संघर्ष का नतीजा था।  पुस्तक में मधोक ने यह भी रहस्योद्घाटन किया था कि तत्कालीन सरकार द्वारा इस हत्या कांड की जार...

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया

  लखनऊ :  ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का आयोजन ग्राम पंचायत कुनौरा शाहपुर , तहसील बीकेटी, लखनऊ  पर किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार, उप निदेशक (से.नि) कृषि विभाग उ०प्र सरकार मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री राजेश कुमार, उप निदेशक, (से.नि) कृषि विभाग उ०प्र सरकार ने सैकड़ो की संख्या में आये निर्धन व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया।        ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि इस मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री राजेश कुमार ने कहा कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन, एनजीओ द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चला रही है जो की बहुत ही सराहनीय है व मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी यह संस्था इसी प्रकार से समाजसेवी कार्यों से नर सेवा-नारायण सेवा के उपदेश्य को प्राप्त करेंगे। श्री राजेश कुमार, उप निदेशक, (से. नि) कृषि विभाग ने इस मौके पर संस्था द्वारा आयोजित कम्बल वि...

शेखर यादव पर एक महीने बाद भी सुप्रीम कोर्ट का कोई कार्यवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण- शाहनवाज़ आलम

  7 जनवरी 2024. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले जज शेखर यादव पर एक महीना बीत जाने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई ठोस कार्यवाई न किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इससे यह संदेश गया है कि न्यायपालिका में मौजूद सांप्रदायिक तत्व इतने मजबूत हैं कि सुप्रीम कोर्ट चाह कर भी उनके खिलाफ़ कोई सार्थक कार्यवाई नहीं कर पा रहा है।  लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि क़रीब एक महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने शेखर यादव के विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में मुस्लिम विरोधी और मौजूदा सरकार के सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में किए गए विवादित टिप्पणीयों पर स्वतः संज्ञान लेकर तार्किक कार्यवाई करने का माहौल बनाया था और शेखर यादव को कॉलेजियम के तीन सदस्यों के सामने पेश भी होना पड़ा था। लेकिन उनपर क्या कार्यवाई हुई यह देश के सामने अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई ऐसा मामला नहीं था जिसपर कार्यवाई को विभाग का अंदुरुनी मामला बताकर गोपनीय...

सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर भाजपा नेता दो धड़ो मे बंटे।

           ।अशफाक कायमखानी। सीकर।            हालांकि सीकर भाजपा के ब्लाक अध्यक्षों की सूची अटकने के बावजूद मामूली सुधार के बाद  सूची जारी हो सकती है। लेकिन जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर सीकर के भाजपा नेता किसी एक नाम पर सहमत ना होकर दो धड़े अपने अपने नाम के लिये अड़े हुये है।             जानकारी अनुसार कुछ नेता मिलकर वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल को ही अध्यक्ष बनाना चाहते है। जबकि केछ नेता आपस मे मिलकर दांतारामगढ़ प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह व युवा नेता मनोज बाटड़ का नाम आगे बढा रहे। इनकी पहली चौइस प्रभु सिंह गोगावास ही बताते है।        जिले के भाजपा नेताओं मे दो पूर्व सांसद अलग अलग अपने साथियों के साथ मिलकर अलग अलग नाम आगे कर रहे बताते। विधायक व कुछ पूर्व विधायक सहित प्रत्याशी एक साथ है। वही अन्य नेता मिलकर दुसरे नाम को आगे बढा रहे है। बताते है कि जिले के भाजपा नेताओं की जयपुर मे अपने अपने समर्थक को अध्यक्ष बनाने के लिये मीटिंग हो रही है।     ...

सावरकर के नाम पर कॉलेज खोलकर अंबेडकर को चिढ़ाना चाहती है मोदी सरकार- शाहनवाज़ आलम

  5 जनवरी 2025. सावरकर ने बाबा साहब अंबेडकर की अध्यक्षता में निर्मित संविधान के बजाए मनुस्मृति के अनुसार देश को चलाने की वकालत की थी।  इसीलिए मोदी जी उनके संविधान विरोधी विचार से प्रभावित होकर सावरकर के नाम से दिल्ली में कॉलेज बनाकर दलितों और पिछड़ों को चिढ़ाना चाहते हैं।  ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 176 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के बाद अंबेडकर विरोधी सावरकर के नाम पर कॉलेज बनाने की घोषणा करके बाबा साहेब अंबेडकर का लगातार दूसरी बार अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सावरकर के हिंदू महासभा ने हिंदू कोड बिल पास करने की कोशिशों के खिलाफ़ अंबेडकर और नेहरू का दिल्ली में पुतला फूँका था। आज उसी दिल्ली में सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखकर मोदी सरकार ने अंबेडकर और नेहरू के प्रति अपने नफ़रत को फिर से उजागर कर दिया है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अंग्रेज़ों से माफी मांगने वाले सावरकर के नाम पर कॉलेज खोलकर मोदी सरकार न सिर्फ़ स्...

भ्रष्टाचार में यदि लिप्त हैं मंत्री आशीष पटेल तो बर्खास्त करें उन्हें योगी सरकार- अजय राय

  लखनऊ, 04 जनवरी 2025। : प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने यदि भ्रष्टाचार किया है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी हिम्मत दिखाते हुए उन्हें अपने मंत्रीमण्डल से बर्खास्त करें और यदि मंत्री आशीष पटेल जी सही हैं और सरकार एसटीएफ और सूचना निदेशक मिलकर उन्हें प्रडताडित कर रहे हैं और उनमें जरा सा भी स्वाभिमान हो तो उनके और अनुप्रिया पटेल जी को इस अपमान करने वाली भाजपा सरकार को तत्काल छोड़ देना चाहिए। इसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करेगी। उक्त बातें आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने पत्रकारों के समक्ष दिया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने प्रदेश की भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है नीचे से लेकर ऊपर तक बहुत बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है, जिससे प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि भाजपा...

राजस्थान मे भाजपा सरकार द्वारा नो जिले व तीन सम्भाग निरस्त करने के खिलाफ इण्डिया गठबंधन ने आंदोलन शुरु किया।

   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                पीछली कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गये जिले व सम्भागो मे से भाजपा सरकार द्वारा हाल ही मे नो जिले व  तीन सम्भाग निरस्त करने के खिलाफ इण्डिया गठबंधन ने राज्य भर मे आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के तहत सीकर शहर के अलावा आसपास के कस्बे व शहर आज पूरी तरह बंद रहे। बंद का समर्थन इण्डिया गठबंधन के घटक दलो के अलावा आटो रिक्शा युनियन सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया था।                 संघर्ष समिति के सदस्य जिला बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ जाखड़ ने बताया कि आगामी सात जनवरी को उपखण्ड स्तर पर ज्ञापन, प्रदर्शन व सभाओ को आयोजन होगा। राज्य स्तर पर 6-जनवरी को बांसवाड़ा मे गठबंधन की विशाल सभा हो रही है। जिसमे गठबंधन के अनेक नेता सम्बोधित करेगे। प्रदेश मे अनेक बडे व लम्बे आंदोलन करके सरकार को झुकाने वाले सांसद कामरेड अमरा राम भी सभाओ मे शामिल होगें।              कुल मिलाकर यह ह...

शेखावाटी सम्भाग व नीमकाथाना जिला निरस्त करने के खिलाफ इण्डिया गठबंधन की सीकर मे मीटिंग सम्पन्न हुई।

           ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                पीछली कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान मे नये जिले व सम्भाग बनाये गये थे। जिनमे शेखावाटी मे नया नीमकाथाना जिला व सीकर-चूरु-झूंझुनू व नीमकाथाना जिलो को मिलाकर शेखावाटी सम्भाग बनाया गया था। जिसका मुख्यालय सीकर रखा गया । प्रदेश मे भाजपा सरकार गठन के एक साल बाद सम्भाग व जिला निरस्त करने के खिलाफ राज्य के अन्य हिस्सों की तरह शेखावाटी जनपद मे भी उक्त फैसले के खिलाफ जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त होने को देखते हुये इण्डिया गठबंधन के घटको की आज सीकर मे आयोजित मीटिंग मे सरकार के खिलाफ बडा आंदोलन खड़ा करके सरकार को झुकाने का संकल्प लिया।        आजादी के पहले अंग्रेज हकुमत के खिलाफ लगान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शेखावाटी के किसानों ने बडे बडे आंदोलन करके हकुमत को घुटनों के बल लाने मे कामयाबी पाई तो आजादी के बाद बिजली-पानी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों -मजदूरों व पीडित लोगो ने खासतौर पर वामपंथी नेताओं की अगुवाई मे सफल आंदोलन चलाकर सरकार को ...