सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक में संशोधन की जरूरत, इस कानून के बहाने भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गरीबों और सभी को उजाड़ने, उनके आशियाना छीनने की साजिश - आराधना मिश्रा

    उ.प्र. विधानसभा /लखनऊ/31 जुलाई   उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता में आराधना मिश्रा मोना ने जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए, जिसमें प्रमुख रूप से नजूल संपत्ति प्रबंधन विधेयक 2024 में जनहित में संशोधन करने और घरेलू कूड़ा निस्तारण में सुधार का मुद्दा उठाया और इसे धरातल पर लागू करने की बात कही।   आराधना मिश्रा मोना ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नजूल संपत्ति विधेयक 2024 को जनविरोधी करार दिया है और भाजपा सरकार द्वारा जनता के दिए जनादेश की संख्या का तानाशाही दुरुपयोग बताया है,  आराधना मिश्रा मोना ने कहा की सरकार इस कानून में संशोधन करें यह कानून गरीबों के घरों को उजाड़ने का कानून है, और जीवन भर की गाढ़ी कमाई से बनाये आशियाने को उजाड़ने वाला है, प्रदेश के लाखों लोगों को बेघर करने वाला है, इस कानून का व्यापक स्तर पर दुरुपयोग होगा।     आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार ने कानून में यह स्पष्ट नहीं किया कि यदि नजूल की भूमि पर सरकारी कार्यालय बने हुए हैं, सरकारी अस्पताल ...

कूदन मे लाखो की लागत से श्रीमती शांति देवी-श्री ब्रजमोहन महरिया की याद मे स्टेडियम बनेगा।

            ।अशफाक कायममखानी। कूदन (सीकर)।                पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया द्वारा अपने माता-पिता शांति देवी व ब्रजमोहन महरिया की याद मे अपने आबाई गावं कूदन की राजकीय सीनियर विधालय के खेल मैदान को इंटरनेशनल पेरा मीटर अनुसार स्टेडियम का रुप दिया जायेगा।                   चार दिवारी सुदा करीब छत्तीस बीघा जमीन मे बनने वाले उक्त स्टेडियम का शिलान्यास आज सैंकड़ों लोगो की उपस्थिति मे सुभाष जी महरिया ने विधिविधान से किया। सुभाष महरिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि स्टेडियम का नाम सुधीर महरिया स्टेडियम होगा।    स्टेडियम को बनाने का खर्चा उनके पूत्र विनीत महरिया द्वारा संचालित क्वालिटी माईंस एण्ड मिनरल कम्पनी वहन करेगी। सुभाष महरिया स्वयं राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स रहे है। कूदन गावं के अनेक राष्ट्रीय स्तर के फूटबाल खिलाड़ी रहे है। कूदन गावं रजवाड़ों के समय किसान आंदोलन के लिये प्रसिद्ध है। गावं से केन्द्रीय व राज्य सर...

डबल इंजन ट्रेन से डबल डेकर बस बन गयी है योगी सरकार- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 31 जुलाई, 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भाजपा की अन्दूरूनी उठापटक पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि पिछले 2 महीने से मुख्यमन्त्री योगी जी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी का गुट एक दूसरे पर चढ़ाई कर रहा है. कभी कोई ऊपर हो जा रहा है तो कभी कोई नीचे हो जा रहा है. इससे भाजपा की कथित डबल इंजन की सरकार डबल डेकर बस बन गयी है.  जिसके ड्राइवर और कंडक्टर आपस में भिड़े हुए हैं. जिस बस की ऐसी स्थिति हो जाती है लोग उससे उतरने लगते हैं.  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में मनमुटाव अब सड़क पर आ गया है. योगी जी और केशव मौर्या जी भले एक साथ फोटो खिंचवा लें लेकिन चेहरे से तल्ख़ी झलक जा रही है. आम लोग जहाँ इस घरेलू कलह पर चटखारे ले रहे हैं तो वहीं अफ़सर भी ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि योगी के खेमे में रहना है या केशव मौर्या के खेमे का काम करना है. इससे विकास और रोज़मर्रा की प्रशानिक गतिविधि ठप्प पड़ गयी है.  उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों और अति पिछड़ों में कांग्रेस और इंडिया गट...

“अफ़ज़ाल अंसारी को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत”

  प्रयागराज। गाज़ीपुर के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को 2005 में हुई बीजेपी विधायक कृष्ण नंद राय की हत्या के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया है जिसने अफजाल अंसारी को सजा सुनाई गई थी।   अफजाल अंसारी को 2023 में स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने सज़ा सुनाई थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने इस महीने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला रिजर्व कर लिया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह ने ट्रायल कोर्ट के उसे फैसले को रद्द कर दिया जिसने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर के मामले में 4 साल की सजा सुनाई थी और एक लाख रुपए का जुर्माना किया था।   इससे पहले दिसंबर 2023 में निचली अदालत के फैसले के बाद अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता खत्म हो गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी को राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में कहा था कि अफजाल अंसारी किस सांसद की सदस्यता तब तक खत्म नहीं होगी जब तक हाई कोर्ट का फैसला इस मामले में नहीं आ जाता है।   अफ़ज़ाल अंसारी मुत मुख्तार अंसारी के भाई है जो बीजेपी के एमएलए कृष्णानंद राय की ह...

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की

    लखनऊ, 26 जुलाई 2024। नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी  आज जनपद सुलतानपुर में लंबित कानूनी मामले में तारीख पर पहुंचे।  राहुल गांधी  ने सुल्तानपुर में लोको पायलट्स से मुलाकात की। नार्दन रेलवे इंप्लाइज यूनियन इकाई सुल्तानपुर लोको पायलट का एक प्रतिनिधिमंडल जननायकराहुल गांधी जी से मिला और अपनी मांगों को एक पत्र सौंपते हुए अपनी समस्याओं को वर्तमान सरकार के समक्ष रख उनके निराकरण कराने हेतु निवेदन किया।   प्रतिनिधिमंडल ने पत्र में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, नियमित समय अन्तरात में रिक्त पदों पर भर्तियां, सुलतानपुर लॉबी में कर्मचारियों की मूल भूत समस्याओं की सुविधाओं को लेकर अपनी पीड़ा उनके समक्ष रखी। लोको पायलटस ने राहुल  गांधी  से यह भी कहा कि दिल्ली में उनके द्वारा लोको पायलटस की समस्या उठाये जाने के बाद सरकार कई सुधारात्मक कदम उठाने को बाध्य हुई है। तदोपरान्त नेता विपक्ष  राहुल गांधी  ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से लगभग आधे घंटे की मुलाकात कर उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को समझने का प्रयास किया। तद्प...

जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से 50 फीसदी की पाबंदी हटाने की मांग के समर्थन में 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करेगी : अल्पसंख्यक कांग्रेस

  लखनऊ, 26 जुलाई, 2024 : जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की पाबंदी हटाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस और फिशरमैन कांग्रेस प्रदेश भर से 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करेगा। यह अभियान मण्डल आयोग की रिपोर्ट के लागू किये जाने के वर्षगांठ 7 अगस्त तक चलेगा. यह निर्णय आज प्रदेश कार्यालय पर छत्रपति साहू जी महाराज द्वारा 26 जुलाई 1902 में कोल्हापुर रियासत में लागू किये गए 50 प्रतिशत आरक्षण के वर्षगांठ पर आयोजित राष्ट्रीय भागीदारी सम्मेलन में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सामाजिक न्याय की जो आवाज़ बुलन्द की है उसे उत्तर प्रदेश में मजबूती से उठाया जाएगा। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा के अंदर जो अगड़ों और पिछड़ों के नाम पर उठा पटक का नाटक हो रहा है वो सिर्फ़ पिछड़ों के कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देखने से हुई है। भाजपा को पता है कि अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सामाजिक न्याय के एजेंडे से पिछड़े और दलित जुड़ गए तो 2027 में भा...

फूलन देवी नारी शक्ति की प्रतीक और सामाजिक न्याय योद्धा थीं- देवेंद्र निषाद

  लखनऊ 25 जुलाई, 2024:  फूलन देवी की 23वीं शहादत दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस के चेयरमैन देवेंद्र निषाद ने फूलन देवी के साथ बिताए गए अपने राजनीतिक समय के बारे में बताया की कैसे फूलन देवी सम्पूर्ण देश के वंचित तबकों के प्रति संवेदनशील रहती थी और पूरे देश में अगर कहीं भी किसी भी समाज की महिलाओं के प्रति कोई भी हिंसा होती थी तो वो उसे मुखरता से संसद में उठाती थीं.  माइनॉरिटी कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर शमीम खान ने बताया की वीरांगना फूलन देवी ने शोषण, अत्याचार के विरुद्ध अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाई, संघर्ष किया, सांसद बनी और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर गई। उनसे आज भी सामंती और महिला विरोधी शक्तियां डरती हैं. पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने अपने वक्तव्य में बताया की जिस समाज का जितना ज्यादा शोषण हुआ है वो समाज उतनी ही मुखरता से प्रतिरोध करता है। उन्होंने बताया की प्रतिरोध की प्रतिमूर्ति फूलन देवी जी के बारे में आज बीबीसी से...

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने फल के ठेलों पर लगाया संविधान की प्रस्तावना का फोटो

  लखनऊ, 24 जुलाई 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लखनऊ के चौक रोड और टेढी पुलिया पर फल विक्रेताओं के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाकर देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया. अल्पसंख्यक विभाग का यह प्रदेश व्यापी अभियान है. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि योगी सरकार का फल के ठेले वालों से धार्मिक पहचान उजागर करने का आदेश संविधान विरोधी था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. यह संविधान के सर्वोच्चता को स्थापित करने वाला फैसला था. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था या भाजपा को उन्हें हटा देना चाहिए था. लेकिन भाजपा ने संविधान विरोधी होने के कारण उन्हें नहीं हटाया. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में खासकर काँवड़ यात्रा के रूट पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो फल के ठेलों पर लगायेगी और यह संदेश देगी की भाजपा सरकार द्वारा समाज को विभाजित करने का कोई भी षड्यंत्र कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की राजनीति...

सुप्रीम कोर्ट से अपमान के बाद योगी जी को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 22 जुलाई 2024. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने योगी सरकार द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के धार्मिक पहचान वाले नेमप्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगा दिए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस सुप्रीम बेइज़्ज़ती के बाद योगी जी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि देश के संविधान का आर्टिकल 19 (1) (जी) हर किसी को अपनी इच्छा से अपना व्यापार करने का अधिकार देता है और जिसमें अपनी इच्छा से ही अपने प्रतिष्ठान का नाम रखने का अधिकार भी निहित है. वहीं संविधान का आर्टिकल 15 धर्म, जाति और नस्ल के आधार पर भेदभाव को निषिद्ध करता है. इसके बाबजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काँवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों, ढाबा मालिकों और ठेले वालों से अपने धार्मिक पहचान को उजागर करने के लिए अपने नामों की तख्ती लगाने का आदेश जारी करना संविधान विरोधी कृत्य था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया.

फल के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना का फोटो लगायेगी अल्पसंख्यक कांग्रेस- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 23 जुलाई 2024. उतर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश भर के फल के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना का फोटो लगवाएगी ताकि देश की एकता को भाजपा सरकार विभाजित न कर पाए. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा योगी सरकार का फल का ठेला लगाने वालों की धार्मिक पहचान उजागर करने के फरमान पर लगाई गयी रोक के बाद ज़रूरी है कि लोगों में संविधान के प्रति जागरूकता विकसित की जाए. अल्पसंख्यक कांग्रेस इसी उद्देश्य से संविधान की प्रस्तावना की तस्वीर दुकानदारों और फल का ठेला लगाने वालों के बीच वितरित करेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में संविधान ही सबको एक सूत्र में जोड़ता है. हमारा संविधान धार्मिक पहचान के बजाए नागरिकों को 'हम भारत के लोग' के बतौर परिभाषित करता है. जबकि भाजपा 'हम भारत के लोग' को धर्म, जाति, नस्ल, छेत्र और गोत्र में बांटना चाहती है. योगी सरकार का धार्मिक पहचान सार्वजनिक करने का फरमान इसी संविधान विरोधी षडयंत्र का हिस्सा था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया. उन्होंने कहा...

किसी परिसर में पूर्व से स्थापित लिफ्ट या एस्केलेटर का 06 माह के अंदर आनलाइन रजिस्टेªशन कराना अनिवार्य

    लखनऊ: 17 जुलाई, 2024 : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बहुमंजिला इमारतों व अधिष्ठानों लगी लिफ्ट और एस्केलेटर में दुर्घटना के दौरान नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से मंत्रि परिषद ने मंगलवार को लिफ्ट और एस्केलेटर नियमावली-2024 को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके पहले लिफ्ट और एस्केलेटर के विनिर्माण, निर्माण, गुणवत्ता, अंतरनिहित सुरक्षा सुविधायें, संस्थापना, संचालन और अनुरक्षण आदि के लेकर 26 फरवरी, 2024 को विधानमंडल द्वारा उ0प्र0 लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम-2024 पारित किया गया। इस अधिनियम की धारा-19 के तहत लिफ्ट और एस्केलेटर के संचालन, मशीनरी, उपकरण आदि के रखरखाव के लिए नियमावली प्रख्यापित की गयी।   नगर विकास मंत्री ने कहा कि बिना पंजीकरण के अब किसी भी परिसर में लिफ्ट और एस्केलेटर नहीं लगाये जा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पहले रजिस्टेªशन कराना होगा। लिफ्ट या एस्केलेटर का अधिष्ठापन एवं कमीशनिंग पूर्ण होने के पश्चात निर्धारित शुल्क जमा करते हुए निदेशक विद्युत सुरक्षा के पास ऑनलाइन रजिस्टेªशन कराना होगा...

उत्तरप्रदेश सरकार के कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट लगाने के आदेश को सुप्रीमकोर्ट में झटका

  नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश सरकार के कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट लगाने के आदेश को सुप्रीमकोर्ट में झटका। उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया,फिलहाल आदेश पर रोक ,26 जुलाई को अगली सुनवाई  जस्टिस ऋषिकेश राय की अध्यक्षता वाली बेंच मे याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि य़ह चिंताजनक स्थिति है। जहां पुलिस अधिकारियों ने यह किया है।य़ह अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक बहिष्कार है। उन्होंने कहा पुलिस ने उन्हें सभी रेस्तरां, ठेला और सभी भोजनालयों के मालिकों का नाम बताने के लिए कहा गया है हालाकि हंगामे के बाद इसमें कुछ नरमी बरती गई। एडवोकेट सीयू सीयू सिंह ने कहा यूपी प्रशासन दुकानदारों पर दबाव डाल रहा है कि वो अपने नाम और मोबाइल नंबर लिखे,. य़ह सिर्फ ढ़ाबा तक सीमित नही है रेहडी वालों पर भी दबाव बनाया जा रहा है ताकि एक विशेष समुदाय का आर्थिक बहिष्कार किया जा सके.. कोर्ट ने पूछा  कि य़ह आदेश तो स्वैच्छिक है य़ह मेंडेटरी नही है। सी यू  सिंह ने कहा हरिद्वार पुलिस ने इसको लागू किया है। वहा पुलिस को तरफ से चेतावनी दे गई की अगर ऐसा नही करते तो करवाई होगी।  मध्यप्रदेश में भी इस...

क्या योगी जी भी अपने मूल नाम अजय सिंह बिष्ट का नेमप्लेट लगाएंगे- शाहनवाज़ आलम

  *न्यायपालिका का इसपर स्वतः संज्ञान नहीं लेना चिंता का विषय* लखनऊ, 21 जुलाई 2024. लोकसभा चुनाव में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के बीच संविधान बचाने के लिए राजनीतिक एकता बनी थी. इसी एकता को तोड़ने के लिए पवित्र काँवड़ यात्रा का इस्तेमाल योगी सरकार कर रही है क्योंकि काँवड़ यात्रा में ज़्यादातर पिछड़े और दलित वर्गों के लोग शामिल होते हैं.  ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 154 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी सरकार का यह षड्यंत्र कामयाब नहीं हो पाएगा क्योंकि समाज आरएसएस और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को समझ चुका है. उन्होंने कहा कि अगर नेमप्लेट पर असली नाम ही लिखना है तो क्या योगी जी भी ऐसा करेंगे जिनका असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. योगी जी को अपने इस अभियान में खुद अपना उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इसकी पहल करनी चाहिए. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि हमारी न्यायपालिका का इस विभाजनकारी और असंवैधानिक षड्यंत्र का स्वतः संज्ञान नहीं लेना चिंता का विषय है.  उन्होंने कहा की कांग्रेस देश की एकता, अखंडता और सामाजि...

योगी सरकार ने हजारों माओं की आंखों में आंसू देकर, अब माँ के नाम पर पेड़ लगाने का ढोंग कर रही है : अजय राय

  लखनऊ, 20 जुलाई 2024 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिस अकबरनगर कॉलोनी को अवैध बताकर योगी सरकार ने घरों पर बुलडोजर चला कर हजारों परिवारों को बेघर कर दिया था, आज उसी स्थान पर योगी आदित्यनाथ पेड़ लगवा रहे हैं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हजारों माओं की आंखों में आंसू देकर, अब माँ के नाम पर पेड़ लगाने का ढोंग कर रही है। योगी सरकार पहचान की बुनियाद पर हज़ारों परिवारों को बेघर करके अपने दिखावटी विकास के मॉडल को तैयार कर रही है। श्री राय ने कहा कि ये कैसा विकास का मॉडल है, जहाँ सैकड़ों परिवारों के आशियानों को उजाड़ कर उन्हें बेघर कर दिया गया, बुलडोजर से गरीब लोगों के सपनों के आशियाने को जमींदोज कर दिया गया। जिन गलियों में कल तक बच्चे खेलते थे, आज उसी अकबरनगर को योगी सरकार ने वीरान कर दिया है। श्री राय ने कहा कि एक आदमी अपनी जिन्दगी के मेहनत से घर बनाता है, एक-एक तिनका जोड़कर अपना आशियाना सजोता हैं और यह निर्दयी सरकार उन पर बुलडोजर चला देती है।   श्री अजय राय जी ने बशीर बद्र ...

फिलिस्तीन की आज़ादी के समर्थन में नारेबाज़ी करने वालों की गिरफ्तारी निंदनीय- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 20 जुलाई 2024. आगरा में फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाने पर युवकों की गिरफ्तारी को अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने निंदनीय बताया है. उन्होंने गिरफ्तार युवाओं से मिलने और पैरवी करने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद खान के नेतृत्व में डेलिगेशन भी गिरफ्तार युवकों के परिजनों से मिलने के लिए भेजा था. गिरफ्तार 14 युवक आज देर शाम या कल सुबह रिहा हो जाएंगे. उन्होंने गिरफ्तार युवाओं के परिजनों से फोन पर बात भी की. कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भारत आज़ादी के पहले से ही फिलिस्तीन समेत अन्य पराधीन देशों की आज़ादी की लड़ाई का समर्थक रहा है. 1977 में 29 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल एसेम्बली ने भी पूरी दुनिया में फिलिस्तीनी अवाम के साथ उनके संघर्ष में एकजुटता दिवस घोषित किया है. इस दिन पूरी दुनिया में फिलिस्तीन की आज़ादी के समर्थन में लोग फिलिस्तीनी झण्डे के साथ मार्च निकालते हैं.   शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चूंकि आरएसएस अंग्रेज़ों के खिलाफ़ भारतीय अवाम के स्वतंत्रता आंदोलन का विरोधी था इसलिए व...

26 जुलाई को कांग्रेस मुख्यालय पर जुटेंगे अल्पसंख्यक, पिछड़े और दलित नेता, मनायेंगे राष्ट्रीय भागीदारी दिवस

  लखनऊ, 20 जुलाई 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस और फिशरमैन कांग्रेस संयुक्त तौर पर 26 जुलाई को राष्ट्रीय भागीदारी दिवस का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर करेगा. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज ने कोल्हापुर रियासत में 26 जुलाई 1902 को 50 प्रतिशत आरक्षण का आदेश जारी किया था. जिसके कारण पिछड़ों और दलितों को नौकरियों में आरक्षण मिल पाया था. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन के वर्षगांठ के अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस और फिशरमैन कांग्रेस राष्ट्रीय भागीदारी दिवस मनाकर राहुल गाँधी जी की जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने की मांग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेंगे. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश भर के अल्पसंख्यक, पिछड़े और अति पिछड़े समाज के नेता शामिल होंगे और राहुल जी के सामाजिक न्याय के संकल्प को जनता तक पहुंचाने का खाका तय्यार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जहाँ एक ओर भाजपा के संविधान और आरक्षण विरोधी षड्यंत्रों को जनत...

राज्यपाल ने जनपद सीतापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

   लखनऊः 20 जुलाई, 2024 : प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंनदीबेन पटेल ने आज जनपद सीतापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होने सफेद चन्दन का वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि पूरे विश्व में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने हम सभी को माँ के नाम से पौधरोपण का एक अच्छा अवसर दिया है।      उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम के अभियान से देश भर में करोड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं। उन्होंने वृक्षारोपण को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने की बात करते हुए कहा कि पेड़ लगाए जाने के साथ साथ उन्हें जीवित रखना और उनकी उचित देखभाल हमारा लक्ष्य होना चाहिये। राज्यपाल जी ने कहा कि हमारी पीढ़ी को यह सीखना पड़ेगा कि आने वाले समय में किस तरह उन्हें कार्य करना है व कैसे संस्कार देना है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर वृक्षारोपण हो, वहां पर मां के नाम से गार्डेन बनना चाहिये ताकि उस महान मां की उपलब्धियों के विषय में शिक्षा प्रदान क...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अकबरनगर में वृक्षारोपण किया

  लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण किया ,अकबरनगर सौमित्र वन में वृक्षारोपण किया।  अकबरनगर में वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।   CM योगी ने आज अकबर नगर में वृक्ष लगा कर  वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की , प्रदेशभर में आज 36.50 करोड़ पौधे लगाए गए।  अकबरनगर क्षेत्र में 1.25 लाख पौधे लगाए जा रहे है  वृक्षारोपण का आज नया रिकॉर्ड बनाया योगी सरकार ने , सीएम योगी ने  लखनऊ और गोरखपुर में  वृक्षारोपण किया।      राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  ने सीतापुर में  वृक्षारोपण किया , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्नाव में वृक्षारोपण किया , 26 विभाग मिलकर पूरे प्रदेश भर में चलाएंगे अभियान, अकबरनगर में हरिशंकरी का पौधा लगाया  सीएम योगी ने ,पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 का  शुभारंभ किया ,एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण कर   इतिहास रचा।

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।

        ।अशफाक कायममखानी। सीकर।   जयपुर बीकानेर बाईपास श्यामपुर चौराहे के आगे एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर बताया कि मृतक अजीत सिंह निवासी विद्याधर नगर जयपुर का रहने वाला है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह जिंदा था 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बाईपास पर सूचना मिली कि एक गाड़ी में एक युवक ने बंदूक से कनपटी पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि गाड़ी के अंदर एक पिस्टल पड़ी हुई थी और मौके पर युवक था। जिसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली मौके पर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा गया है कि मैं आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठा रहा हूं सभी मिलने वाले मेरे परिचित मुझे क्षमा कर देना। मृतक युवक महिला बाल विकास विभाग में सरकारी कर्मचारी था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उक्त जानकारी सदर थाना अधिकारी इंद्र...

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय के नेतृत्व में आज बसंत कुंज जाकर अकबर नगर के विस्थापितों से मिला।

    लखनऊ :   कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री  अजय राय के नेतृत्व में आज बसंत कुंज जाकर अकबर नगर के विस्थापितों से मिला। प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय ने वहां मौजूद लोगों से उनकी परेशानियां सुनी एवं बड़ी बेदर्द तरीके से जमीदोज किये गये उनके आशियाने और उसके बाद बहुत बेतरतीब तरीके से उन्हें बसंत कुंज में विस्थापित करने के उनके दर्द को भी साझा किया।  उनकी मुख्य समस्याओं में प्रमुख रूप से विस्थापित किये जाने के बाद भी सरकार द्वारा उनसे नये मकान का पांच लाख रूपया मांगा जा रहा है। श्री राय ने कहा कि अकबर नगर के लोग वहां आस-पास काम कर अपनी आजीविका चलाते थे, परन्तु शहर से सुदूर विस्थापित किये जाने के कारण वहां तक पहुंचाना इन लोगों के लिए कष्टकारी हो गया है और अब हालात यह हो गये हैं कि आज उन्हें 15-15 किलोमीटर दूर जाकर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं। शहर आने के लिए उन लोगों को 100 से 200 रूपये का किराया खर्च करना पड़ रहा है जो महंगाई के इस दौर में उन पर एक अतिरिक्त बोझ है।  *विस्थापितों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक...

मनोज सिन्हा के भ्रष्ट आचरण से प्रदेश की जनता का अपमान हुआ- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ  18 जुलाई 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ज़िला अधिकारियों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को ज्ञापन भेजकर अपने बेटे की शादी में हुए भोजन के खर्च का सरकारी कोष से भुगतान कराने का आरोप लगने पर पद से इस्तीफ़ा देने की मांग की है.  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है. जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है. हमारी सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहाँ की स्थिति को सामान्य बनाते हुए  पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को कम किया जा सके. ऐसे में जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो अध्यक्ष अशोक कुमार रणछोड़ द्वारा लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा पर लगाया गया आरोप शर्मनाक के साथ ही कश्मीर की सुरक्षा के साथ समझौता किए जाने के समान है कि  उन्होंने 16 फरवरी 2021 को अपने बेटे अभिनव सिन्हा की शादी ...

पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री

*कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवारों से बोले मुख्यमंत्री योगी, निश्चिंत रहें, खुश होकर घर जाएं* *फ्लड प्लेन जोन में शामिल निजी मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाए: मुख्यमंत्री* *मुख्यमंत्री से मिलकर प्रभावित परिवारों के चेहरे खिले, समस्या का हुआ तत्काल समाधान, कहा 'योगी हैं तो यकीन है'* *अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, क्षेत्र में जाएं, लोगों से मिलकर उनका भय और भ्रम दूर करें, जनसुविधाओं का भी करें विकास* *लखनऊ, 16 जुलाई:* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बीते एक माह से अपने सपनों के घर को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों से परेशान पंतनगर, इन्द्रप्रस्थनगर एवं रहीमनगर आदि क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए ने मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां निवासरत लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में न...

मुहर्रम पर योगी जी की भाषा मुख्यमंत्री पद की गरिमा के विपरीत- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 15 जुलाई, 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मुहर्रम पर योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान को मुख्यमंत्री की भाषा की गरिमा के विपरीत बताया है.  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अपने पद की गरिमा के हिसाब से बयान देना चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिये कि वो एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के मुख्यमन्त्री हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रिय नेतृत्व द्वारा जैसे-जैसे योगी जी को मुख्यमन्त्री पद से हटाने की खबरें आ रही हैं वैसे-वैसे मुख्यमंत्री जी की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. कुर्सी जाने की बेचैनी में वो संघ को खुश करने के लिए साप्रदायिक भाषा बोलने लगे हैं. लेकिन उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि वो संवैधानिक पद पर आसीन हैं वो बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नहीं हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसी भाषा से मुख्यमंत्री ख़ुद मुहर्रम के दौरान अराजक तत्वों को उकसाकर हिंसा कराने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमन्त्री जी को ख़ुद अपने राज्य की क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

इंजीनियर मनवर अली खान सार्वजनिक निर्माण विभाग मे चीफ इंजीनियर बने।

                     ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              राजस्थान मे वीर सेनानियों व खेती-किसानी मुद्दों पर संघर्ष करने वालो की पाक धरती झूंझुनू जिले के खुडाना गावं के साधारण किसान कासिम अली खां के घर जन्मे सपूत इंजीनियर मनवर अली खान ने राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग मे अपनी कार्यकुशलता व कर्तव्यनिष्ठा के चलते तरक्की पाकर अब चीफ इंजीनियर बन गये है। इंजीनियर मनवर अली इस ओहदे तक पहुंच कर समाज व झूंझुनू जिले का मान बढाया है।                       चीफ इंजीनियर मनवर अली ने MNIT से बी.टेक करके IIT-DELHI से एमटेक की डीग्री पाई। उसके बाद UPSC द्वारा चयनित होकर इंडियन डिफेंस सर्विसेज आफ इंजीनियरिंग मे इंजीनियर होकर कुछ समय सर्विस की। उसके बाद RPSC द्वारा चयनित होकर नवम्बर-1991 मे राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग PWD मे इंजीनियर की हैसियत से सर्विस जोईन की। पढाई मे शुरू से होशियार मनवर अली MNIT-JAIPUR के गोल्ड मेडलिस्ट रहे है।   ...

भाजपा से जुड़े नेताओं और अफसरों ने अयोध्या में 2017 से जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ने दिया- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 11 जुलाई 2024 . अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के संरक्षण में अयोध्या में जमीनों का महाघोटाला हुआ है. सरकार और भाजपा से जुड़े नेता, उदोगपतियों और अफसरशाहों ने सस्ते दर पर ज़मीन खरीद कर राजस्व का भारी नुकसान किया है. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और जमीन खरीदने वालों से 2022-2023 के सर्किल रेट से रीकवरी कराने की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 2019 में मन्दिर निर्माण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या और उसके आसपास के इलाक़ों में जमीनों की क़ीमतें बढ़नी तय थीं. इसीलिए सरकार के क़रीबी लोगों ने अयोध्या में 2017 के बाद से जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ने दिया क्योंकि उन्हें स्थानीय लोगों से सस्ते दरों पर जमीन खरीदनकर मुनाफ़ा कमाना था. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि स्थानीय किसान दुर्गा प्रसाद यादव ने जब इस मुद्दे को 5 अक्टूबर 2021 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में उठाया तब योगी सरकार ने 18 मई 2022 को हलफनामा दाखिल कर बताया कि सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन उसने पाया...

राजस्थान के मुस्लिम समुदाय के सिनीयर एडवोकेट एजाजुन नबी खान नही रहे।

              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              राजस्थान के सिनीयर एडवोकेट एजाजुन नबी खान (85) आज जयपुर मे दुनियावी जिंदगी को अलविदा कह गये। पहले झूंझुनू फिर जयपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट मे प्रेक्टिस करने वाले क्रिमिनल साईड के राज्य भर के अच्छे चंद अधिवक्ताओ मे एजाजुन नबी खान की गिनती हुवा करती थी। इनके इंतेकाल की खबर से राज्य भर मे शोक की लहर छा गई।                  एडवोकेट एजाजुन नबी खान ने वकालत की पढाई अलिगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी से करके झूंझुनू आकर वकालत शुरू की। वकालत मे उन्होंने अच्छा नाम कमाया। अलिगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी की छात्र राजनीति मे राजस्थान के पहले शख्स एजाजुन नबी खान थे जो छात्र संगठन मे ओहदेदार बने। 1962 मे अलिगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संगठन चुनाव मे एजाजुन नबी खान निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हो कर राजस्थानी छात्रो के लिए द्वार खोले। एजाजुन नबी खान के बाद 1972 मे टोंक के जावेद हबीब व 1992 मे कोटा के हाफिज डा. आजम बेग अलिगढ मुस्लिम युनिव...

पल्लवी पटेल की मांग जायज़, सोनेलाल पटेल की मौत की जांच होनी चाहिये- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 8 जुलाई 2024 . अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल द्वारा अपना दल संस्थापक और अपने पिता स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की मौत की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का सोनेलाल पटेल जी का जयन्ती मनाना और उनकी हत्या की जांच की मांग न मानना विरोधाभासी है. इससे भाजपा की भूमिका ही संदेह के दायरे में आ जाती है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब एक राजनेता की हत्या पर उनका परिवार लम्बे समय से जांच की मांग कर रहा हो तब सरकार की तरफ से जांच कराने से कतराना जनता में संशय पैदा करता है कि सरकार जांच में किन खुलासों के सामने आ जाने से डर रही है.  उन्होंने कहा कि यह संशय तब और गहरा जाता है जब पिछले दस सालों से सोनेलाल पटेल जी की एक बेटी ख़ुद केंद्र सरकार में मन्त्री हैं. शाहनवाज़ आलम ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सोनलाल पटेल की मृत्यु की जांच के साथ ही जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की मुगलसराय में 1968 में हुई हत्या की भी जांच की मांग दुहराई. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ने मुगलसराय का नाम तो दी...

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रोहित रंजन अग्रवाल के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए सीजेआई को भेजा ज्ञापन

लखनऊ, 8 जुलाई, 2024. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को ज्ञापन भेजकर कर पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रोहित रंजन अग्रवाल द्वारा धर्मांतरण पर की गयी संविधान विरोधी टिप्पणी पर कार्यवाई की मांग की है. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि मुख्य न्यायाधीश को भेजे गए ज्ञापन में उक्त जज की 2 जुलाई को की गयी टिप्पणी जिसे मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया 'भोले भाले गरीबों को गुमराह कर ईसाई बनाया जा रहा है और धर्मांतरण जारी रहा तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी' को न्यायिक अधिकारी की भाषा की गरिमा के विपरीत और संविधान विरोधी बताया गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय न्यायिक अधिकारी किसी बहुसंख्यकवादी राज्य के जज नहीं हैं बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष राज्य व्यवस्था के जज हैं जिसका कोई अधिकृत धर्म नहीं है. इसलिए धर्मांतरण से जुड़े वाद की सुनवाई में न्यायाधीश की ज़िम्मेदारी यह देखने तक ही है कि कोई जबरन या किसी की इच्छा के विरुद्ध तो धर्म...

फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना मानवता के पक्ष में खड़ा होना है- प्रोफेसर महेंद्र राना

लखनऊ, 7 जुलाई 2824. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 'इजराइल- फिलिस्तीन विवाद और भारत की भूमिका' पर आयोजित सेमिनार में जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महेंद्र प्रताप राना ने कहा कि फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना मानवता को बचाने के लिए ज़रूरी है. भारत शुरू से ही फिलिस्तीन की आज़ादी का समर्थक रहा है और आगे भी उसे फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए. प्रोफेसर राना ने कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के विवाद और संघर्ष को धार्मिक नज़रिए से नहीं देखा जाना चाहिए. यह विशुद्ध तौर पर फिलिस्तीन पर इजराइल के क़ब्ज़े का मामला है. इसीलिए गाँधी जी के समय से ही भारत इजराइली कब्जे का विरोध करता रहा है. उन्होंने कहा कि जो देश खुद विदेशी उपनिवेश के खिलाफ़ डेढ सौ साल तक संघर्ष करके आज़ाद हुआ हो वो किसी दूसरे देश पर विदेशी क़ब्ज़े का समर्थक कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसीलिए फिलिस्तीनी नेता यासिर आरफ़ात का भारतीय नेताओं से बहुत गहरा और वैचारिक सम्बन्ध रहा है. प्रोफेसर राना ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार पर इजराइल को हथियार भेजने के लग रहे आरोप गंभीर हैं और इससे भारत की वैश्विक छवि को नुक...

अंधविश्वास फैलने वालों के खिलाफ़ अगले संसद सत्र में बनाया जाए क़ानून : शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 7 जुलाई 2024. भविष्य में हाथरस जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मौजूदा कानून से अलग अंधविश्वास निवारण के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए. भाजपा को वोट बैंक के लिए बाबाओं का संरक्षण बन्द कर देना चाहिए.  ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 152 वीं कड़ी में कही. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी ने 42 वां संविधान संशोधन करके राज्य की ज़िम्मेदारी वैज्ञानिक चेतना का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित किया था. जिसके बाद दूरदर्शन और रेडियो के माध्यम से बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए कार्यक्रम प्रसारित किये जाते थे. वहीं ज़िला स्तर पर भी सरकार वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अभियान चलवाती थी. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमन्त्री बनने के बाद से ऐसे अभियानों को जानबूझ कर खत्म कर दिया गया. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा को लगता है कि वैज्ञानिक चेतना का विस्तार हुआ तो उसका अस्तित्व समाप्त हो जायेगा इसीलिए वो अंधविश्ववास फैलाने वाले बाबाओं का संरक्षण करती है और अंधविश्वास के खिला...

मन्त्री कपिल देव का बयान संविधान विरोधी, पद से हटाएं मुख्यमन्त्री- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 6 जुलाई 2024. मन्त्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा मुस्लिम व्यापारियों के काँवड़ मेलों में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकान न लगाने के बयान को अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने निंदनीय बताते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जिन मन्त्रियों को संविधान की जानकारी नहीं है या जो उसकी भावनाओं के विपरीत सोच रखते हैं उन्हें अपने पद पर नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मन्त्री कपिल देव अग्रवाल जी का यह बयान संविधान के आर्टिकल 19 (1) (जी) के विरुद्ध हैं जो हर किसी को अपनी इच्छा से अपना व्यापार करने का अधिकार देता है और जिसमें अपनी इच्छा से ही अपने प्रतिष्ठान का नाम रखने का अधिकार भी निहित है. वहीं संविधान का आर्टिकल 15 धर्म, जाति और नस्ल के आधार पर भेदभाव को निषिद्ध करता है. इसलिए उनका बयान संविधान विरोधी है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी सरकार के मन्त्री का बयान काँवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम दुकानदारों के खिलाफ़ हिंसा का माहौल बनाने की साज़िश का हिस्सा है. ऐसे में अगर कोई हिंसा होती है तो इसके लिए म...

भारत का कोई अधिकृत धर्म नहीं है, जजों की भाषा में यह भावना दिखनी चाहिए- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 3 जुलाई 2024 . अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने  इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रोहित रंजन अग्रवाल द्वारा एक वाद की सुनवाई के दौरान की गयी टिप्पणी 'भोले भाले गरीबों को गुमराह कर ईसाई बनाया जा रहा है और धर्मांतरण जारी रहा तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी' को न्यायिक अधिकारी की भाषा की गरिमा के विपरीत और संवैधानिक नज़रिए से आपत्तिजनक बताया है.  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भारतीय न्यायिक अधिकारी किसी बहुसंख्यकवादी राज्य के जज नहीं हैं बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष राज्य व्यवस्था के जज हैं जिसका कोई अधिकृत धर्म नहीं है. इसलिए धर्मांतरण से जुड़े वाद की सुनवाई में न्यायाधीश की ज़िम्मेदारी यह देखने तक ही है कि कोई जबरन या किसी की इच्छा के विरुद्ध तो धर्म परिवर्तन नहीं करा रहा है. यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके लिए दंड का प्रावधान है. इसलिए जज की चिंता का विषय यह नहीं हो सकता कि धर्मांतरण से बहुसंख्यक अल्पसंख्यक हो जाएंगे या अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हो जाएंगे. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश स्तर से आने ...