उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक में संशोधन की जरूरत, इस कानून के बहाने भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गरीबों और सभी को उजाड़ने, उनके आशियाना छीनने की साजिश - आराधना मिश्रा
उ.प्र. विधानसभा /लखनऊ/31 जुलाई उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता में आराधना मिश्रा मोना ने जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए, जिसमें प्रमुख रूप से नजूल संपत्ति प्रबंधन विधेयक 2024 में जनहित में संशोधन करने और घरेलू कूड़ा निस्तारण में सुधार का मुद्दा उठाया और इसे धरातल पर लागू करने की बात कही। आराधना मिश्रा मोना ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नजूल संपत्ति विधेयक 2024 को जनविरोधी करार दिया है और भाजपा सरकार द्वारा जनता के दिए जनादेश की संख्या का तानाशाही दुरुपयोग बताया है, आराधना मिश्रा मोना ने कहा की सरकार इस कानून में संशोधन करें यह कानून गरीबों के घरों को उजाड़ने का कानून है, और जीवन भर की गाढ़ी कमाई से बनाये आशियाने को उजाड़ने वाला है, प्रदेश के लाखों लोगों को बेघर करने वाला है, इस कानून का व्यापक स्तर पर दुरुपयोग होगा। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार ने कानून में यह स्पष्ट नहीं किया कि यदि नजूल की भूमि पर सरकारी कार्यालय बने हुए हैं, सरकारी अस्पताल ...