मुहर्रम पर योगी जी की भाषा मुख्यमंत्री पद की गरिमा के विपरीत- शाहनवाज़ आलम


लखनऊ, 15 जुलाई, 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मुहर्रम पर योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान को मुख्यमंत्री की भाषा की गरिमा के विपरीत बताया है. 

कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अपने पद की गरिमा के हिसाब से बयान देना चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिये कि वो एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के मुख्यमन्त्री हैं.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रिय नेतृत्व द्वारा जैसे-जैसे योगी जी को मुख्यमन्त्री पद से हटाने की खबरें आ रही हैं वैसे-वैसे मुख्यमंत्री जी की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. कुर्सी जाने की बेचैनी में वो संघ को खुश करने के लिए साप्रदायिक भाषा बोलने लगे हैं. लेकिन उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि वो संवैधानिक पद पर आसीन हैं वो बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नहीं हैं.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसी भाषा से मुख्यमंत्री ख़ुद मुहर्रम के दौरान अराजक तत्वों को उकसाकर हिंसा कराने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमन्त्री जी को ख़ुद अपने राज्य की क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.



टिप्पणियाँ