।अशफाक कायममखानी।
सीकर।
जयपुर बीकानेर बाईपास श्यामपुर चौराहे के आगे एक युवक ने खुद को गोली
मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने
जांच कर बताया कि मृतक अजीत सिंह निवासी विद्याधर नगर जयपुर का रहने वाला
है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह जिंदा था 108 एंबुलेंस की सहायता से
अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार बाईपास पर सूचना मिली कि एक गाड़ी में एक युवक ने बंदूक
से कनपटी पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने
जांच में पाया कि गाड़ी के अंदर एक पिस्टल पड़ी हुई थी और मौके पर युवक था।
जिसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली मौके पर से पुलिस को एक सुसाइड
नोट भी मिला है। जिसमें लिखा गया है कि मैं आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठा
रहा हूं सभी मिलने वाले मेरे परिचित मुझे क्षमा कर देना। मृतक युवक महिला
बाल विकास विभाग में सरकारी कर्मचारी था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उक्त जानकारी सदर थाना अधिकारी
इंद्राज मरोडिया ने दी जानकारी।
टिप्पणियाँ