लखनऊ,
31 जुलाई, 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने
भाजपा की अन्दूरूनी उठापटक पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि पिछले 2 महीने से
मुख्यमन्त्री योगी जी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी का गुट एक
दूसरे पर चढ़ाई कर रहा है. कभी कोई ऊपर हो जा रहा है तो कभी कोई नीचे हो जा
रहा है. इससे भाजपा की कथित डबल इंजन की सरकार डबल डेकर बस बन गयी है.
जिसके ड्राइवर और कंडक्टर आपस में भिड़े हुए हैं. जिस बस की ऐसी स्थिति हो
जाती है लोग उससे उतरने लगते हैं.
कांग्रेस
मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री और
उपमुख्यमंत्री में मनमुटाव अब सड़क पर आ गया है. योगी जी और केशव मौर्या जी
भले एक साथ फोटो खिंचवा लें लेकिन चेहरे से तल्ख़ी झलक जा रही है. आम लोग
जहाँ इस घरेलू कलह पर चटखारे ले रहे हैं तो वहीं अफ़सर भी ये तय नहीं कर पा
रहे हैं कि योगी के खेमे में रहना है या केशव मौर्या के खेमे का काम करना
है. इससे विकास और रोज़मर्रा की प्रशानिक गतिविधि ठप्प पड़ गयी है.
उन्होंने
कहा कि पिछड़ों, दलितों और अति पिछड़ों में कांग्रेस और इंडिया गटबंधन के
प्रति बढ़ते रुझान से भाजपा के पिछड़े और दलित नेताओं को नया विकल्प दिखने
लगा है और वो योगी जी की सवर्णवादी तानाशाही से मुक्ति पाने के लिए लामबंद
हो रहे हैं.
टिप्पणियाँ