सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फूलन देवी नारी शक्ति की प्रतीक और सामाजिक न्याय योद्धा थीं- देवेंद्र निषाद

 





लखनऊ 25 जुलाई, 2024: 
फूलन देवी की 23वीं शहादत दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस के चेयरमैन देवेंद्र निषाद ने फूलन देवी के साथ बिताए गए अपने राजनीतिक समय के बारे में बताया की कैसे फूलन देवी सम्पूर्ण देश के वंचित तबकों के प्रति संवेदनशील रहती थी और पूरे देश में अगर कहीं भी किसी भी समाज की महिलाओं के प्रति कोई भी हिंसा होती थी तो वो उसे मुखरता से संसद में उठाती थीं.


 माइनॉरिटी कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर शमीम खान ने बताया की वीरांगना फूलन देवी ने शोषण, अत्याचार के विरुद्ध अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाई, संघर्ष किया, सांसद बनी और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर गई। उनसे आज भी सामंती और महिला विरोधी शक्तियां डरती हैं.

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने अपने वक्तव्य में बताया की जिस समाज का जितना ज्यादा शोषण हुआ है वो समाज उतनी ही मुखरता से प्रतिरोध करता है। उन्होंने बताया की प्रतिरोध की प्रतिमूर्ति फूलन देवी जी के बारे में आज बीबीसी से लेकर टाइम्स मैगजीन तक लिखा गया है और दर्जनों डॉक्यूमेंट्री भी बनी है। ये सब दर्शाता है की जिस किसी ने भी अन्याय का प्रतिरोध किया है इतिहास ने उसे अपने पन्नों में जगह दी है। प्रो. आरबी बौद्ध ने बताया की संसद बनने के बाद फूलन देवी बाबा साहब की अनुयाई बन गई थी, और नागपुर में बौद्ध भिक्षुओं से बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी। उन्होंने सारनाथ, बोधगया, कुशीनगर, लुंबिनी की यात्राएं करके बौद्ध तीर्थों के दर्शन किए थे। एक वाक्ए का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की जब वह तिरुपति बालाजी दर्शन को गई तो एक पत्रकार ने पूछा कि बौद्ध होते हुए आप तिरुपति दर्शन करने क्यों आई? इस पर सांसद फूलन देवी ने कहा-  तिरुपति बालाजी प्राचीन काल का बुद्ध विहार है जिसे हिंदुओं ने हथिया लिया था। 
 
 प्रो. नरेंद्र सिंह जाटव ने बताया की वर्तमान सरकार समता की जगह समरसता पर जोर दे रही है जिससे वंचित तबकों को उनके मुद्दों से भटकाया जा सके। पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन के आजाद जी ने कहा कि फूलन देवी जी ने 1994 में बौद्ध धर्म ग्रहण किया क्योंकि बौद्ध धर्म ही समानता और बंधुत्व पर आधारित है। एससी एसटी कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुरली मनोहर ने कहा की फूलन देवी प्रतिरोध की प्रतिमूर्ति हैं. उनसे प्रेरित होकर हमे समाज में हो रहे हर अत्याचार पर प्रतिरोध दर्ज कराना चाहिए। डॉ रॉबिन वर्मा ने बताया की कैसे समाज के कुछ सामंतियों ने एक महिला के महिला होने के अहसास को ही मार दिया था तभी उस दौर में फूलन को चंबल की धरती को लाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा। फूलन देवी को उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार पर विश्वास नहीं था यही कारण था की उन्होंने जिन सामंतियो की हत्या की उन्हीं के समाज के मुख्यमंत्री के सामने समर्पण किया। उन्होंने बताया की फूलन के समर्पण के पूरे घटनाक्रम को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के दिशा निर्देशानुसार ही अंजाम दिया गया था। कही न कही ये एक महिला का महिला के प्रति प्रेम और समर्पण ही था जिससे फूलन देवी मध्य प्रदेश में शकुशल अपनी शर्तो पर समर्पण कर पाई। 
 
डा. अमित राय ने बताया की फूलन देवी देश ही नहीं पूरे विश्व की शक्तिशाली महिलाओं में से एक थीं और हमारे देश की महिलाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में हो रहे हर जोर जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में संचालन समिति का धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश माइनॉरिटी कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया की आज वंचित समुदाय के ज्ञात-अज्ञात महापुरुषों एवं वीरांगनाओं की जयंती/पुण्यतिथि समय समय पर मनाई जाएगी जिससे इन कार्यक्रमों के माध्यम समाज की नई पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिल सके। 
 
कार्यक्रम का संचालन प्रो. श्रवण गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद, राकेश पासवान, ई. अनस रहमान, डॉ अरविंद बहादुर सिंह, जितेंद्र पटेल, शाहनवाज खान, अख्तर मालिक, अनीस अख्तर मोदी, शमीम कुरैशी, राधेश्याम जायसवाल, शब्बीर अहमद, मीनू राजभर, लालू कनौजिया संकल्प नंदन, मूलचंद्र चौहान, सलमान कादिर, काशिफ सिद्दीकी, वीरेंद्र यादव, विकास कुमार, शमशेर अली आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।