सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समय पर गाईडेंस नही मिलने की वजह से अच्छे इंस्टीट्यूट मे दाखिला लेने से महरुम होते मुस्लिम बच्चे।

                        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के विज्ञान-आर्ट व वाणिज्य संकाय के सीनियर कक्षा के आये परिणाम मे खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों ने अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो कर समुदाय को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उन स्टूडेंट्स को आगे देश के अच्छे इंस्टीट्यूट मे दाखिला लेकर उच्च श्रेणी की तालीम लेने मे आने वाली सभी तरह की बाधाएँ हटाकर उन्हें भी वहां तालीम लेने के अवसर मिले। लेकिन समय पर उन्हें इसके लिये गाइडेंस नही मिलने के कारण इन्हें देश के नामी गिरामी विश्वविद्यालय के बजाय स्थानीय इंस्टीट्यूट मे दाखिला लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके चलते इनकी शैक्षणिक ग्रोथ वो नही हो पाती जो इनके अंको के हिसाब से होनी चाहिए।                  सीनियर विज्ञान के आये परिणाम मे बडी तादाद मे नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लड़कियों ने पाये है। उनमे से अधिकांश चिकित्सक बनने के लिए नीट की परीक्षा भी दी है। जिसका ...

के.चु.आ मोदी के आगे रेंगने लगा है, अब उसे यह भी बता देना चाहिए कि विपक्ष कौन से मुद्दे उठाए- शाहनवाज़ आलम

  बनारस, 27 मई 2024 . अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि छठे चरण के बाद भाजपा की बुरी हार देखते ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता का नकाब उतार दिया है. भाजपा उससे विपक्ष पर मुद्दों को न उठाने का दबाव डलवा रही है और आयोग भी केंचुए की तरह रेंगने लगा है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा राहुल गाँधी द्वारा अग्निवीर योजना और संविधान बदलने पर सवाल उठाने से डर गयी है क्योंकि यह मुद्दा सीधे देश के युवाओं और लोगों के आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों से जुड़ा है. राहुल गाँधी की रैलियों में सेना की तय्यारी करने वाले अग्निवीर विरोधी युवाओं की भारी भीड़ आ रही है. जबकि अग्निवीर योजना के फ़ायदे गिनाने वाले मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.  उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी द्वारा सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द करने की घोषणा से डरे मोदी जी चुनाव आयोग के माध्यम से विपक्षी नेताओं पर दबाव डाल कर इस मुद्दे को दबवाना चाहते हैं. इसीतरह प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने अखबार में लेख लिखकर संविधान बदलने क...

मोदी जी में अग्निवीर के नाम पर वोट मांगने की हिम्मत नहीं है- शाहनवाज़ आलम

बनारस, 26 मई 2024 . बनारस में प्रियंका गाँधी और डिंपल यादव के रोड शो ने मोदी की नींद उड़ा दी है.  इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही जनता से किये गए पांचों गारंटीयों को पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 146 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बनारस में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के रोड शो में प्रियंका गाँधी और डिंपल यादव के नेतृत्व में 2 लाख लोगों का आना यह साबित करता है कि ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बुरी तरह चुनाव हारने वाले हैं.  यह भीड़ बेरोजगारों युवाओं और किसानों की भीड़ थी जिन्हें मोदी जी दो बार से गुमराह करके वोट ले चुके हैं. लेकिन तीसरी बार जनता जागरूक हो चुकी है और बनारस से अजय राय को सांसद चुनने का मन बना चुकी है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है और तीसरी बार सत्ता में आकर वो संविधान में संशोधन करके दलितों और पिछड़ों का आरक्षण ही खत्म कर देगी. इसीलिए इंडिया गठबंधन के समर्थन का मतलब संविधान का समर्थन करना है. उन्होंने कहा कि स...

शेखावाटी के मुस्लिम समुदाय के खन्नी व गुटका छाप बने युवाओं ने अब नशे वाली गोलियां का सेवन करना शुरु कर दिया।

            विभिन्न प्रकार के नशे के आदतन बनते युवाओं का भविष्य खतरे से खाली नही है।                 ।अशफाक कायमखानी। सीकर।               विभिन्न प्रकार के नशे की लत युवाओं मे उनकी संगत के चलते नासमझी मे लगना शुरू होती है। फिर धीरे धीरे युवक आदतन बनता जाता। नशे से सेवन से शारिरिक दुर्लभता व जहन सून होता जाता है। फिर जहन व शरीर कमजोर होता जाता है। एक समय आता है कि युवक नशा पाने के लिये हर जतन करता है। वो मर्यादाओं को तोड़ते हुये अपराध की दुनिया मे कदम रखकर बरबादी के करीब पहुंच जाता है। इन नशेड़ियों से परेशान उनके परिवार जन-रिस्तेदार व बाल बच्चे इतने दुखी हो जाते है कि वो कभी कभी तो अल्लाह पाक से दुवा कर बैठते है कि इसे उठा ले।इस समस्या से जनपद के अनेक परिवार खण्डित होते जा रहे है।               .फौज व पुलिस की सेवा के साथ खेती बाड़ी एवं अपने परम्परागत खानदानी कार्य करके जीवनयापन करने के समय तो शेखावाटी जनपद के मुस्लिम समुदाय को नैतिक बल के त...

स्वीप गतिविधियों में एक साथ 9.16 लाख लोगों ने मतदान करने की शपथ ली, जिले का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में हुआ दर्ज

  जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी को फाइनल सर्टिफिकेट मिला       ।अशफाक कायमखानी। सीकर।           लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से एक साथ 9.16 लाख मतदाताओं ने मतदान करने की  शपथ ली, जिस पर सीकर जिले का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज हुआ है। बुधवार को सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को   वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि प्रथम महला ने कलेक्ट्रेट सभागार में फाइनल सर्टिफिकेट सौंपा। उल्लेखनीय है कि सीकर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने से पहले 16 अप्रेल को एक साथ 9.16 लाख लोगों ने मतदान करने की शपथ ली थी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि भारत एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप की के तहत अनेक गतिविधिया आयोजित की जाती है। इसी के तहत जिले में 16 अप्रेल 2024 को लोकसभा चुनाव से पहले जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में, आंगनबाड़ी एवं पंचायत ...

4 जून को सरकारी कर्मचारीयों को मोदी जी के मन की बात सुनने से मुक्ति मिल जाएगी- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 19 मई 2024 . राहुल गाँधी चार लाख वोटों के अंतर से रायबरेली की सीट जीतेंगे. रायबरेली हमेशा की तरह सकरात्मक जनादेश देकर देश को दिशा देगा और राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे.  उत्तर प्रदेश में भाजपा दस सीटों के अंदर सिमटने जा रही है. मीडिया पर प्रचार के लिए भाजपा द्वारा खर्च किया गया खरबों रूपया बेकार चला गया. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 145 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 2014 और 2019 में प्रचार के दौरान दस में से हर तीसरा व्यक्ति भाजपा के झांसे में फंसा दिखता था. लेकिन अब दस में से सिर्फ़ एक दो भक्त ही दिख रहे हैं. ये बदलाव बताता है कि लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है और लोग इंडिया गठबंधन को वोट देकर अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं.  उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए पूरा देश राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के साथ खड़ा हो गया है जबकि मोदी और आरएसएस के साथ सिर्फ़ गुजराती लॉबी के उद्योगपति लोग हैं. इस चुनाव में संविधान का सम्मान करने वाला गठबंधन ही जीतेगा जिसके प्रधानमन्त्री राहुल...

आई.सी.एस.ई .कक्षा 10 एवं आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा एक बार फिर से जिले में महत्वपूर्ण स्थान बनाया।

  लखीमपुर : आई.सी.एस.ई .कक्षा 10 एवं आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2023-2024 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा एक बार फिर से जिले में महत्वपूर्ण स्थान बनाया। आई.सी.एस.ई. परीक्षा में अरमान अली ने 97.4 प्रतिशत अंक तथा आई.एस.सी. की परीक्षा में विनायक कंछल ने 96.75 प्रतिशत अंक लाकर व प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है।    विद्यालय में आई.सी.एस.ई. परीक्षा मे प्रथम अरमान अली के पिता डॉ. जर्रार अली एवं माता डॉ. शुमायला अली दोनों ही चिकित्सक हैं। वह भी भविष्य में एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। आई.एस.सी. में प्रथम स्थान प्राप्त विनायक कंछल के पिता संदीप कंछल एक बिजनेसमैन है। माता पदमा अग्रवाल एक गृहणी है। वह भविष्य में एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है। दोनों छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक-  शिक्षिकाओं एवं माता-पिता को देना चाहते हैं।    उल्लेखनीय है कि आई.सी.एस.ई. परीक्षा में कुल 157 तथा आई.एस.सी. में 104 छात्रों-छात्रा...

लखनऊ : WORK Women Wing Lucknow UP East की कार्यकत्रियों ने लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर शरबत वितरण किया।

  लखनऊ : रविवार दिनांक 5 मई 2024 को WORK Women Wing Lucknow UP East की कार्यकत्रियों ने लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर चिलचिलाती धूप के बीच गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने हेतु शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक संचालित किया गया जिससे भारी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। Women Wing के कार्यकत्रियों ने लगभग 1000 गिलास शरबत वितरित किया। WORK Women Wing के इस प्रयास को आस पास के लोगों राहगीरों एवं पुलिस भाईयों ने सराहा।  इस कार्यक्रम में WORK Women Wing से रूबीना, सारा मलिक, डा दुर्दाना यासीन, आमीन इत्यादि लोग शामिल रहे। WORK इस तरह का प्रयास राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करता रहता है क्योंकि WORK का मानना है कि:  हमारा पूज्य एक परमेश्वर हमारी जाति मानव परिवार हमारा सपना अखण्ड भारत हमारा गौरव हिंदुस्तान हमारा संकल्प युग परिवर्तन सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें- शाहनवाज़ आलम

आगरा, 5 मई 2024. दिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना ज़्यादा झूठ बोलेंगे भाजपा उतनी ज़्यादा सीटें हारेगी. 4 जून को देश की सद्भावना और अर्थ व्यवस्था राहुल गाँधी के नेतृत्व में फिर से पटरी पर लौट आएगी. वहीं झूठों के सरदार उस दिन देश छोड़कर भागने की भी कोशिश करेंगे जिसे सफल नहीं होने देना है. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 143 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने मीडिया के ज़रिए 4 सौ सीटें जीतने का नारा देकर जनता पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की थी. लेकिन तीसरे चरण के चुनाव आते-आते जनता ने भाजपा के इस पैतरे की हवा निकाल दी है. अब भाजपाई खेमा भी डेढ़ सौ सीटें नहीं जोड़ पा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के झण्डे लगे घरों की छतों से जिस तरह फतेहपुर सीकरी में रोड शो के दौरान प्रियंका गाँधी पर महिलाओं ने फूल बरसाए उससे स्पष्ट है कि आधी आबादी पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और वो ऐसी सरकार चाहती हैं जो भाषण के बजाए राशन देना जानती हो. शाहनवाज़ आलम ने कहा क...

लखनऊ पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्विमिंग का लिया आनंद

लखीमपुर खीरी -  इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में लखनऊ पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्विमिंग सूट पहनकर किड्स पूल में भरपूर आनंद लिया। पूल में सभी बच्चों गर्मी से राहत पाकर प्रफुल्लित नजर आए। अपने बच्चों को किड्स पूल में जल मे खेलते हुए देखकर सभी अभिभावक भी अत्यंत प्रसन्न हुए। विगत वर्ष विद्यालय प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए भी नवनिर्मित किड्स पूल का उद्घाटन विद्यालय संस्थापक एवं महाप्रबंधक डॉ. एस.पी.सिंह ने किया था, ताकि बड़े बच्चों की भांति नन्हे-मुन्ने बच्चे भी स्विमिंग का भरपूर आनंद ले सकें। प्राइमरी विंग की इंचार्ज नेहा मेहरोत्रा ने सभी सुरक्षा मानको एवं शिक्षिकाओं की देखरेख में बच्चों की स्विमिंग संपन्न कराई एवं उन्हें स्विमिंग की आवश्यक बातें भी बतायी। प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने इस आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया एवं इसका आयोजन आजकल पड रही गर्मी को देखते हुए  आवश्यकता अनुसार समय-समय पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्विमिंग कराते रहने का सुझाव भी दिया।  

न्याय गारंटी कार्ड ‘युवा न्याय’ पत्र का वितरण एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी द्वारा किया गया।

  लखनऊ 02 मई, 2024 - एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  वरूण चौधरी के नेतृत्व में देश में चलाये जा रहे मुहब्बत की दुकान कैंपेन के तहत लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में लागू किये गये न्याय गारंटी कार्ड ‘युवा न्याय’ पत्र का वितरण एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी द्वारा गवर्नमेंट आईटीआई (एसएसटीआरसी) अलीगंज लखनऊ में किया गया।  इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई के छात्रों द्वारा गवर्नमेंट आईटीआई (एसएसटीआरसी) अलीगंज लखनऊ कैम्पस में ‘गारण्टी कार्ड’ वितरित कर व्यापक जनसंपर्क किया गया तथा ‘गारण्टी कार्ड’ भरवाया गया।  एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के गारण्टी कार्ड को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे ,  राहुल गांधी जी एवं  प्रियंका गांधी जी द्वारा देश के युवाओं, छात्रों, महिलाओं, व्यापारियों, किसानों एवं सभी वर्गों के लिए जो न्याय पत्र जारी किया गया ...

पहले दो चरण ने सत्ता परिवर्तन की नींव रख दी है - सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला

  लखनऊ, 01 मई 2024। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव शुक्ला जी ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। पत्रकार में वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी उ0प्र0 श्री राजेश तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय दुबे, उ0प्र0 कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय जी मौजूद रहे। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री राजीव शुक्ला जी ने कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का है। बीते दो चरणों के मतदान से यह जाहिर हो गया है कि मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त अंडर करंट है। 400 पार का नारा अब प्रधानमंत्री जी खुद ही अपने भाषणों में इस्तेमाल नहीं करते। 400 पार तो छोड़िए मोदी जी ने अब मोदी की गारंटी की बात भी कहनी बंद कर दी है और सच तो यह है कि वह फिर अपनी पुरानी बात हिन्दू मुसलमान पर आ गये हैं। दुर्भाग्य यह है कि भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘‘न्याय पत्र’’ को लेकर झूठ फैला रहे हैं। राजनीति में शुचिता, मर्यादा, को एकदम खत्म कर दिया है इन लोगों ने। उन्होंने कहा कि अटल...

कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंडियन कोस्ट गार्ड पेपर में नकल कराने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

*10 से 15 लाख रुपए में करते थे सौदा, रिमोट एक्सेस के माध्यम से करवाते थे पेपर सॉल्व*          ।अशफाक कायमखानी । जयपुर/कोटा, 30 अप्रैल। कोटा जिले की विज्ञान नगर थाना पुलिस एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड के पेपर CGEPT- 2/2024 में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल व एक क्रेटा कार जब्त की है। मोबाइल में परीक्षा के एडमिट कार्ड व प्रश्न पत्र की सामग्री पाई गई है।        एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी अशोक जाट पुत्र रामसिंह (38) निवासी बांगड़वा थाना हम्मीरवास चुरु, संदीप बुडालिया पुत्र रामचन्द्र जाट (29) निवासी बरालू थाना लोहारु जिला भिवानी हरियाणा, प्रतीक गजराज पुत्र कर्मवीर जाट (24) निवासी पालोता थाना सिंघाना जिला झुन्झुनु, रणवीर सिंह पुत्र सुमेर सिंह राजपूत (32) निवासी काटधनोरी जिला झुन्झुनु, अशोक यादव पुत्र श्याम लाल (29) निवासी गोपाल की ढाणी थाना पचेरी जिला झुन्झुनु व राहुल जाखड़ पुत्र रामावतार (21) निवासी धमोरा थाना गुढागोड़जी झुन्झुनु है। *आईटी...