।अशफाक कायमखानी। जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के विज्ञान-आर्ट व वाणिज्य संकाय के सीनियर कक्षा के आये परिणाम मे खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों ने अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो कर समुदाय को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उन स्टूडेंट्स को आगे देश के अच्छे इंस्टीट्यूट मे दाखिला लेकर उच्च श्रेणी की तालीम लेने मे आने वाली सभी तरह की बाधाएँ हटाकर उन्हें भी वहां तालीम लेने के अवसर मिले। लेकिन समय पर उन्हें इसके लिये गाइडेंस नही मिलने के कारण इन्हें देश के नामी गिरामी विश्वविद्यालय के बजाय स्थानीय इंस्टीट्यूट मे दाखिला लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके चलते इनकी शैक्षणिक ग्रोथ वो नही हो पाती जो इनके अंको के हिसाब से होनी चाहिए। सीनियर विज्ञान के आये परिणाम मे बडी तादाद मे नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लड़कियों ने पाये है। उनमे से अधिकांश चिकित्सक बनने के लिए नीट की परीक्षा भी दी है। जिसका ...