सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शेखावाटी के मुस्लिम समुदाय के खन्नी व गुटका छाप बने युवाओं ने अब नशे वाली गोलियां का सेवन करना शुरु कर दिया।

 



          विभिन्न प्रकार के नशे के आदतन बनते युवाओं का भविष्य खतरे से खाली नही है।
                ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
              विभिन्न प्रकार के नशे की लत युवाओं मे उनकी संगत के चलते नासमझी मे लगना शुरू होती है। फिर धीरे धीरे युवक आदतन बनता जाता। नशे से सेवन से शारिरिक दुर्लभता व जहन सून होता जाता है। फिर जहन व शरीर कमजोर होता जाता है। एक समय आता है कि युवक नशा पाने के लिये हर जतन करता है। वो मर्यादाओं को तोड़ते हुये अपराध की दुनिया मे कदम रखकर बरबादी के करीब पहुंच जाता है। इन नशेड़ियों से परेशान उनके परिवार जन-रिस्तेदार व बाल बच्चे इतने दुखी हो जाते है कि वो कभी कभी तो अल्लाह पाक से दुवा कर बैठते है कि इसे उठा ले।इस समस्या से जनपद के अनेक परिवार खण्डित होते जा रहे है।
              .फौज व पुलिस की सेवा के साथ खेती बाड़ी एवं अपने परम्परागत खानदानी कार्य करके जीवनयापन करने के समय तो शेखावाटी जनपद के मुस्लिम समुदाय को नैतिक बल के तौर मजबूत समुदाय के तौर पर देखा व माना जाता था। लेकिन समय के साथ परिवार बढने के अनुपात मे शिक्षा के मैदान मे नही बढने एवं बच्चों की देखभाल व परवरिश मे  परिवार मुखियाओं की लापरवाही के चलते आज का युवा खन्नी व गुटखा छाप बनने से आगे निकलकर विभिन्न प्रकार के नशे का तेजी से आदतन होता जा रहा है।
            पान-गुटखा-खन्नी व भांग सहित कुछ अन्य नशे की सामग्री के अतिरिक्त अन्य नो प्रकार के गम्भीर नशे की चीजें होती है। जिन्मे हेरोइन, क्रेक/कोकीन, शराब, निकोटिन, मेथाडोन, बैंजोडायजेपाइन, बार्बिटुरेटम, व एम्फेटामाइन प्रमुख है।
           पहले  परिवारों मे पान का सेवन अधिक होता था। अब पान की जगह खन्नी-गुटखा ने जगह लेकर वो घर घर के युवाओं व महिलाओं को जकड़ मे ले लिया है। कुछ घरो मे तो खन्नी व गुटखा का बजट दूध से कई गुणा अधिक व किचन के बजट से मुकाबला करता नजर आता है। अनावश्यक रुप से मोबाइल के उपयोग व दूरूपयोग की लगी लत भी एक नशे का रुप ले चुका है। लेकिन इससे बढकर यह है कि अनेक गम्भीर नसे ने भी घरो मे जड़े जमाना शुरू कर दिया है।
            जनपद के शहरी क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय मे खन्नी व गुटखा के मुकाबले भांग के नशे का चलन कम होने के मुकाबले शराब सहित अन्य तरह के नशे का चलन पैर पसार रहा है। वहीं गावं-देहात मे महिलाओं व युवाओं मे गुटखा व खन्नी का चलन अधिक है तो युवाओं मे इनके अतिरिक्त शराब व नशीली गोलियों का सेवन करने का चलन परवान चढ चुका है। विभिन्न प्रकार का नशा हराम व जर्दा का सेवन मकरुह बताते है। हमारी धार्मिक लीडरशिप व इमाम साहिबान पर इसके खिलाफ माहोल बनाने की अहम जिम्मेदारी बनती है। लेकिन अधीकांश यह लोग भी जर्दा का पान या फिर गुटखा खाते नजर आयेगे।
                       जनचर्चा अनुसार बताते है कि जनपद के सत्यावनी के गावो मे नशे की गोलियों का उपयोग युवा तबका अधिक मात्रा मे करने लगा है। गावं की बस्ती के बाहर स्थित शराब ठेके के आसपास पड़े खाली खेत व जमीन रास्ते मे शाम होने से लेकर देर रात तक महंगी गाडियों मे ग्रूप आते है जो गाडी के अंदर या फिर खुले मे शराब का सेवन करते देखे जा सकते है। यह जरूर है कि यह शराब के आदि युवा खुद के गावं की बजाय दुसरे गावं के ठेके से शराब लेकर वहां सेवन करते नजर आयेगे। वही शहरी क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों की पूड़ियो का वितरण होना बताया जा रहा है। सीकर शहर के कुछ मुस्लिम इलाके मे तो यह सीलसीला जड़े गहरी कर चुका है।
              परिवार मे बच्चों की परवरिश को लेकर लापरवाही का आलम यह है कि शाम होते ही घर के जानवर को घर मे गिनकर या सम्भालकर बांधते है। लेकिन घर के युवाओं को यह नही पूछते है कि शाम के बाद देर रात तक तूम कहा ओर क्यो बाहर है। देर रात तक गलियों मे मोबाइल से क्या कर रहे हो। बच्चों की संगत का परिवार को अता पता नही है। सामुहिक परिवार के बजाय एक परिवार मे रहने की बढती प्रवृत्ति पर भी सोचना चाहिये।
                      कुल मिलाकर यह है कि विभिन्न प्रकार के नशे का युवाओं मे चलन दिनो दिन जनपद के मुस्लिम समुदाय मे तेजी से पैर पसारने लगा है। जिसका कारोबार भी मुस्लिम युवक करने लगे है। अब तो हद हो चली है कि मय्यत के दफन के समय कब्रिस्तान मे जनाजे की नमाज के समय अलग से एक झूंड नजर आता है। देर रात कब्रिस्तान मे हाईमास्क लाईट के निचे नशेड़ी अपना मजमा लगाने लगे है। नशेड़ियों व नशे के कारोबारियों के खिलाफ यदा कदा पुलिस कार्वाई तो करती है। लेकिन असल जाग्रति व रोकथाम समुदाय द्वारा सामाजिक स्तर पर ही किया सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।