न्याय गारंटी कार्ड ‘युवा न्याय’ पत्र का वितरण एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी द्वारा किया गया।
लखनऊ 02 मई, 2024 - एनएसयूआई
के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण
चौधरी के नेतृत्व में देश में चलाये जा रहे मुहब्बत की दुकान कैंपेन के
तहत लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में लागू किये
गये न्याय गारंटी कार्ड ‘युवा न्याय’ पत्र का वितरण एनएसयूआई के पूर्व
राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी द्वारा गवर्नमेंट आईटीआई (एसएसटीआरसी)
अलीगंज लखनऊ में किया गया।
इस
मौके पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में
एनएसयूआई के छात्रों द्वारा गवर्नमेंट आईटीआई (एसएसटीआरसी) अलीगंज लखनऊ
कैम्पस में ‘गारण्टी कार्ड’ वितरित कर व्यापक जनसंपर्क किया गया तथा
‘गारण्टी कार्ड’ भरवाया गया।
एनएसयूआई
के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के गारण्टी
कार्ड को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी
द्वारा देश के युवाओं, छात्रों, महिलाओं, व्यापारियों, किसानों एवं सभी
वर्गों के लिए जो न्याय पत्र जारी किया गया है उसको लेकर युवाओं विशेषकर
छात्रों में व्यापक पैमाने पर जहां उत्सुकता देखने को मिल रही है वहीं इसे
भारी समर्थन मिल रहा है।
गारण्टी
कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनएसयूआई से जुड़े हुए छात्र श्री
अभिनव कुट्टन, श्री सतीश निर्मल, श्री सौरभ रावत, श्री रोशन सिंह, श्री
रविशंकर, श्री अनूप कुमार वर्मा, श्री मोनू मौर्या आदि तमाम छात्र शामिल
रहे।
टिप्पणियाँ