लखनऊ : WORK Women Wing Lucknow UP East की कार्यकत्रियों ने लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर शरबत वितरण किया।
लखनऊ : रविवार दिनांक 5 मई 2024 को WORK Women Wing Lucknow UP East की कार्यकत्रियों ने लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर चिलचिलाती धूप के बीच गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने हेतु शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक संचालित किया गया जिससे भारी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। Women Wing के कार्यकत्रियों ने लगभग 1000 गिलास शरबत वितरित किया।
WORK Women Wing के इस प्रयास को आस पास के लोगों राहगीरों एवं पुलिस भाईयों ने सराहा।
इस कार्यक्रम में WORK Women Wing से रूबीना, सारा मलिक, डा दुर्दाना यासीन, आमीन इत्यादि लोग शामिल रहे।
WORK इस तरह का प्रयास राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करता रहता है क्योंकि WORK का मानना है कि:
हमारा पूज्य एक परमेश्वर
हमारी जाति मानव परिवार
हमारा सपना अखण्ड भारत
हमारा गौरव हिंदुस्तान
हमारा संकल्प युग परिवर्तन
सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा
टिप्पणियाँ