लखनऊ पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्विमिंग का लिया आनंद
लखीमपुर खीरी - इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में लखनऊ पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्विमिंग सूट पहनकर किड्स पूल में भरपूर आनंद लिया। पूल में सभी बच्चों गर्मी से राहत पाकर प्रफुल्लित नजर आए। अपने बच्चों को किड्स पूल में जल मे खेलते हुए देखकर सभी अभिभावक भी अत्यंत प्रसन्न हुए। विगत वर्ष विद्यालय प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए भी नवनिर्मित किड्स पूल का उद्घाटन विद्यालय संस्थापक एवं महाप्रबंधक डॉ. एस.पी.सिंह ने किया था, ताकि बड़े बच्चों की भांति नन्हे-मुन्ने बच्चे भी स्विमिंग का भरपूर आनंद ले सकें। प्राइमरी विंग की इंचार्ज नेहा मेहरोत्रा ने सभी सुरक्षा मानको एवं शिक्षिकाओं की देखरेख में बच्चों की स्विमिंग संपन्न कराई एवं उन्हें स्विमिंग की आवश्यक बातें भी बतायी। प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने इस आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया एवं इसका आयोजन आजकल पड रही गर्मी को देखते हुए आवश्यकता अनुसार समय-समय पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्विमिंग कराते रहने का सुझाव भी दिया।
टिप्पणियाँ