कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंडियन कोस्ट गार्ड पेपर में नकल कराने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार
*10 से 15 लाख रुपए में करते थे सौदा, रिमोट एक्सेस के माध्यम से करवाते थे पेपर सॉल्व*
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर/कोटा,
30 अप्रैल। कोटा जिले की विज्ञान नगर थाना पुलिस एवं एंटी गैंगस्टर टास्क
फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड के पेपर CGEPT- 2/2024
में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर
मोबाइल व एक क्रेटा कार जब्त की है। मोबाइल में परीक्षा के एडमिट कार्ड व
प्रश्न पत्र की सामग्री पाई गई है।
एसपी
डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी अशोक जाट पुत्र रामसिंह (38) निवासी
बांगड़वा थाना हम्मीरवास चुरु, संदीप बुडालिया पुत्र रामचन्द्र जाट (29)
निवासी बरालू थाना लोहारु जिला भिवानी हरियाणा, प्रतीक गजराज पुत्र कर्मवीर
जाट (24) निवासी पालोता थाना सिंघाना जिला झुन्झुनु, रणवीर सिंह पुत्र
सुमेर सिंह राजपूत (32) निवासी काटधनोरी जिला झुन्झुनु, अशोक यादव पुत्र
श्याम लाल (29) निवासी गोपाल की ढाणी थाना पचेरी जिला झुन्झुनु व राहुल
जाखड़ पुत्र रामावतार (21) निवासी धमोरा थाना गुढागोड़जी झुन्झुनु है।
*आईटी पार्क के पास कार में बैठे थे आरोपी*
एसपी
दुहन ने बताया कि 23 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजरानी टावर
आईटी पार्क के पास कुछ व्यक्ति सन्दिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं, जो पेपर
लीक गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची
और एक क्रेटा कार में सवार इन छह आरोपियों को पकड़ पूछताछ की तो सामने आया
कि ये इंडियन कोस्ट गार्ड के पेपर लीक करने कोटा आए थे। तलाशी में इनके पास
मिले मोबाइल में एडमिट कार्ड व परीक्षा के प्रश्न पत्र इत्यादि सामग्री
पाई गई।
*एसआइटी का किया गठन*
इस
पर थाना विज्ञान नगर में मुकदमा दर्ज कर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महिला अनुसंधान सेल नियति शर्मा को सौंपी गई व एक एसआईटी का भी गठन किया
गया।
*रिमोट एक्सेस ऐप के द्वारा करवाते थे नकल*
आरोपियों
के पास से जब्त किए गए मोबाइल में मिले एडमिट कार्ड व परीक्षा के प्रश्न
पत्र की सामग्री के संबंध में पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि ये
परीक्षा केन्द्र पर बैठे अभ्यर्थी के कम्प्यूटर को हैक कर उसके प्रश्न पत्र
को हल करते है, अभ्यर्थी के कम्प्यूटर को हैक करने के लिये रिमोट एक्सेस
एप RealVNC Viewer तथा Anydesk एप का उपयोग किया जाता है।
*साईबर सिक्योरिटी एनालाईसिस्ट ने की लैब की जांच*
मामला
संदिग्ध पाया जाने पर राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के साईबर
सिक्योरिटी एनालाईसिस्ट द्वारा राज रानी टावर आईटी पार्क स्थित किराये पर
लिए गये एक कंप्यूटर लैब में रखे सभी कम्प्यूटर के सिस्टम्स को चैक करवा कर
दोनों रिमोट एक्सेज एप के लोग्स लिये गये। जिसमे सामने आया कि इन रिमोट
एक्सेज एप द्वारा अन्य परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित अभ्यर्थियों के
कम्प्यूटर सिस्टम को हैक कर उनका उपयोग पेपर सॉल्व करने के लिये किया जाता
है।
*लैब तथा सर्वर रुम सील*
कॉल
लॉग पेनड्राईव में प्राप्त कर राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा
राज रानी टावर आईटी पार्क की लैब तथा सर्वर रुम को सील किया गया। जिसका
अलग से निरीक्षण करवाया जावेगा।
*नकल कराने 10 से 15 लाख देते थे आरोपी*
आरोपियों
से पूछताछ पर यह सामने आया कि उक्त गिरोह प्रत्येक अभ्यर्थी से पेपर
सॉल्व/लीक करने की एवज में 10 से 15 लाख रुपये लेकर रिमोट एक्सेस के माध्यम
से पेपर सॉल्व करवाते थे।
टिप्पणियाँ