सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्तार अंसारी की मौत की जाँच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से हो- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 29 मार्च 2024. अल्पस्यंखक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की बाँदा जेल में हुई मृत्यु को हिरासती हत्या बताते हुए उनके परिवार द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर उच्च न्यायालय के मौजूदा जज से जाँच कराने की मांग की है. उन्होंने इसे प्रदेश के जेलों में चल रहे सरकारी गुंडाराज का भी उदाहरण बताया है. कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने 21 मार्च को ही मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा, दाऊद इब्राहिम के पूर्व शूटर और भाजपा समर्थित एमएलसी बृजेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, पूर्व आईजी एसटीएफ अमिताभ यश पर उन्हें जान से मारने की साज़िश रचने और खाने में ज़हर देने का आरोप लगाया था. पत्र में उन्होंने उनकी हत्या के बाद अधिकारियों को क़ानूनी प्रक्रिया से बचाने का आश्वासन देने की भी बात कही थी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह सारे नाम प्रभावशाली लोगों के हैं जो न्यायिक जांच को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए सच्चाई को उजागर करने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज...

राजस्थान के जाट बेल्ट मे कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बढत बना सकते है।

             सीकर मे इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार कामरेड अमरा राम की नामांकन सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती की नामांकन सभा मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आकर एक तरह से चुनाव प्रचार की शुरुआत की।               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                भाजपा द्वारा देश भर मे चारसौ पार व प्रदेश मे पच्चीस की पच्चीस सीट जीतने का दावा करने के बावजूद राजस्थान मे कांग्रेस द्वारा इण्डिया गठबंधन मे वामपंथी पार्टियों के अतिरिक्त राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को शामिल करके जाट बेल्ट मे भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश करके लगता है कि लोकसभा चुनाव मे टिकट घोषणा के साथ ही बढत बनाना शुरू कर दिया है। इस बढत का असर जाट बेल्ट की लगती सीटो पर भी धीरे धीरे नजर आयेगा।                बाडमेर से नागौर होते हुये शेखावाटी व गंगानगर तक के जाट बेल्ट मे स्थानीय उम्मीदवारों के छवि व उनकी जनप्रियता के अलावा किसान आंदोलन व क...

अदालतों से मौलिक अधिकारों के खिलाफ़ फैसले आना खतरनाक- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 24 मार्च 2024. भाजपा सरकार में न्यायपालिका के दुरूपयोग की प्रवित्तियाँ बढ़ी हैं. ऐसे फैसले आने लगे हैं जो सीधे मौलिक अधिकारों के खिलाफ़ हैं. हमारा संविधान अल्पसंख्यकों को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार  के साथ ही सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास का भी अधिकार देता है. इसलिए इलाहाबाद हाई कोर्ट का मदरसों के धार्मिक शिक्षा देने के खिलाफ़ आया फैसला इन मौलिक अधिकारों की भावना के खिलाफ़ है. ये बातें अल्पस्यंखक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 138 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सेकुलर राज्य द्वारा धार्मिक शिक्षा को फंड करना अगर गलत है तो फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने किसान नेता राजीव यादव की उस याचिका को पिछले साल क्यों खारिज़ कर दिया था जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर ज़िले में रामनवमी का त्योहार आयोजित करने के लिए सरकारी फंड से पैसा देने के सरकारी आदेश को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार मस्जिदों के इमामों को सैलरी कैसे देती है या फिर तेलंगाना की केसीआर सरकार मन्दिर के पुजारियों को सरकारी ...

सीकर लोकसभा सीट के लिए नामांकन 20 मार्च से

सीकर, 19 मार्च। सीकर लोकसभा सीट के लिए नामांकन 20 मार्च से दाखिल होंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि सीकर लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र स्वयं या अपने प्रस्थापक के माध्यम से 20 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 के मध्य रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर जमा करवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च 2024 को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में की जायेगी। नाम वापिस लेने की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2024 रखी गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से संबंधित अधिक जानकारी राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in   पर देखी जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीकर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित की गई है।  200 मीटर की परीधि में चुनावी रैली, जुलूस व सभा प्रतिबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने निर्देश दिए हैं ...

ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, हज व मुस्लिम वक्फ विभाग का जिम्मा सौंपा गया।विभाग मिलने पर मिली बधाई।

    लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का मंगलवार को बंटवारा कर दिया गया। नए मंत्रियों में ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, हज व मुस्लिम वक्फ विभाग का जिम्मा सौंपा गया। विभाग मिलने के बाद  नवनियुक्त मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बधाई देने पहुंचे तनवीर रज़ा खां ,एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव शुभा.सपा।  तनवीर रज़ा खां ने ओमप्रकाश राजभर को गुलदस्ता भेट किया और मंत्री बनने पर शुभकामना दी।  

मोदी सरकार आजतक सीएए के फ़ायदे नहीं बता पायी है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 मार्च 2024। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने सीएए लागू करने की घोषणा को इलेक्टोरल बॉण्ड पर घिरी मोदी सरकार का ध्यान हटाने का पैंतरा बताया है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सरकार आज तक सीएए लागू करने के फ़ायदे जनता को नहीं समझा पायी है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ही अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक सिर्फ़ 1414 विदेशी शरणार्थियों ने भारत की नागरिकता मांगी है। जबकि भाजपा सरकार सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में ही 22 लोगों की सीएए का विरोध करने के कारण हत्या कर चुकी है। पूरे देश में यह आंकड़ा सौ से ज़्यादा है। जबकि जेल भेजे जाने वालों की संख्या हज़ारों में है।  उन्होंने कहा कि अफ़्ग़ानिस्तान और इराक़ युद्ध के समय वहां से काफी शरणार्थी भारत आए थे। ऐसे ही म्यांमार की आंतरिक हिंसा से पीड़ित लोग भी भारत में शरण लेने आए थे। मुस्लिम पीड़ितों को नागरिकता के दायरे से अलग रखना देश की पूर्व की नागरिकता सिद्धांत के विपरीत है जो धर्म के आधार पर पीड़ितों के बीच भेदभाव नहीं करता था। सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन में जेल में रहे श...

बरेली के सेशन जज रवि दिवाकर के फैसले की भाषा लोकतंत्र विरोध, सुप्रीम कोर्ट करे कार्यवाई- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 10 मार्च 2024। जजों की भाषा में लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्य दिखने चाहिएं। अगर कोई जज राजशाही और सामंती दौर की भाषा और मुहावरे इस्तेमाल करता है तो उसे न्यायपालिका में काम करने के लिए मानसिक तौर पर अयोग्य माना जाना चाहिए। बरेली के सेशन जज रवि कुमार दिवाकर के अपने हाल के विवादित फैसले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुणगान करना उन्हें पद से हटाए जाने का का उपयुक्त आधार है।  ये बातें अल्पस्यंखक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 136 वीं कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बरेली हिंसा पर सुनवाई करते हुए बरेली जिला जज रवि कुमार दिवाकर का यह कहना कि योगी आदित्यनाथ प्लेटो के दार्शनिक राजा के सिद्धांत को पूरा करते हैं न सिर्फ़ आपत्तिजनक है बल्कि उनके सरकार के पक्ष में झुकाव को दिखाता है। ऐसे में उनमे सरकार के खिलाफ़ किसी भी मुकदमें में उनसे निष्पक्ष फैसला सुना पाने की संभावना नहीं बचती है।  उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्वतः उनके फैसले की आपत्तिजनक भाषा को संज्ञान में लेकर उनके खिलाफ़ कार्यवाई करनी चाहिए। उ...

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 18 बैंचो का गठन

       ।अशफाक कायमखानी। सीकर/जयपुर l              राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के तत्वावधान में शनिवार को ताल्लुका विधिक सेवा समितियों रींगस, नीमकाथाना, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ तथा सीकर न्याय क्षेत्र के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 18 बैंचो का गठन कर सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल प्रकृति के मामलें, पारिवारिक मामले, चैक अनादरण प्रकरण, बैंकों के ऋण वसूली मामलें, राजस्व से सबंधित मामले रखे गये, जिनमें प्री-लिटिगेशन वैच में  रामकिशन शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश एससी,एसटी सीकर, पारिवारिक  प्रकरणों की सुनवाई  रेखा राठौड़, विशिष्ट न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सीकर, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायालयों में लम्बित मामलों की सुनवाई  सानिया हाशमी, न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ...

राजनाथ सिंह को पड़ेगा अल्पसंख्यक वोटः अम्बर फाउन्डेशन के प्रोग्राम में अल्पसंख्यक जनसमूह, उलेमा और बुद्धिजीवियों ने किया राजनाथ सिंह को वोट देने का आहवान

  लखनऊ 9 मार्च 2024 : वफा अब्बास द्वारा अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से किए गये अच्छे कार्य से जनता में जो प्रेम उमड़ा उसको श्री राजनाथ सिंह के लिए स्थानांत्रित करने के लिए आज अम्बर फाउन्डेशन के बैनर तहत एक धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें करीब 5000 अल्पसंख्यक जनसमूह ने कई सुन्नी और शिया उलेमा और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में अपना वोट खराब न करने और श्री राजनाथ सिंह को उनके द्वारा किए गये बेहतरीन कार्य के लिए समर्थन देने का आहवान किया।  रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से लोक सभा सांसद  राजनाथ सिंह की प्रेरणा से चल रही अम्बर फाउन्डेशन बीते दिनों में शहर के जरूरतमंद और कम आय वाले क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं में सब से अग्रणी संस्था के रूप में उभरी है। 42 वर्षीय उद्योगपति वफा अब्बास द्वारा चलाई जा रही इस संस्था ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कार्य किया तो भी बिना छिपाए, खुल कर कहा कि ये सारे कार्य श्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा और समर्थन से हो रहे हैं जिन्होंने उनसे बिना जाती या धर्म देखे बस अच्छा काम करते रहने की सीख दी है। इस मौक़े पर बोलते हुए अम्बर फाउन्डेशन के चेयर...

राजस्थान में कल से बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

     ।अशफाक कायमखानी। जयपुर। राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आज रात 12 बजे से 12 मार्च तक प्रदेशभर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि सरकार लंबे वक्त से वैट में कटौती नहीं कर रही है। साथ ही डीलर्स के कमीशन में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में प्रदेशभर के पेट्रोल और डीजल पंप संचालकों ने 10 मार्च से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस दौरान 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा।              राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा- राजस्थान में बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है। हम लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के मुकाबले काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। वहीं, दूसरी और पिछले 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादा...

मुस्लिम धर्मगुरूओं की अगुवाई में अल्पसंख्यक जनता करेगी राजनाथ सिंह का समर्थन

  मार्च 8 2024ः राजनाथ सिंह  की प्रेरणा से मिशन अम्बर फाउन्डेशन के तहत लखनऊ के 40000 जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए लखनऊ की आम अल्पसंख्यक जनता की तरफ से लखनऊ से उनके 2024 लोक सभा चुनाव में पुनः पत्याक्षी घोषित किए जाने पर ‘खुशी का इज़हार एवं धन्यवाद समारोह’ रखा गया है जिसमें अपने सांसद का प्रेमपूर्ण धन्यवाद करने और उनको फिर से प्रत्याक्षी बनाने पर जनता अपनी खुशी का इज़हार करेगी और उनके आगामी चुनाव के लिए अपना समर्थन देगी। शनिवार 9 मार्च 2024 को लखनऊ के घंटाघर मैदान हुसैनाबाद में दोपहर एक बजे से समारोह प्रारंभ होगा। समारोह में अम्बर फाउन्डेशन चेयरमैन वफा अब्बास के अतिरिक्त सुन्नी व शिया समुदाय के अनेक धर्मगुरूओं और उलेमा ने अब तक अपनी उपस्थिति की सहमति दे दी है। सुन्नी समुदाय से मौलाना फैजान अतीक़ फिरंगीमहली मैनेजर जामिया बहरूल उलूम फिरंगीमहल, शरीफुल हसन मैनेजर मदरसा वारसिया गोमती नगर, क़ारी शम्स तबरेज़ प्रिंसिपल शेखुल आलम साबरिया चिश्तिया अबरार नगर, क़ारी सलाहुददीन मैनेजर जामिया दारूल मसूद इंद्रानगर, मौलाना बदरूद्दीन प्रिंसिपल मदरसा निज़ामिया मलहौर, क़ारी मौहम्...

मदरसों की फंडिंग पर सवाल उठाने से पहले भाजपा को अपनी फंडिंग का स्रोत बताना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 7 फरवरी 2024। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि योगी सरकार मदरसों के भरोसे अपना बेड़ा पार करना चाहती है लेकिन उसका डूबना तय है।  प्रदेश सरकार द्वारा कथित अवैध मदरसों पर गठित एसआईटी की रिपोर्ट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 1999 में राम प्रकाश गुप्ता की भाजपा सरकार और 2000 की राजनाथ सिंह सरकार ने भी मदरसों की छवि खराब करने के लिए ऐसी ही रिपोर्ट जारी करवाई थी। उसमें भी नेपाल से सटे ज़िलों के मदरसों को विदेशी फंडिंग से बना बताया गया था। लेकिन उस समय भी सरकार इन आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दे पायी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एसआईटी के अधिकारियों ने योगी जी को खुश करने के लिए उस समय वाली रिपोर्ट को ही फिर से जारी कर दिया है। जिसका कोई भी आधार नहीं है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मदरसे, मस्जिद, मंदिर या धर्मशालाओं का निर्माण आम लोगों के चंदे से किया जाता है। अधिकतर लोग दो रुपये और पांच रुपये भी देते हैं। जिसका हिसाब न तो कोई रखता और ना ही ऐसा कर पाना संभव है। उन्होंने कह कि मदरसों का फंड पूछने से पहले भा...

महिला की बच्चादानी सेे 3 किलो 800 ग्राम की गांठ निकाली

*राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल फतेहपुर में हुआ महिला का ऑपरेशन* *सीकर:* जिले में आमजन को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं और सुविधाएं मिल रही हैं। जिले के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल फतेहपुर में बुधवार को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर एक महिला के बच्चेदानी से 3 किलो 800 ग्राम की गांठ को निकाला। ऑपरेशन के बाद पीड़ित महिला स्वस्थ है। उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ एसएन सब्बल ने बताया कि थेथलिया गांव की लिछमा देवी पत्नी भंवरलाल को पेट दर्द की शिकायत थी। इस पर अस्पताल में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ (गायनिक) डॉ सुभाष महला ने उनकी जांच की। जांच के दौरान बच्चेदानी में गांठ होने की आशंका पर उन्होंने पीड़ित महिला की अस्पताल में आवश्यक जांच करवाई। इसके बाद बुधवार को महिला रोग विशेषज्ञ (गायनिक) डॉ सुभाष महला, एनेस्थेटिस्ट डॉ सुमन, नर्सिंग आफिसर मंजू गोदारा व मनोज सेवदा की टीम ने श्रीमती लिछमा के बच्चादानी का ऑपरेशन कर 3 किलो 800 ग्राम की सिस्ट (गांठ) निकाली गई। डॉ सुभाष महला ने बताया कि धानुका अस्पताल फतेहपुर में ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ और महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अ...

जिला कलेक्टर चौधरी ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, उद्योग नगर थाना, महिला थाना सहित केंद्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण

सीकर 5 मार्च। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मंगलवार को सीकर जिला मुख्यालय  स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, थाना उद्योग नगर, महिला थाना, केंद्रीय विद्यालय सहित तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों का विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि प्राइवेट सेक्टर में पूर्व सैनिकों के नियोजन में कोई प्रशासनिक दिक्कत आए तो उसे दूर करें जिससे निजी क्षेत्र में भी पूर्व सैनिकों को नियोजित किया जा सके। जिला कलेक्टर चौधरी ने केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिला थाना उद्योग नगर थाना का निरीक्षण कर कानून व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली साथ ही तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रजनी चौधरी से राजस्व संबंधी मामलों का समय पर निस्तारण करने के...

जयपुर के सेंटर से लीक हुआ था SI-भर्ती का पेपर, RPSC Sub Inspector Exam क्या होगी रद्द? 14 ट्रेनी एसआई समेत 16 गिरफ्तार

मंत्री किरोड़ी लाल बोले- परीक्षा रद्द कराएंगे जयपुर , 5 मार्च । राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 14 ट्रेनी SI हैं। वहीं, दो एसआई भर्ती में सिलेक्ट हुए थे, लेकिन जॉइन नहीं किया। ADG एसओजी ​​​​​​वीके सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे प्रेस वार्ता में बताया- पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा में शांति नगर स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से हुआ था। इस मामले में अभी तक सेंटर सुपरिटेंडेंट राजेश खंडेलवाल की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। वहीं, इससे पहले दोपहर करीब 2 बजे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ऑफिस पहुंचे। पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी के अधिकारियों से बात की। मंत्री किरोड़ी लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था।...

टीले वाली मस्जिद को मन्दिर बताने वाली याचिका का स्वीकार किया जाना गैर क़ानूनी- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 4 मार्च 2024। पूजा स्थल अधिनियम 1991 की अवमानना करते हुए लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद को मन्दिर बताने वाली याचिका को लखनऊ ज़िला अदालत द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से ज़िला जज के खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाई की मांग की गयी है।    उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि पूजा स्थल अधिनियम 1991 स्पष्ट करता है कि 15 अगस्त 1947 के दिन तक पूजा स्थलों का जो भी चरित्र है उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता और ना ही बदलाव की मांग करने वाली कोई याचिका किसी कोर्ट, ऑथोरिटी या न्यायाधिकरण में स्वीकार की जा सकती है। ऐसे में लखनऊ ज़िला अदालत द्वारा हिंदुत्ववादी पक्ष द्वारा दायर याचिका को स्वीकार किया जाना पूजा स्थल अधिनियम 1991 की अवमानना है जिसके खिलाफ़ मुख्य न्यायाधीश को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए  अनुशासनात्मक कार्यवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड...

फैसलों के बदले नियुक्तियों से न्यायपालिका की छवि खराब हुई है - शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 3 मार्च 2024  लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद को हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा मन्दिर बताने वाली याचिका का ज़िला अदालत द्वारा स्वीकार कर लिया जाना पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन है। वहीं अपनी नौकरी के आखिरी दिन ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा का अधिकार देने वाले बनारस के ज़िला जज अजय कृष्ण विश्वेश को शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया जाना जजों की निष्पक्षता पर संदेह को और पुख्ता करता है। ये दोनों उदाहरण न्यायपालिका के एक हिस्से के पूरी तरह सत्ता के साथ खड़े हो जाने के प्रमाण हैं। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 135 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी गयी स्वतंत्रता आंदोलन के गर्भ से स्वाभाविक सेकुलर राष्ट्र का उदय हुआ था। भारत को सेकुलर बनाने के लिए किसी तरह के धोखे या संस्थाओं का दुरूपयोग नहीं किया गया था। लेकिन भाजपा को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जजों, अफसरशाहों, और मीडिया का नैतिक पतन कराना पड़ रहा है। उसे तथ्यों के बजाए आस्था पर फैसल...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024” का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024”  के द्वितीय चरण के अतिंम दिन दिंनाक 2 मार्च 2024 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिवसीय “ज़ील 2024” का समापन हो गया। ज़ील 2024 में शहर के 40 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।   ज़ील 2024 के अतिंम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवम जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रो के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता, तो दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से न रोक पाते।    चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2024 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है। ज़ील 2024 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के छात्र...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024” के द्वितीय चरण का रंगारंग आरम्भ

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024” का द्वितीय चरण का आरम्भ दिनांक 1 मार्च 2024 को सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। ज़ील 2024 में शहर के 40 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।   संस्थान की डीन डाॅ0 शीतल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर ज़ील 2024 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया।  ज़ील 2024 के द्वितीय चरण के प्रथम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवम् जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब-जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शकों में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से न रोक पाते।   चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2024 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित हैं। ज़ील...