जिला कलेक्टर चौधरी ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, उद्योग नगर थाना, महिला थाना सहित केंद्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण




सीकर 5 मार्च। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मंगलवार को सीकर जिला मुख्यालय  स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, थाना उद्योग नगर, महिला थाना, केंद्रीय विद्यालय सहित तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों का विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि प्राइवेट सेक्टर में पूर्व सैनिकों के नियोजन में कोई प्रशासनिक दिक्कत आए तो उसे दूर करें जिससे निजी क्षेत्र में भी पूर्व सैनिकों को नियोजित किया जा सके।

जिला कलेक्टर चौधरी ने केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिला थाना उद्योग नगर थाना का निरीक्षण कर कानून व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली साथ ही तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रजनी चौधरी से राजस्व संबंधी मामलों का समय पर निस्तारण करने के  निर्देश दिए। इस दौरान  संबंधित विभागीय अधिकारी साथ रहे।

टिप्पणियाँ