आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024” के द्वितीय चरण का रंगारंग आरम्भ

 



गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024” का द्वितीय चरण का आरम्भ दिनांक 1 मार्च 2024 को सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। ज़ील 2024 में शहर के 40 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
 
संस्थान की डीन डाॅ0 शीतल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर ज़ील 2024 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। 
ज़ील 2024 के द्वितीय चरण के प्रथम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवम् जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब-जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शकों में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से न रोक पाते।
 

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2024 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित हैं। ज़ील 2024 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानो के छात्रो का उत्साह देखते ही बनता था। हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड़ रहा था। 
 

कार्यक्रम के द्वितीय चरण के प्रथम दिन 1 मार्च 2024 को इनक्यूजिटीव, डिबेट, सिंगिग, नुक्कड़ नाटक, फैशनिष्टा, रंगोली, डान्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सारी प्रतियोगिताओं का आकलन करने के लिए संस्थान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जज आमंत्रित किये थे, जो कि कारपोरेट तथा शैक्षणिक जगत से थे।
 

छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया तथा उपस्थित लोगों को सोचने पर विवश किया। ज़ील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में समाज के विभिन्न रंग देखने को मिले। रंगोली में किसी पारंगत आर्टिस्ट की तरह अपनी कला का प्रदर्शन किया। गायन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति दी।  
 

इस वर्ष ज़ील-2024  के प्रायोजकों में  फ्यूजी फिल्म, टेस्टबुक, रेडबुल, तनिष्क, फैब्ज प्रोडक्शन, क्रिएटर्स वल्र्ड  आदि प्रमुख है। 
 
ज़ील 2024 का समापन दिनांक 2 मार्च 2024 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

टिप्पणियाँ