सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस में मुस्लिमों और दलितों के आते ही भाजपा फिर दो सीटों पर पहुंच जाएगी- शाहनवाज़ आलम

संभल, 25 जून 2023। मुस्लिम और दलित एक साथ आकर कांग्रेस की सरकार बनवाने का इरादा कर चुके हैं। इन दोनों तबकों को संविधान पर मंडराते खतरे का अंदाज़ा हो गया है। उन्हें यह भी समझ में आ गया है कि बाकी पार्टियों ने मुस्लिम और दलित नेतृत्व खत्म कर दिया है। जबकि कांग्रेस ने इन दोनों वर्गों में अच्छी संख्या में नेता विकसित किए थे। ये बातें यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 102 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस ने 15 से 25 जून तक दलित बहुल मुहल्लों की चाय की दुकानों पर संविधान पर बढ़ते हमलों पर चर्चा कर दलितों और मुसलमानों को एक साथ कांग्रेस में आने का संकल्प दिलवाया ताकि भाजपा को फिर से 1989 की स्थिति में पहुंचाया जा सके जब भाजपा के सिर्फ़ दो सांसद होते थे। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस में आ चुके हैं और दलितों का साथ मिलते ही भाजपा सरकार से नाराज़ बाकी जातियाँ भी जुड़ जायेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को 2019 में सिर्फ़ 37•36 प्रतिशत वोट मिले थे। 20 प्रतिशत मुसलमानों और 11 प्रतिशत जाटओं के सा...

सावरकर को पाठ्यक्रम में पढ़ाकर संघ बच्चों को डरपोक बनाना चाहता है- शाहनवाज़ आलम

संभल, 24 जून 2023। यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में सावरकर को पढ़ाने का विरोध करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने इसे भविष्य की पीढ़ियों को डरपोक बनाने की आरएसएस की साज़िश का हिस्सा बताया है। कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भगत सिंह, अश्फ़ाकुल्ला खान और अन्य कांग्रेसी स्वतंत्रता सेनानियों के विपरीत विनायक दामोदर सावरकर बहुत बड़े डरपोक थे और अंग्रेज़ों से माफी मांगते हुए कई पत्र भी लिखे थे। उन्होंने खुद ही अपने नाम के आगे वीर जोड़ दिया था। अब अगर ऐसे डरपोक लोगों का महिमामंडन करते हुए स्कूलों में पढ़ाया जाएगा तो इससे बच्चों के मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ेगा और ये बच्चे भी डरपोक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस डरपोक लोगों का संगठन है इसलिए वो सबको डरपोक बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि संघ संचालित स्कूलों में सावरकर की तस्वीरें लगी रहती हैं। इसीलिए हम देखते हैं कि वहाँ से निकले छात्र सरकार विरोधी आंदोलनों और सामाजिक परिवर्तन के आंदोलनों में शामिल नहीं होते। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सावरकर के बारे में अगर पढ़ाना है तो उनके अंग्रेज़ो...

मोदी सरकार को सत्ता से हटाना हर अंबेडकरवादी का लक्ष्य होना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

अल्पस्यंखक कांग्रेस द्वारा आयोजित दलित-मुस्लिम संवाद में बोले कांग्रेस नेता हापुड़, 21 जून 2023। भाजपा दलितों और कमज़ोर तबकों को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीनकर फिर से मनुवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है। कांग्रेस की सरकार में दलितों की ज़मीन को गैर दलितों द्वारा खरीदने से रोकने के लिए बने क़ानून को भाजपा ने इसलिए बदल दिया क्योंकि मनुवादी व्यवस्था में दलितों को ज़मीन रखने का अधिकार नहीं था। ये बातें शाहनवाज़ आलम ने आज हापुड़ के सोटावाली मुहल्ले में आयोजित दलित-मुस्लिम संवाद कार्यक्रम में कहीं। 15 से 25 जून तक चलने वाले इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में 3 हज़ार चाय की दुकानों पर संविधान पर मंडराते खतरे पर चर्चा होनी है। आज इस अभियान का छठा दिन था। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 2024 का चुनाव संविधान समर्थकों और संविधान विरोधियों के बीच होगा। राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेतृत्व में सभी संविधान समर्थक एक जुट हैं तो वहीं मोदी और भाजपा के नेतृत्व में बृजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज, बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने वाले, आरक्षण विरोधी, दलितों को घोड़ी पर बैठने पर पीटने वाले एकजुट हैं। उन्होंने...

29 जून को देशभर में मनाया जायेगा ईद उल अज़हा का त्योहार

  लखनऊ  :   29 जून को देशभर में मनाया जायेगा ईद उल अज़हा का त्योहार ,  ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया ऐलान मौलाना सैफ अब्बास और मुफ्ती अबुल इरफान मिया फरंगी महली ने भी किया ऐलान  लखनऊ में देखा गया ईद-उज़-अज़हा का चांद।   20 जून को ज़िल हिज्जा की पहली तारीख होगी 29 जून को मनाया जाएगा  ईद उल अज़हा  ( बकरीद ) का त्योहार।

WORK Youth Wing Lucknow UP East के कार्यकर्ता लखनऊ के गुलाचीन मंदिर चौराहे पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

  Lucknow : WORK Youth Wing Lucknow UP East के कार्यकर्ता लखनऊ के  गुलाचीन मंदिर चौराहे पर चिलचिलाती धूप के बीच गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने हेतु शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक संचालित किया गया जिससे भारी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। Youth Wing के कार्यकर्ताओं ने 1000+ गिलास शरबत वितरित किया। WORK का स्लोगन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था। ये कार्यक्रम संभव हो पाया Youth Wing के जुझारू कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिनके नाम क्रमशः आयूष, आकाश, सैफ मालिक, पियुष सिंह, जुनैद, हिमांशु सिंह उर्फ़ तानु, अतुल, शहबाज़, विपिन, डा0 जावेद आदि।

बाबा साहब ने कहा था कि यूसीसी लागू करने की सोचने वाली सरकार पागल सरकार कही जाएगी- शाहनवाज़ आलम

आगरा, 18 जून 2023। बाबा साहब अंबेडकर ने 2 दिसंबर 1948 को संविधान सभा के भाषण में कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के बारे में सोचने वाली कोई भी सरकार पागल सरकार ही कही जाएगी। इसलिए अगर मोदी सरकार ऐसा कुछ सोच भी रही है तो उसे एक पागल और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों की विरोधी सरकार ही माना जाएगा। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 101वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 21वें लॉ कमीशन ने भी बाबा साहेब अंबेडकर के इस विचार से सहमति जताते हुए 31 अगस्त 2018 को 'परिवार कानून सुधार पर परामर्श पत्र' के पैरा 1•15 में कहा था- "जब भारतीय संस्कृति की विविधता का जश्न मनाया जा सकता है और मनाया जाना चाहिए तब इस प्रक्रिया में विशेष समूहों या समाज के कमज़ोर वर्गों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए। समान नागरिक संहिता न तो इस स्टेज पर ज़रूरी है और न ही वांछित। अधिकांश देश अब अनेकताओ की मान्यता की ओर बढ़ रहे हैं और इसका अस्तित्व भेदभाव नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत लोकतंत्र का संकेत है।" शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अगर 22 वां लॉ क...

डॉ. एस. पी. सिंह को सिंगापुर में आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड"

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस.पी. सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य को दिनांक 12 जून 2023 को सिंगापुर में जेंटिंग ड्रीम क्रूज पर हिन्दुस्तान अखबार के मुख्य संपादक शशि शेखर और सी आर ओ रजत कुमार के द्वारा "आइकन्स ऑफ हिंदुस्तान अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया I यह अवार्ड उन्हें इंडो-गंजेटिक रीजन में प्रगति और विकास के लिए प्रदान किया गया I  इस अवसर पर पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह और एल. पी. एस. के निदेशक हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह, व देश के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे I

मुस्लिम विरोधी महा पंचायत रोके उत्तराखंड सरकार- शाहनवाज़

        उत्तराखंड उच्च न्यायालय इस संविधान विरोधी आयोजन पर स्वतः संज्ञान ले लखनऊ, 14 जून 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने उत्तराखंड के उत्तर काशी में भाजपा सरकार के संरक्षण में कल होने वाले मुस्लिम विरोधी महापंचायत को रोकने की मांग की है। उन्होंने उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय से भी इस प्रस्तावित आयोजन को स्वतः संज्ञान लेकर  रोकने का निर्देश देने की अपील की है। शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि कर्नाटक चुनाव की हार और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तय हार से घबराई भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में सांप्रदायिक ध्रुविकरण कराने के लिए अपने लोगों से ही ऐसे संविधान विरोधी आयोजन करवा रही है। उन्होंने कहा कि सब कुछ एक रणनीति के तहत किया जा रहा है। मुसलमानों की छवि खराब करने की नीयत से पहले सी ग्रेड हिंदी फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं और उसके बाद ऐसे आयोजन करवाये जा रहे हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संविधान और क़ानून के राज को चुनौती वाले इन आयोजनों पर न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेकर इन पर रोक लगानी चाहिए। अगर ...

राहुल गाँधी के पीएम बनते ही भारत वैश्विक राजनीति को नई दिशा देगा- शाहनवाज़ आलम

कानपुर, 4 मई 2023। राहुल गाँधी के अमरीका में दिये गए भाषणों ने उन्हें भविष्य का वैश्विक नेता साबित किया है। कभी यही दर्जा नेहरू और इंदिरा गाँधी का विश्व की राजनीति में था। यह गौरव 2024 में उनके पीएम बनते ही भारत फिर हासिल करेगा। यह बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 99 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि राहुल गाँधी जी का अमरीका में कहना कि भारत उसके सभी राज्यों के लोगों की संस्कृति, भाषा और इतिहास के बीच संवाद है और इस संवाद में सबको ईमानदारी से सुना जाना सबसे ज़रूरी है, भारतीय लोकतंत्र की उनकी गहरी समझ को दिखाता है। देश को यही दृष्टि एकजुट और अखंड रख सकती है। उनका यह कहना कि किसी भी भाषा, इतिहास और संस्कृति पर हमला देश और संविधान पर हमला है, साबित करता है कि उनके नेतृत्व में ही देश अपनी एकजुटता बनाए रख सकता है। जिस तरह राहुल गाँधी ने अल्पसंख्यक वर्गों की मौजूदा स्थिति और जातिगत जनगणना के महत्व पर ज़ोर दिया वो सभी वंचित तबकों के अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके इस बयान से देश का वंचित तबका आश्वस्त हुआ ह...

पूर्व सांसद इलियास आज़मी की मौत की खबर के बाद करिश्मा

   

जमीअत उलमा ओडिशा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों की मदद में जुटा, कटक के सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की

नई दिल्ली,  : जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है और सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की पूरी ईमानदारी से जांच कराई जाए और जो भी कमियां हैं, उन्हें सुधारा जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपील की जो लोग घायल हैं, उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए। मौलाना मदनी ने इस अवसर पर मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता और संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।   इस दौरान जमीअत उलमा ओडिशा के पदाधिकारी पीड़ितों की हर संभव सहायता कर रहे हैं और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं। जमीअत उलमा का एक प्रतिनिधिमंडल कटक के सिविल अस्पताल में उपस्थित है, जहां इस समय लगभग दो सौ मरीजों का इलाज चल रहा है और घायलों के आने का सिलसिला जारी है। दुर्घटना स्थल से लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए जमीअत की तरफ से और एंबुलेंस उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।   जमीअत उलमा ओडिशा के महासचिव मौलाना अकरम तकी ने बताया कि प्रतिनिधिमंड...

जनता से जुड़े मुद्दों पर हम लड़ रहे, जनता को भाजपा का असली समझ आ गया है - बृजलाल खाबरी

  लखनऊ, 01 जून, 2023। : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद  बृजलाल खाबरी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी परिवार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, तमाम छोटे राजनैतिक दल और पूरे प्रदेश से आम जनमानस और अलग-अलग राजनैतिक दलों से व सामाजिक संगठनों से लोग हमारी पार्टी की विचाराधरा और जनमुद्दों पर लड़ रहे हमारे नेता राहुल गांधी जी और मल्लिकार्जुन खरगे जी व श्रीमती प्रियंका गांधी जी के प्रभावशाली नेतृत्व और जनहितैषी छवि से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, और बहुत से राजनैतिक दलों से बात हो चुकी है शीघ्र ही वह भी कांग्रेस में शामिल होगें, क्योंकि जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है।    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों से प्रदेश में चारों तरफ बदहाली है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर अपना गुणगान कर रहे हैं, उन्हें प्रदेश की जनता की समस्यायें दिखती नही ना ही वो देखना चाहते हैं, गर्मी का समय है मैं बुंदेलखं...

डॉ. एस. पी. सिंह ने किया मेधावियों को सम्मानित

विनम्र खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज के श्री राम लाल मेमोरियल प्रेक्षागृह में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में, इस वर्ष आई. ए. एस. में चयनित एल. पी. एस. के पूर्व छात्र आयुष गुप्ता (रैंक-180) तथा रोहित कर्दम (रैंक-517) सहित लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के वर्ष 2023 के कक्षा 12 के 624 मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के डीन डॉ एस. पी. त्रिपाठी, संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह एवं पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह द्वारा आकर्षक पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र, शॉल व बाल-वृक्ष देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर कक्षा 12 के उन 53 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो किसी न किसी विषय में 100 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए I इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वे 60 छात्र भी सम्मानित किये गये जिनका विभिन्न कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है । समारोह में प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स – नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना ...