29 जून को देशभर में मनाया जायेगा ईद उल अज़हा का त्योहार

 


लखनऊ  :  29 जून को देशभर में मनाया जायेगा ईद उल अज़हा का त्योहार ,  ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया ऐलान मौलाना सैफ अब्बास और मुफ्ती अबुल इरफान मिया फरंगी महली ने भी किया ऐलान  लखनऊ में देखा गया ईद-उज़-अज़हा का चांद।  

20 जून को ज़िल हिज्जा की पहली तारीख होगी 29 जून को मनाया जाएगा  ईद उल अज़हा  ( बकरीद ) का त्योहार।

टिप्पणियाँ