WORK Youth Wing Lucknow UP East के कार्यकर्ता लखनऊ के गुलाचीन मंदिर चौराहे पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
Lucknow : WORK Youth Wing Lucknow UP East के कार्यकर्ता लखनऊ के गुलाचीन मंदिर चौराहे पर चिलचिलाती धूप के बीच गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने हेतु शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक संचालित किया गया जिससे भारी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। Youth Wing के कार्यकर्ताओं ने 1000+ गिलास शरबत वितरित किया।
WORK का स्लोगन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था। ये कार्यक्रम संभव हो पाया Youth Wing के जुझारू कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिनके नाम क्रमशः आयूष, आकाश, सैफ मालिक, पियुष सिंह, जुनैद, हिमांशु सिंह उर्फ़ तानु, अतुल, शहबाज़, विपिन, डा0 जावेद आदि।
टिप्पणियाँ