विनम्र खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज के श्री राम लाल मेमोरियल प्रेक्षागृह में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में, इस वर्ष आई. ए. एस. में चयनित एल. पी. एस. के पूर्व छात्र आयुष गुप्ता (रैंक-180) तथा रोहित कर्दम (रैंक-517) सहित लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के वर्ष 2023 के कक्षा 12 के 624 मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के डीन डॉ एस. पी. त्रिपाठी, संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह एवं पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह द्वारा आकर्षक पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र, शॉल व बाल-वृक्ष देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर कक्षा 12 के उन 53 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो किसी न किसी विषय में 100 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए I इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वे 60 छात्र भी सम्मानित किये गये जिनका विभिन्न कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है । समारोह में प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स – नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, सभी प्रिंसिपल्स, अभिभावकगण, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे I
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ