राजस्थान से मुस्लिम को राज्य सभा मे भेजने की मांग जोर पकड़ने लगी। -- नाम को लेकर कांग्रेस हलके मे हलचल बढी।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
राजस्थान से राज्यसभा की कुल दस सीटो मे से चार सदस्यो का कार्यकाल अगले महीने पूरा होने के चलते चुनाव आयोग ने चार सीटो पर चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके तहत अगले महीने दस जून को चुनाव होना है। रिटायर होने वाले चारो सदस्य भाजपा के है। कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों की गणना के अनुसार चार सीटो मे से तीन सदस्य कांग्रेस के जीतने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है। मुस्लिम समुदाय उक्त तीनो सम्भावित उम्मीदवारों मे से एक सीट पर स्थानीय मुस्लिम को उम्मीदवार बनाने की मांग कांग्रेस हाईकमान से कर रहा है।
कांग्रेस का देश मे घटते जनाधार व छिटकते परम्परागत मतो से चिंतित पार्टी हाईकमान ने राजस्थान के उदयपुर मे तीन दिन का चिंतन शिविर आज पूरा कर रही है।जिसमें बनी रणनीति व फैसलों का असर आगे देखने को मिल सकता है।पीछले ग्यारह साल से राजस्थान से लोकसभा व राज्यसभा मे कोई भी मुस्लिम सदस्य नही है। जिसके चलते उक्त दोनो सदनो मे आवश्यक मामले उठाये नही जा सके है। उक्त दोनो सदनो मे उठाये गये मुद्दे इतिहास के पन्नो पर दर्ज होता है। वही राज्यसभा सदस्य का एमपी कोटा पूरे राज्य मे इस्तेमाल किया जा सकता है।
भाजपा के चार सदस्य ओम माथुर, के.जे अल्फोस, रामकुमार वर्मा व हर्षवर्धन सिंह के रिटायर होने पर होने वाले चुनाव की प्रक्रिया एक हफ्ते बाद चोबीस मई से शुरु होने वाली है। दस जून को मतदान व तत्तकाल गणना के बाद परिणाम जारी होगे।
राजस्थान से राज्यसभा के लिये कांग्रेस से छ नेता व भाजपा से एक नेत्री अबतक सदस्य चुने गये है। जिनमे कांग्रेस से बरकतुल्लाह खान दो दफा, सादिक अली तीन दफा, मोहम्मद उसमान आरिफ तीन दफा, मोलाना असरारुल हक एक दफा, डा.अबरार तीन दफा, व ऐमादुद्दीन दूर्रु मियां व अश्क अली टांक एक एक दफा सदस्य चुने गये है। वही भाजपा की तरफ से नजमा हेपतुल्ला भी एक दफा सदस्य चुनी गईं है।
कुल मिलाकर यह है कि पीछले ग्यारह साल से राजस्थान से लोकसभा या राज्यसभा मे किसी भी मुस्लिम का सदस्य नही होने चलते इस दफा उन्हें उम्मीदवार बनाने की समुदाय की मांग जोर पकड़ने लगी है कि इसी माह मई की चोबीस तारीख से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने व दस जून को मतदान होकर चार राज्यसभा सदस्यों के चुने जाने मे कांग्रेस के तीन सदस्य आसानी से चुने जाने है। जिनमे कांग्रेस एक उम्मीदवार मुस्लिम को बनाये।
टिप्पणियाँ