राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सत्तार खान राजस्व बोर्ड के सदस्य होगे।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सीनियर अधिकारी व लाडनू के सपूत सत्तार खान Sattar Khan अब राजस्व मण्डल, अजमेर के बतौर सदस्य रहकर राजस्व सम्बंधित विभिन्न तरह के विवाद को सुनकर जजमेंट करेंगे।
सत्तार खान के साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अन्य तीन ओर अधिकारी लालाराम गुगरवाल, भवानी सिंह पालावत व भंवर सिंह संधू भी सदस्य बनाये गये है।
ईमानदार-कर्तव्यनिष्ठ व न्यायप्रिय सत्तार खा के सदस्य बनाने पर प्रदेश भर मे एक अच्छा फैसला माना जा रहा है।
टिप्पणियाँ