पंजाब के सुनील जाखड़ के बाद गुजरात के हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ी। राजस्थान के बडे नेता भी नये विकल्प के लिये कांग्रेस छोड़ सकते है!

 
                ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                राजस्थान के हरीश चौधरी व रघु शर्मा नामक दो नेताओं के प्रभारी की हैसियत से जारी कार्यशैली को लेकर पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बाद आज गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।
                  हालांकि रघु शर्मा अधीकांश चुनाव हारते रहे है। लेकिन उन्हें अब कांग्रेस कमेटी ने गुजरात मे पार्टी को जीताने के लिये प्रभारी बनाकर भेजा है। इसी तरह राजस्थान मे विवादो मे रहे हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाकर भेजने का परिणाम आज पूरा पंजाब भूगत रहा है।
               इसी 13-14 व 15 मई को राजस्थान के उदयपुर मे साढे चारसो से अधिक कांग्रेस नेताओं ने नव संकल्प चिंतन शिविर आयोजित करके चिंतन किया है। जिसके बाद से राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के मध्य दूरियां कम होने के बजाय बढती नजर आने लगी है। कोई भी वृद्ध कांग्रेस नेता युवाओं के लिये पद व स्थान छोड़ना नही चाहता है। राजस्थान मे सरकार लाने मे सचिन पायलट  ने पूरे पांच साल मेहनत करके भाजपा सरकार को उखाड़ कर कांग्रेस को 21 से 101 सीट पर पहुंचाया। जब मुख्यमंत्री बनने का अवसर आया तो गहलोत मुख्यमंत्री बन गये। जबकि गहलोत कभी सरकार रिपीटर नही रहे है। तीन साल पहले गहलोत मुख्यमंत्री बनने के बाद वो किसी किमत पर मुख्यमंत्री पद छोड़ना नही चाहते। चाहे कांग्रेस 101 से 03 सीट पर क्यो ना पहुंच जाये।
                कुल मिलाकर यह है कि उदयपुर के चिंतन शिविर के मध्य पंजाब के सुनील जाखड़ ने एवं शिविर के बाद गुजरात के हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बाय बाय कह दिया है। हालात यही रहे तो राजस्थान मे भी अनेक दिग्गज नेता कुछ महीनो बाद कांग्रेस को छोड़कर नये विकल्प का दामन थाम सकते है।



 

टिप्पणियाँ