सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था शिल्प श्री महिला सेवा समिति लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद हरदोई के जै भोले ढाबा  एन एच 25 शाहजहांपुर  रोड हरदोई पर आज बृहस्पति वार चौथे दिन  भी संचालित रहा  डा रहमानी  ने ड्राइवर , कमलेश सिंह, दिपक, सतीश कुमार, अनिल कुमार, शैलेन्द्र, राकेश कुमार, सफीक, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया  कार्यक्रम में सबाना बेगम, अब्दुल कय्यूम, रितु सिंह,  संदीप,  असरफ,आसू मिश्रा,राजीव बाजपेई,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक जै भोले ढाबा शाहजहांपुर रोड एन एच 25 रोड हरदोई पर संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया जायेगा   सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था कि अध्यक्ष सबाना ब...

उप पुलिस अधीक्षक महमूद खान विभागीय तरक्की पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने।

       सादगी के नजदीक व फिजूलखर्ची से कोसो दूर रहने वाले महमूद खान के तरक्की पाने पर चारो तरफ खुशी की लहर।                  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               राजस्थान मे सत्यावनी के नाम से मशहूर डीडवाना क्षेत्र के नोसर बदलीया (नूरपुरा) गावं के साधारण परिवार मे जन्म लेकर कड़ी मेहनत के साथ अवरोधों को पार करते हुये मुकाबलाती परीक्षा पास करके राजस्थान पुलिस सेवा मे अधिकारी बनने वाले महमूद खान विभागीय तरक्की पाकर उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने पर प्रदेश मे खुशी की लहर देखी जा रही है। उनके परिवार व चाहने वालो के अलावा अधीकांश लोगो ने महमूद खान को व्यक्तिगत मिलकर या फिर टेलिफोनिक मुबारकबाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।                कर्तव्यनिष्ठा के साथ सरकारी डयूटी करने के साथ सरकारी सेवा के फर्ज निभाने के अतिरिक्त मिलने वा...

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था शिल्प श्री महिला सेवा समिति लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद हरदोई के जै भोले ढाबा  एन एच 25 शाहजहांपुर रोड हरदोई पर आज मंगलवार दुशरा दिन  भी संचालित रहा  डा रहमानी  ने ड्राइवर , सिवराज सिंह, तारा शंकर, सतीश कुमार, अनिल कुमार, शैलेन्द्र, अफजाल, राजकुमार, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया कार्यक्रम में  शवाना बेगम, अब्दुल कय्यूम,रितु सिंह,अनवर गाजी,संदीप,  असरफ,आसू मिश्रा,राजीव बाजपेई,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक जै भोले ढाबा शाहजहांपुर रोड एन एच 25 रोड हरदोई पर संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया जायेगा   सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था कि अध्यक्ष सबाना बेगम ...

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था शिल्प श्री महिला सेवा समिति लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद हरदोई के जै भोले ढाबा  एन एच 25 शाहजहांपुर रोड हरदोई पर आज सोमवार पृथम दिन अंकुर मिश्रा टोडरपुर  के द्वारा  शुभारम्भ किया गया डा रहमानी  ने ड्राइवर , सफीउद्दीन , विवेक कुमार, सतीश कुमार अजय कुमार, शैलेन्द्र, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया  कार्यक्रम में  अनवर गाजी, कुलदीप,रफीक, संदीप,  असरफ,आसू मिश्रा,रवी सिंह,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक जै भोले ढाबा शाहजहांपुर रोड एन एच 25 स रोड हरदोई पर संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया जायेगा   सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था कि अध्यक्ष सबाना बेगम द्वा...

आर रहमान एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ट्रक ड्राइवरों हेतु निशुल्क आंखों की जांच का कैंप शुरू निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल।

लखनऊ ।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था अर रहमान ऐजुकेशनल सोसायटी लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद लखनऊ के रामेश्वर यादव ढाबा खुर्दी बाजार एन एच 56 सुल्तानपुर  रोड लखनऊ पर आज रविवारपृथम दिन पंकज मिश्रा याता यात   कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ के द्वारा  शुभारम्भ किया गया डा अहमर सिद्दीकी ने ड्राइवर , डोरी लाल , राजेश कुमार सिंह, ज्ञान सिंह अजय कुमार, शैलेन्द्र, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया । कार्यक्रम में  अनवर गाजी, कुलदीप,रफीक, संदीप, मारूफ खान,आसू मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक रामेश्वर यादव ढाबा खुर्दी बाजार एन एच 56 सुल्तानपुर रोड लखनऊ पर संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया जायेगा  सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएग...

आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2021- 2022 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा जिले में अग्रणी स्थान बनाया

 आई.एस.सी. कक्षा 12  परीक्षा सत्र 2021- 2022 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा जिले में अग्रणी स्थान बनाया। आई.एस.सी. की परीक्षा में आर्यन शुक्ला एवं  निवेदित वर्मा दो छात्रों ने 99.5 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया एवं राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। अनुष्का माथुर ने 98.75% अंक लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान बनाया ।  विद्यालय में 33 बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में प्रथम आए आर्यन शुक्ला भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनना चाहते हैं। उनके पिता आदेश कुमार गुप्ता एक अध्यापक एवं माता शीला शुक्ला गृहिणी हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देना चाहते हैं।  प्रथम स्थान पर ही दूसरे आए निवेदित वर्मा भविष्य में एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनके पिता अमरनाथ वर्मा कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं एवं माता संगीता बंसवार गृहिणी हैं। विद्यालय के छात्र हर्ष तिवारी 98.75, नवोदित वर्मा 98.5, साक्षी यादव 98.25, रूप...

शेखावाटी के मुस्लिम बेटे-बेटीयों के उत्कृष्ट परिणाम से समुदाय मे खुशी की लहर।

   उत्कृष्ट परिणाम देने वालो को देखकर समुदाय मे शेक्षणिक माहोल बनता है।               ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              राजस्थान के सीकर-चूरु व झूंझुनू जिलो को मिलाकर कहलाने वाले शेखावाटी जनपद मे मुस्लिम बेटियों ने पीछले कुछ सालो से सिविल -फौज व न्यायिक सेवा सहित मेडिकल-इंजीनियरिंग क्षेत्र के अतिरिक्त अनेक क्षेत्रो मे कामयाबी का परचम लहरा कर भाईयों के सामने कड़ी चुनौती खड़ी करते हुये अपने वालदेन व समुदाय का कलेजा ठंडा कर रही है।                हालांकि हाल ही मे इसी शिक्षा सत्र के आये शेक्षणिक परिणामो मे अनेक बेटियों ने अच्छे अंक लाकर उत्कृष्ट परिणाम दिये है। जिनमे से बानगी के तौर पर कुछेक बेटियों का जीक्र करते है। झूंझुनू जिले के साधारण परिवार की सोहा अली ने राजस्थान बोर्ड आफ एजुकेशन की सीनियर कक्षा मे शतप्रतिशत अंक यानि पांचसौ मे से पांचसौ अंक पाकर किर्तिमान स्थापित किया है। इसी झूंझुनू जि...

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण

    लखनऊ :सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था एफादुल हसन वेलफेयर सोसायटी लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद लखनऊ के फौजी ढाबा नियर जानकी प्रसाद पेट्रोल पम्प एन एच 25 सितापुर रोड लखनऊ पर आज शनिवार सातवे दिन  को समापन किया गया डा अहमर सिद्दीकी ने ड्राइवर इमरान, दिग्विजय , राजेश कुमार, कौशल, अजय कुमार, शैलेन्द्र, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया  आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया कार्यक्रम में दीपेंद्र सिंह, अनवर गाजी, यूनुस गाजी,असरफ गाजी, संदीप, मारूफ खान,आसू मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक फौजी ढाबा नियर जानकी प्रसाद पेट्रोल पम्प एन एच 24 सितापुर रोड लखनऊ पर संचालित रहा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया गया  सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था के सचिव नायब मुस्ताक...

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण

 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था एफादुल हसन वेलफेयर सोसायटी लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद लखनऊ के फौजी ढाबा नियर जानकी प्रसाद पेट्रोल पम्प एन एच 25 सितापुर रोड लखनऊ पर आज मंगलवार तृतीय दिन  डा अहमर सिद्दीकी ने ड्राइवर विमलेश,रहीम , राजेश कुमार, कौशल, अजय कुमार, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया कार्यक्रम में दीपेंद्र सिंह, अनवर गाजी, यूनुस गाजी,असरफ गाजी, संदीप, मारूफ खान,आसू मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक फौजी ढाबा नियर जानकी प्रसाद पेट्रोल पम्प एन एच 24 सितापुर रोड लखनऊ पर संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया जाएगा सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था के सचिव नायब मुस्ताक जैदी द्वारा ट्रक ड्राइवरों व आए हुए सभी अतिथि का धन्य...

लखनऊ - लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले लोगों की हुई पहचान। चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

       लखनऊ - लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले लोगों की हुई पहचान। चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 9 में से 4 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए उन तक पहुंची पुलिस। नमाज अदा करने वालों में मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर , लखनऊ। दूसरा आतिफ खान पुत्र मोहम्मद मतीन खान थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर मौजूदा पता खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर लखनऊ। तीसरा मोहम्मद लुकमान पुत्र मनसूर अली मूल पता लहरपुर सीतापुर हाल पता अबरार नगर खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर लखनऊ। मोहम्मद नोमान निवासी लहरपुर सीतापुर हाल पता अबरार नगर खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर लखनऊ। पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दोनों सगे भाई निकले। लखनऊ में एक ही मोहल्ले में रहने वाले चारों लड़कों ने  पढ़ी थी लुलु मॉल में एक साथ जाकर नमाज।    अबरार नगर, खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर के रहने वाले हैं चारों लड़के। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने लूलू मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वालों को किया गिरफ्तार।।  

पश्चिमी बंगाल राज्यपाल जगदीप धनकड़ के एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से राजस्थान मे खुशी की लहर।

     लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के बाद धनकड़ राज्यसभा सभापति बनकर प्रदेश का गौरव बढायेंगे।               ।अशफाक कायमखानी। सीकर-राजस्थान।                एनडीए की बैठक के बाद उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर पच्छिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ के नाम का ऐहलान होने के बाद मतों की संख्या बल को देखते हुये उनकी जीत पक्की मानते हुये उनके झूंझुनू जिले के छोटे से गावं किठाना सहित राज्यभर मे खुशी का माहोल देखा जा रहा है।              राजस्थान के भैरोसिंह शेखावत के बाद उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव बाद पहुंचने वाले धनकड़ प्रदेश के दुसरे व्यक्ति होगे। वही इनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद देश की सबसे बडी दो पंचायते लोकसभा व राज्यसभा के अध्यक्ष व सभापति राजस्थान प्रदेश से तालूक रखने वाले होगे।                   ...

आई.सी.एस.ई. कक्षा 10 परीक्षा : लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों द्वारा जिले में उल्लेखनीय स्थान बनाया।

लखीमपुर   : आई.सी.एस.ई. कक्षा 10 परीक्षा सत्र 2021- 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट  परीक्षा परिणामों द्वारा जिले में उल्लेखनीय स्थान बनाया।  आई.सी.एस.ई. की परीक्षा में प्रत्यूष गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया। विनायक कंछल 97.8, अभिनव पटेल 97.4, अभिषेक पटेल 96.6, अभिनव पटेल 96.6, अंचल वर्मा 96.4, क्षितिज मिश्रा 96.2, मंजरी 95.8, आदित्य शुक्ला 95.8, आर्यन राज 95.6 प्रतिशत अंक लाकर अग्रणी स्थान बनाया ।  विद्यालय में 42 बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में प्रथम आए प्रत्यूष गुप्ता भविष्य में एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनके पिता बाल गोविंद एक अध्यापक एवं माता रश्मि गृहिणी हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देना चाहते हैं। दूसरे स्थान पर आए विनायक कन्छल के पिता संदीप अग्रवाल एक व्यवसाई एवं माता पदमा गृहिणी हैं।   प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षा मे उत्कृष्ट परि...

जिले मे अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर संगठन मुखिया का जिले की राजनीति मे बढता प्रभाव। जिले की कांग्रेस राजनीति मे नेताओं की अंदरूनी कलह से विस्फोटक हालात बनने लगे।

                ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                राजनीति के इतिहास मे पहला अवसर है कि वर्तमान विधानसभा मे जिले की सभी आठो सीटो पर कांग्रेस या कांग्रेस समर्थक निर्दलीय विधायक जीते एवं विपक्ष का एक भी विधायक जीत नही पाया। जिले की आठो विधानसभा क्षेत्रो से उक्त विधायकों की जीत मे चुनावों से कुछ समय पहले कांग्रेस मे आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री व जनता से सीधा संवाद रखने वाले सुभाष महरिया की महत्वपूर्ण भूमिका राजनीतिक हलके मे मानी जाती है। जबकि सरकार गठन के बाद संगठन मुखिया के सरकार मे पहले मंत्री बनने व फिर प्रदेशाध्यक्ष बनने से वर्तमान गहलोत सरकार मे पीछलै साढे तीन साल से उनकी जिले मे उपखण्ड स्तरीय पदो पर अधिकारियों की पोस्टिंग को छोड़कर बाकी सभी जिला स्तरीय अधीकांश पदो पर अधिकारियों की पोस्टिंग सरकारी नीती अनुसार उनकी डिजायर पर ही होता आ रही है।                 सीकर के जिला कल...

उ.प्र सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति जी के जन्मदिन के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय, लखनऊ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

  लखनऊ। राजधानी स्थित होमगार्ड मुख्यालय में उ०प्र सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग  धर्मवीर प्रजापति जी के जन्मदिन के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय प्रांगण में होमगार्ड विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया व मा० मंत्री धर्मवीर प्रजापति जी की दीर्घाय आयु की कामना की गई। डी.आई.जी होम गार्ड मुख्यालय श्री रणजीत सिंह ने बताया कि एक वृक्ष दस पुत्रो के समान है, आज के समय मे पर्यवरण के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना होगा, जिससे कि पर्यावरण संकट से समय रहते निपटा जा सके। कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री  धर्मवीर प्रजापति जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अंकित राठौर, SO टू सी.जी विजय कुमार मिश्र, एस.एस.ओ आरके आजाद, J.S.O अवनीश कुमार सिंह, प्रभारी कंट्रोल रूम पी.वी सिंह चौहान, B.O अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी स्टोर कृपाल सिंह, नंद किशोर पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।