आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2021- 2022 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा जिले में अग्रणी स्थान बनाया
आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2021- 2022 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा जिले में अग्रणी स्थान बनाया। आई.एस.सी. की परीक्षा में आर्यन शुक्ला एवं निवेदित वर्मा दो छात्रों ने 99.5 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया एवं राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। अनुष्का माथुर ने 98.75% अंक लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान बनाया । विद्यालय में 33 बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में प्रथम आए आर्यन शुक्ला भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनना चाहते हैं। उनके पिता आदेश कुमार गुप्ता एक अध्यापक एवं माता शीला शुक्ला गृहिणी हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देना चाहते हैं।
प्रथम स्थान पर ही दूसरे आए निवेदित वर्मा भविष्य में एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनके पिता अमरनाथ वर्मा कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं एवं माता संगीता बंसवार गृहिणी हैं। विद्यालय के छात्र हर्ष तिवारी 98.75, नवोदित वर्मा 98.5, साक्षी यादव 98.25, रूपाली तलवार 97.5, प्रियांशु प्रजापति 97.25, यशदर्शन शुक्ला 97.25 एवं मनस्वी गुप्ता 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ एस पी सिंह ने फोन के माध्यम से सभी छात्रों को उत्तम परीक्षाफल के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों सीनियर इंचार्ज अखिलेश सक्सेना सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ