शेखावाटी के मुस्लिम बेटे-बेटीयों के उत्कृष्ट परिणाम से समुदाय मे खुशी की लहर।


   उत्कृष्ट परिणाम देने वालो को देखकर समुदाय मे शेक्षणिक माहोल बनता है।

             ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

             राजस्थान के सीकर-चूरु व झूंझुनू जिलो को मिलाकर कहलाने वाले शेखावाटी जनपद मे मुस्लिम बेटियों ने पीछले कुछ सालो से सिविल -फौज व न्यायिक सेवा सहित मेडिकल-इंजीनियरिंग क्षेत्र के अतिरिक्त अनेक क्षेत्रो मे कामयाबी का परचम लहरा कर भाईयों के सामने कड़ी चुनौती खड़ी करते हुये अपने वालदेन व समुदाय का कलेजा ठंडा कर रही है।
               हालांकि हाल ही मे इसी शिक्षा सत्र के आये शेक्षणिक परिणामो मे अनेक बेटियों ने अच्छे अंक लाकर उत्कृष्ट परिणाम दिये है। जिनमे से बानगी के तौर पर कुछेक बेटियों का जीक्र करते है। झूंझुनू जिले के साधारण परिवार की सोहा अली ने राजस्थान बोर्ड आफ एजुकेशन की सीनियर कक्षा मे शतप्रतिशत अंक यानि पांचसौ मे से पांचसौ अंक पाकर किर्तिमान स्थापित किया है। इसी झूंझुनू जिले की इसमा खान ने एमए राजनीतिक विज्ञान मे राजस्थान विश्वविद्यालय को टोप करके गोल्ड मेडल पाया है। सीबीएसई के आये परिणाम मे सीकर की जैनब मलवान ने सीनियर विज्ञान मे 98.60 प्रतिशत अंक पाये है। वही सीबीएसई के सीनियर आर्ट मे चूरु की आशिमा खान ने 97 प्रतिशत अंक पाये है। झूंझुनू की सिमरन ने सीनियर विज्ञान मे 96 प्रतिशत अंक पाये। झूंझुनू की ही आलिया सैयद ने सीनियर आर्ट मे 91.4 प्रतिशत अंक पाये है। इसके अतिरिक्त सीकर जिले की फरजाना खान चार्टेड एकाऊंटेंट CA बनी है।
        बेटियों के मुकाबले चाहे कम तादाद मे सही लेकिन बेटियों की तरह शेखावाटी जनपद के बेटो ने भी अच्छे परिणाम दिये है। झुंझुनूं जिले के शाहिद खान ने JEE मे 99.97 परसंटाईल पाये है। वही शाकीर अब्बासी ने भी JEE.मे 97.41 परसंटाईल पाये है। इसके अतिरिक्त पीटीईटी परीक्षा मे पूरे राजस्थान को सीकर के अकबर खान ने टोप करके कामयाबी का परचम लहराया है।
             कुल मिलाकर यह है कि उपरोक्त नामो का जीक्र मात्र  के तौर पर किया गया है। जबकि ऐसे अनेक बेटे बेटीयाँ है जिन्होंने बहुत अच्छे अंक से सीबीएसई व स्टेट एजुकेशन बोर्ड मे सफलता का परचम लहराया है।








 

टिप्पणियाँ