आर रहमान एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ट्रक ड्राइवरों हेतु निशुल्क आंखों की जांच का कैंप शुरू निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल।



लखनऊ।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राईवर हेतु आंखो की जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजक संस्था अर रहमान ऐजुकेशनल सोसायटी लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद लखनऊ के रामेश्वर यादव ढाबा खुर्दी बाजार एन एच 56 सुल्तानपुर
 रोड लखनऊ पर आज रविवारपृथम दिन पंकज मिश्रा याता यात   कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ के द्वारा  शुभारम्भ किया गया डा अहमर सिद्दीकी ने ड्राइवर , डोरी लाल , राजेश कुमार सिंह, ज्ञान सिंह अजय कुमार, शैलेन्द्र, आदि लोगों की आंख की जांच कर उनको चश्मा वितरण किया गया आज 80 ट्रक ड्राइवरों की जांच कर उन्हें 75 ट्रक ड्राइवरों को चश्मा वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में  अनवर गाजी, कुलदीप,रफीक, संदीप, मारूफ खान,आसू मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सात दिवस तक रामेश्वर यादव ढाबा खुर्दी बाजार एन एच 56 सुल्तानपुर रोड लखनऊ पर संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा 525 ट्रक ड्राईवर की स्थिति पर उनको चश्मा वितरण किया जायेगा
 सरकार की मंशा य उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष अनवर अब्बास  जैदी द्वारा ट्रक ड्राइवरों व आए हुए सभी अतिथि का धन्यवाद प्रकट किया गया सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजनाओं का सही लाभ मिल सके संस्था इसका प्रयास कर रही है।

टिप्पणियाँ