सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नेछवा दौरा भी सीकर कांग्रेस नेताओं को एकजुट नही कर पाया।

   दिग्गज व प्रभाशाली कांग्रेस नेता चोधरी नारायण सिंह को कार्यक्रम मे आमंत्रित नही करने व विधायक परशराम मोरदिया व विधायक दीपेन्द्र शेखावत की गैर मोजूदगी आम लोगो के मध्य काफी चर्चा मे रही।           ।अशफाक कायमखानी। सीकर।           पूर्व विधायक व सामाजिक सेवा मे जीवनभर अग्रणी भूमिका निभाकर जाने वाले मरहूम सांवरमल मोर की मूर्ति व स्कूल भवन का अनावरण करने नेछवा गावं आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम के बावजूद जिले के कांग्रेस नेताओं की एकजुटता कोसो दूर नजर आई।           कार्यक्रम मे सात दफा विधायक रहे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जिले के शीर्ष व प्रभावी बुजुर्ग कांग्रेस नेता चोधरी नारायण सिंह को कार्यक्रम मे आमंत्रित तक नही किया गया बताते है। वर्तमान विधानसभा मे सबसे पुराने विधायक व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रहे धोद विधायक परशराम मोरदिया ने कार्यक्रम से पूरी तरह दूरी बनाये रखी। वही विधानसभा अध्यक्ष रहे श्रीमाधोपुर विधायक दीपेन्द्र ...

राजस्थान मे जारी तबादला उधोग को लेकर मंत्रियों के खिलाफ विधायक मुखर होने लगे।

     ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             तबादलो को लेकर विवादों मे घिरें राजस्थान के चिकित्सा मंत्री मीणा के खिलाफ जयपुर के किशनपोल विधानसभा के विधायक आमीन कागजी ने उनके क्षेत्र के चिकित्सकों का दूरदराज तबादला करने से नाराज होकर चिकित्सा मंत्री परशादी लाल मीणा के निवास के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ पड़ाव डालकर नारेबाजी करने के पश्चात मंत्री बाहर आकर बातचीत की।           शांत स्वभाव के माने जाने वाले किशनपोल से कांग्रेस विधायक आमीन कागजी के क्षेत्र के चार चिकित्सकों का उन्हीं की सरकार के चिकित्सा मंत्री परशादी लाल मीणा ने दूरस्थ जिलो मे तबादला करने पर वो खासे नाराज होकर जब मंत्री आवास के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पड़ाव डालकर बैठ गये तो सब हक्केबक्के रह गये। मंत्री परशादी लाल मीणा ने बाहर आकर विधायक को मनाने की कोशिश की। लेकिन विधायक निरस्ती के आदेश देने पर अड़ गये। कुछ समय पश्चात मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं के सामने ही खुले मे आदेश निरस्त करने का आश्वासन देने पर मामला शा...

राजधानी कॉलेज दिल्ली (विश्वविद्यालय) BA प्रोग्राम (राजनीतिक विज्ञान, हिंदी) के प्रथम वर्ष के छात्र साहिल पाल को मिली NCC 6 दिल्ली बटालियन में सार्जेंट की उपाधि।

  नई दिल्ली - राजधानी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र साहिल पाल को NCC (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) 6 दिल्ली बटालियन में सार्जेंट की उपाधि प्राप्त हुई। साहिल ने बताया की उन्होंने 12 बी कक्षा केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से पास की है और उन्होंने अपना यह लक्ष्य बनाया था कि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते ही वे NCC में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद आज एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, (ANO) लेफ्टिनेंट हरीश कुमार व सीनियर अंडर ऑफिसर, (SUO) श्री लक्ष्मण कुमार यादव ने श्री साहिल पाल को सार्जेंट की उपाधि से नवाजा गया। सार्जेंट की उपाधि प्राप्त होने पर श्री साहिल ने बताया की राजधानी कॉलेज, (दिल्ली विश्वविद्यालय) के समस्त गुरु जन, अपने माता-पिता एव अपने वरिष्ठ सहयोगियों के मार्गदर्शन से उन्होंने सार्जेंट की उपाधि प्राप्त हुई है और इसका श्रेय वे उन्हीं को देते है।  

राहुल गांधी से ED की पूछताछ : NSUI ने जेल में ED को कैद कर किया राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन, मंगलवार को होगा हर काॅलेज में विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व  सांसद राहुल गांधी  को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर आज कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने पैदल ED कार्यालय तक पहुंचकर विरोध किया वहीं पार्टी का छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने देशव्यापी हो रहे कांग्रेस के आंदोलन में रचनात्मक तरीके से विरोध किया। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जहां पार्टी नेतृत्व के साथ पदयात्रा में शामिल हुए वहीं राजधानी लखनऊ में NSUI के राष्ट्रीय सचिव व यूपी सेंट्रल प्रभारी शौर्यवीर सिंह के आवाहन पर व NSUI के राष्ट्रीय संयोजक  आदित्य चौधरी के आदेश अनुसार  बीबीडी व शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्षों ने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 8 साल में जब जब कांग्रेस नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी सरकार की हकीकत उजागर की है तब तब सरकार ने हमारे नेतृत्व को डराने की मंशा से इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया है, हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हुए आतंकवादी हमलों पर फिल्मी प्रचार में व्यस्त मोदी जी पर सवाल ...

विश्व पर्यावरण दिवस पर NSUI के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया व छात्रों को वृक्षारोपण करने की अपील की।

लखनऊ। NSUI के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने लखनऊ स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्रों को प्रकृति के प्रति अपने दायित्वो का निर्वाह करने हेतु जागरूक करते हुए वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी, अभिषेक राजवंशी, शिवम राजवंशी, सुजल, अमन, हर्ष, नितेश राजवंशी, विनय यादव, राज पांडेय, शुभम वर्मा, श्लोक गुप्ता, विकास सिंह, अविरल गुप्ता वाह तमाम एनएसयूआई के छात्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  

आल इंडिया मजलिस इत्तहादुल मूसलिमिन (एआईएमआईएम) राज्य स्तरीय कोर कमेटी की पहली मीटिंग मे संगठन को मजबूत व जिले प्रभार का निर्णय लिया गया।

      एडवोकेट जावेद खान शेखावाटी व बीकाणा के प्रभारी बनाये गये।            ।अशफाक कायमखानी।    जयपुर।              हाल ही मे एआईएमआईएम मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी के जयपुर आकर छ सदस्यीय प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी के गठन की घोषणा के बाद आज कोर कमेटी की पहली मीटिंग संयोजक जमील खान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन को मजबूती व जिलेवार प्रभारी नियुक्त किये गये।                  मीटिंग में कोर कमेटी संयोजक जमील खान ने राज्य में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की रूपरेखा के साथ साथ पार्टी की मज़बूती, अनुशासन, पार्टी हित के कार्यों, संगठन की मज़बूती, सदस्या अभियान आदि बातों पर ज़ोर देकर निर्णय लिये गये।सभी कोर कमेटी सदस्यों की मोजूदगी मे एक एक्शन प्लान तेयार किया गया जिस में सभी बातों को मद्देनज़र रखते हुए समस्त सदस्यों को ज़िले वार जिम्मेदारिया देकर प्रभारी बनाया गया।जो जुलाई...

सीकर के होनहार डा. मिराज मनियार ने नीट पीजी मे 377 वी रैंक के साथ इतिहास रचा।

          ।अशफाक कायमखानी। सीकर।            शुरुआत से पढाई मे होशियार व चूड़ी बनाकर घर चलाने वाले वालदैन का मिराज मनियार नामक लड़के ने नीट पीजी के आज आये रजल्ट मे आल इण्डिया स्तर पर 377 वी रैंक पाकर सीकर का गौरव बढाया है।               सीकर के फतेहपुर रोड़ स्थित दीन मोहम्मद रोड़ निवासी लाख की चूड़ियां बनाकर घर चलाने वाले इस्लामुद्दीन मनियार के बेटे मिराज मनियार के हाल ही मे इसी वर्ष बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री पाने के साथ ही पीजी करने के लिये नीट पीजी दिया। जिसके आज आये रजल्ट मे उसे 377 वी रैंक मिली है।             पूत के पैर पालने मे नजर आने की कहावत की तरह मिराज मनियार हमेशा से अपनी कक्षा व स्कूल का टोपर रहा है। आज आये नीट पीजी रजल्ट मे भी मिराज ने अपनी मेडिकल कालेज को टोप करते हुये राष्ट्रीय स्तर पर 377 वी रैंक पाई है। मिराज की माता व पिताजी आज भी दीन मो...

एआईएमआईएम के प्रदेश स्तरीय संगठन गठन के तूरंत बाद कनवीनर के भाई को राज्य सरकार ने हड़बड़ाहट मे जयपुर से बांसवाड़ा तबादला किया।

               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             एआईएमआईएम के मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आज जयपुर आकर छ सदस्यीय कोर कमेटी की घोषणा करने के बाद कांग्रेस सरकार ने हड़बड़ाहट मे कोर कमेटी के कनवीनर बने जमील खान के भाई व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अकील अहमद का तूरंत फूरत मे जयपुर से बांसवाड़ा तबादला करके बर्फ मे लगाने की कोशिश की है।        राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अकील अहमद के भाई जमील खान आज एआईएमआईएम के स्टेट कनवीनर बने ओर उसके कुछ देर बाद सरकार ने उनको बर्फ मे लगाने को आम आदमी सरकार की बोखलाहट व बदले की कार्यवाही मानकर चल रहा है।