राजधानी कॉलेज दिल्ली (विश्वविद्यालय) BA प्रोग्राम (राजनीतिक विज्ञान, हिंदी) के प्रथम वर्ष के छात्र साहिल पाल को मिली NCC 6 दिल्ली बटालियन में सार्जेंट की उपाधि।

 




नई दिल्ली - राजधानी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र साहिल पाल को NCC (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) 6 दिल्ली बटालियन में सार्जेंट की उपाधि प्राप्त हुई। साहिल ने बताया की उन्होंने 12 बी कक्षा केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से पास की है और उन्होंने अपना यह लक्ष्य बनाया था कि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते ही वे NCC में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद आज एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, (ANO) लेफ्टिनेंट हरीश कुमार व सीनियर अंडर ऑफिसर, (SUO) श्री लक्ष्मण कुमार यादव ने श्री साहिल पाल को सार्जेंट की उपाधि से नवाजा गया। सार्जेंट की उपाधि प्राप्त होने पर श्री साहिल ने बताया की राजधानी कॉलेज, (दिल्ली विश्वविद्यालय) के समस्त गुरु जन, अपने माता-पिता एव अपने वरिष्ठ सहयोगियों के मार्गदर्शन से उन्होंने सार्जेंट की उपाधि प्राप्त हुई है और इसका श्रेय वे उन्हीं को देते है।


 

टिप्पणियाँ