आल इंडिया मजलिस इत्तहादुल मूसलिमिन (एआईएमआईएम) राज्य स्तरीय कोर कमेटी की पहली मीटिंग मे संगठन को मजबूत व जिले प्रभार का निर्णय लिया गया।

 



    एडवोकेट जावेद खान शेखावाटी व बीकाणा के प्रभारी बनाये गये।

           ।अशफाक कायमखानी।
   जयपुर।

             हाल ही मे एआईएमआईएम मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी के जयपुर आकर छ सदस्यीय प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी के गठन की घोषणा के बाद आज कोर कमेटी की पहली मीटिंग संयोजक जमील खान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन को मजबूती व जिलेवार प्रभारी नियुक्त किये गये।
                 मीटिंग में कोर कमेटी संयोजक जमील खान ने राज्य में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की रूपरेखा के साथ साथ पार्टी की मज़बूती, अनुशासन, पार्टी हित के कार्यों, संगठन की मज़बूती, सदस्या अभियान आदि बातों पर ज़ोर देकर निर्णय लिये गये।सभी कोर कमेटी सदस्यों की मोजूदगी मे एक एक्शन प्लान तेयार किया गया जिस में सभी बातों को मद्देनज़र रखते हुए समस्त सदस्यों को ज़िले वार जिम्मेदारिया देकर प्रभारी बनाया गया।जो जुलाई तक एक रिपोर्ट तैयार करेगे
            मीटिंग मे लिये गये निर्णय अनुसार एडवोकेट मुजाहिद अली नकवी को जयपुर ,अजमेर, जोधपुर , बाडमेर, जैसलमेर इमरान खान को अलवर, भरतपुर, करोली, सवाईमाधोपुर श्रीमती निदा हाशमी को राजस्थान महिला विंग का प्रभारी बनाया गया। काशिफ़ ज़ुबेरी को टोंक, कोटा, झालावाड़, बारां,भीलवाड़ा, एडवोकेट जावेद खान को सीकर, चूरू, झूंझुनू, नागौर, हनुमानगढ़ व बीकानेर का प्रभारी बनाया गया है। ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने ओर सदस्यता अभियान को मज़बूती देगे। सभी सदस्य अपने प्रभार  वाले जिलो का दौरा करेगे।
      दो दिन पहले एआईएमआईएम के संयोजक बनाये गये जमील खान के भाई राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अकील अहमद का जयपुर से छ सो किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा तबादला करने की गूंज कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तक भी पहुंची बताते है। जिन्होंने सरकार इस कदम पर नराजगी जाहिर की बताते।

टिप्पणियाँ