सीकर के होनहार डा. मिराज मनियार ने नीट पीजी मे 377 वी रैंक के साथ इतिहास रचा।

 



        ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

           शुरुआत से पढाई मे होशियार व चूड़ी बनाकर घर चलाने वाले वालदैन का मिराज मनियार नामक लड़के ने नीट पीजी के आज आये रजल्ट मे आल इण्डिया स्तर पर 377 वी रैंक पाकर सीकर का गौरव बढाया है।
              सीकर के फतेहपुर रोड़ स्थित दीन मोहम्मद रोड़ निवासी लाख की चूड़ियां बनाकर घर चलाने वाले इस्लामुद्दीन मनियार के बेटे मिराज मनियार के हाल ही मे इसी वर्ष बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री पाने के साथ ही पीजी करने के लिये नीट पीजी दिया। जिसके आज आये रजल्ट मे उसे 377 वी रैंक मिली है।
            पूत के पैर पालने मे नजर आने की कहावत की तरह मिराज मनियार हमेशा से अपनी कक्षा व स्कूल का टोपर रहा है। आज आये नीट पीजी रजल्ट मे भी मिराज ने अपनी मेडिकल कालेज को टोप करते हुये राष्ट्रीय स्तर पर 377 वी रैंक पाई है। मिराज की माता व पिताजी आज भी दीन मोहम्मद रोड़ स्थित अपने निवास के बाहर बनी दुकान पर लाख के चूड़े बनाकर बेचते है। हमेशा तरह मिराज भी अपनी पहली फूरसत मे चूड़ी बनाने मे अपने वालदेन की मदद करते रहते है। मिराज को उसके ननीहाल पक्ष से मामाजी इदरीस चोहान व सिकंदर चोहान की खास गाईडेंस मिलती रही है। एमबीबीएस की डिग्री के तूरंत बाद पीजी मे सलेक्शन होकर मनचाही स्टीम से पीजी करने वाले बच्चे बहुत कम पाये जाते है।


 

टिप्पणियाँ