राजस्थान मे जारी तबादला उधोग को लेकर मंत्रियों के खिलाफ विधायक मुखर होने लगे।


     ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

            तबादलो को लेकर विवादों मे घिरें राजस्थान के चिकित्सा मंत्री मीणा के खिलाफ जयपुर के किशनपोल विधानसभा के विधायक आमीन कागजी ने उनके क्षेत्र के चिकित्सकों का दूरदराज तबादला करने से नाराज होकर चिकित्सा मंत्री परशादी लाल मीणा के निवास के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ पड़ाव डालकर नारेबाजी करने के पश्चात मंत्री बाहर आकर बातचीत की।
          शांत स्वभाव के माने जाने वाले किशनपोल से कांग्रेस विधायक आमीन कागजी के क्षेत्र के चार चिकित्सकों का उन्हीं की सरकार के चिकित्सा मंत्री परशादी लाल मीणा ने दूरस्थ जिलो मे तबादला करने पर वो खासे नाराज होकर जब मंत्री आवास के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पड़ाव डालकर बैठ गये तो सब हक्केबक्के रह गये। मंत्री परशादी लाल मीणा ने बाहर आकर विधायक को मनाने की कोशिश की। लेकिन विधायक निरस्ती के आदेश देने पर अड़ गये। कुछ समय पश्चात मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं के सामने ही खुले मे आदेश निरस्त करने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुवा।


 

टिप्पणियाँ