लखनऊ , भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलनों के अनवरत क्रम में पार्टी कल 16 जुलाई को 47 विधानसभाओं में डिजिटल प्लेटफार्म पर सम्मेलन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर के कस्ता विधानसभा सम्मेलन में मोदी सरकार व योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों व ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर संवाद करेगें। वहीं उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य मुजफ्फरनगर के बुढाना व डा. दिनेश शर्मा कानपुर के विठूर विधानसभा के सम्मेलन को सम्बोधित करेगंे। जबकि प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल फिरोजाबाद के टून्डला विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती के सूत्र कार्यकर्ताओं को सौंपेगें। पार्टी विधानसभा सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के अद्म्य राजनैतिक साहस से लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों तथा गांव गरीब की खुशहाली की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर डिजिटल माध्यम से संवाद कर रही है। संवाद के तहत जहां कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं क...